• English
  • Login / Register

मारुति फ्रॉन्क्स भारत में हुई लॉन्च, कीमत 7.47 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: अप्रैल 24, 2023 01:59 pm । सोनूमारुति फ्रॉन्क्स

  • 301 Views
  • Write a कमेंट

मारुति फ्रॉन्क्स नैचुरली एस्पिरटेड और टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है

Maruti Fronx

  • फ्रॉन्क्स की कीमत 7.47 लाख रुपये से 13.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।
  • यह सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा प्लस, जेटा और अल्फा वेरिएंट्स में उपलब्ध है।
  • इसमें 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, हेड्स-अप डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर और पडल शिफ्टर्स जैसे फीचर दिए गए हैं। 
  • सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, ईएसपी और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। 
  • इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

मारुति ने बलेनो बेस्ड फ्रॉन्क्स एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस कार की कीमत 7.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू कर होती है। इसे पांच वेरिएंट्स - सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा प्लस, जेटा और अल्फा में पेश किया गया है। यहां देखिए इसकी वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्टः

कीमत

वेरिएंट

1.2-लीटर पेट्रोल-एमटी

1.2-लीटर पेट्रोल-एएमटी

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल-एमटी

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल-एटी

सिग्मा

7.47 लाख रुपये

-

-

-

डेल्टा

8.33 लाख रुपये

8.88 लाख रुपये

-

-

डेल्टा+

8.73 लाख रुपये

9.28 लाख रुपये

9.73 लाख रुपये

-

जेटा

-

-

10.56 लाख रुपये

12.06 लाख रुपये

अल्फा

-

-

11.48 लाख रुपये

12.98 लाख रुपये

अल्फा ड्यूल-टोन

-

-

11.64 लाख रुपये

13.14 लाख रुपये

सिग्मा वेरिएंट में केवल 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। डेल्टा प्लस वेरिएंट में दोनों इंजन दिए गए हैं, लेकिन इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं दिया गया है। टर्बो ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की कीमत मैनुअल वेरिएंट्स से 1.5 लाख रुपये ज्यादा है। वहीं एएमटी वेरिएंट्स की प्राइस मैनुअल मॉडल से 55,000 रुपये तक ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: मारुति फ्रॉन्क्स Vs मारुति बलेनो Vs टोयोटा ग्लैंजा Vs हुंडई आई20 Vs सिट्रोएन सी3 Vs टाटा अल्ट्रोज: माइलेज कंपेरिजन

साइज

Maruti Fronx

लंबाई

3995 मिलीमीटर

चौड़ाई

1765 मिलीमीटर

ऊंचाई

1550 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2520 मिलीमीटर

ग्राउंड क्लीयरेंस

190 मिलीमीटर

फ्रॉन्क्स एक सब-4 मीटर कार है जिसे मारुति बलेनो पर तैयार किया गया है। बलेनो से तुलना करें तो इसमें बड़े और चंकी बंपर, रूफ रेल्स और बॉडी क्लेडिंग दी गई है। 

Maruti Fronx

फीचर्स

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स में कई प्रीमियम फीचर दिए गए हैं जिनमें कुछ निम्न हैंः

  • ऑटोमेटिक एलईडी हेडलैंप्स
  • वायरलेस चार्जर
  • पडल शिफ्टर्स (केवल एटी में)
  • इंजन पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप बटन
  • रियर एसी वेंट्स
  • 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट 
  • वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले
  • क्रूज कंट्रोल
  • हेड-अप डिस्प्ले

यह भी पढ़ें: मारुति फ्रॉन्क्स फर्स्ट ड्राइव : पांच बातें जो हमनें इस क्रॉसओवर कार के बारे में जानीं

सेफ्टी

फ्रॉन्क्स में सुरक्षा के लिए निम्न फीचर दिए गए हैंः

इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (स्टैंडर्ड)

हिल होल्ड असिस्ट (स्टैंडर्ड)

सभी पैसेंजर के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट (स्टैंडर्ड)

आईएसओफिक्स एंकर (स्टैंडर्ड)

छह एयरबैग तक

360 डिग्री कैमरा

ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

इंजन

Maruti Fronx

मारुति ने फ्रॉन्क्स कार में बलेनो वाला 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और बंद हो चुकी बलेनो आरएस वाला बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है। दोनों इंजन के साथ इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। यहां देखिए इसके स्पेसिफिकेशनः

इंजन

1.2-लीटर पेट्रोल

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर/टॉर्क

90पीएस / 113एनएम

100पीएस / 148एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी / 5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी

माइलेज

21.79 किलोमीटर प्रति लीटर / 22.89 किलोमीटर प्रति लीटर

21.5 किलोमीटर प्रति लीटर / 20.1 किलोमीटर प्रति लीटर

कंपेरिजन

मारुति फ्रॉन्क्स का मुकाबला कई सेगमेंट की कारों से रहेगा। यह सबकॉम्पैक्ट एसयूवी हुंडई वेन्यू और टाटा नेक्सन के साथ ही प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट की हुंडई आई20 और टाटा अल्ट्रोज को टक्कर देगी। इस प्राइस रेंज में आने वाली बलेनो और ब्रेजा को भी इससे टक्कर मिलेगी।

यह भी देखंः मारुति फ्रॉन्क्स ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति फ्रॉन्क्स पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
L
leela ramanan
Apr 25, 2023, 4:40:01 AM

Excellent Features New Maruthi FRONEX SUV

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience