पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के कार बाजार में खास, पढ़िए टॉप न्यूज
प्रकाशित: अप्रैल 08, 2024 04:04 pm । सोनू । टोयोटा टाइजर
- 156 Views
- Write a कमेंट
नए लॉन्च और अपडेट के अलावा कुछ अपकमिंग कारों को टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया
अप्रैल के पहले सप्ताह में टोयोटा ने मारुति कार का नया री-बैज वर्जन भारत में लॉन्च किया, वहीं स्कोडा ने अपनी फ्लैगशिप सेडान को फिर से भारत में उतारा। इसी दौरान किया मोटर्स ने अपनी कारों के नए वेरिएंट पेश किए, जबकि महिंद्रा ने फेसलिफ्ट सबकॉम्पैक्ट एसयूवी का ऑफिशियल टीजर जारी किया। पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के कार बाजार में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूजः
टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर लॉन्च
पिछले सप्ताह मारुति फ्रॉन्क्स का क्रॉस-बैज वर्जन टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर भारत में लॉन्च हुई। टोयोटा टाइज़र के डिजाइन में कुछ अपडेट किए गए हैं और राइडिंग के लिए इसमें नए अलॉय व्हील लगे हैं, लेकिन इसका इंटीरियर और फीचर मारुति फ्रॉन्क्स जैसे है। हमनें टोयोटा टाइजर और मारुति फ्रॉन्क्स का प्राइस कंपेरिजन भी किया है।
महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट का टीजर जारी
महिंद्रा जल्द ही एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट को लॉन्च करेगी और कंपनी ने इसका ऑफिशियल टीजर भी जारी कर दिया है। नई एक्सयूवी300 को एक्सयूवी 3एक्सओ नाम से पेश किया जाएगा। टीजर में इसकी कनेक्टेड एलईडी टेललाइट और नई हेडलाइट की झलक दिखी।
स्कोडा सुपर्ब फिर हुई भारत में लॉन्च
स्कोडा सुपर्ब को भारत में अप्रैल 2023 में बंद कर दिया गया था और एक साल बाद यह सेडान कार फिर से भारत में लॉन्च हुई है। स्कोडा ने उसी सुपर्ब को फिर से लॉन्च किया है और भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। हालांकि इस बार स्कोडा सुपर्ब की केवल कुछ ही यूनिट बेची जाएंगी।
सिट्रोएन सी3 और सी3 एयरक्रॉस की प्राइस में हुई कटौती
सिट्रोएन को भारत में तीन साल पूरे हो गए हैं और इस मौके पर कंपनी ने सी3 हैचबैक और सी3 एयरक्रॉस एसयूवी की प्राइस में कटौती की है, इसी के साथ कंपनी ने सी3 और ईसी3 का लिमिटेड ब्लू एडिशन भी पेश किया है।
किया कार वेरिएंट अपडेट
पिछले सप्ताह किया मोटर्स ने किया सोनेट, किया सेल्टोस, और किया कैरेंस के नए वेरिएंट लॉन्च किए। इसी के साथ कंपनी ने सेल्टोस और सोनेट की प्राइस में भी इजाफा किया।
होंडा कार की प्राइस में इजाफा
पिछले सप्ताह होंडा ने भी अपनी कार की कीमत में इजाफा किया। कंपनी ने अपनी सभी कारः सिटी, सिटी हाइब्रिड, एलिवेट और अमेज की कीमत में बढ़ोतरी की। इसके अलावा होंडा ने अपनी कारों की सेफ्टी को भी इंप्रूव किया है।
टेस्टिंग
पिछले सप्ताह दो एसयूवी टेस्टिंग के दौरान नजर आई, जिनमें एक स्कोडा और दूसरी हुंडई कार थी। स्कोडा की अपकमिंग सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को पहली बार भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जबकि हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट साउथ कोरिया में टेस्टिंग के दौरान नजर आई।
लेक्सस एनएक्स 350एच ओवरट्रेल वेरिएंट लॉन्च
लेक्सस एनएक्स350एच लग्जरी कॉम्पैक्ट एसयूवी का नया ऑफ रोड फोकस वेरिएंट ‘ओवरट्रेल’ लॉन्च किया गया है। इस नए वेरिएंट में स्पेशल मून डेजर्ट एक्सटीरियर शेड, ब्लैक डिजाइन एलिमेंट्स, और एक्टिव वेरिएबल सस्पेंशन दिए गए हैं।