• English
  • Login / Register

टोयोटा टाइजर vs मारुति फ्रॉन्क्सः प्राइस कंपेरिजन

प्रकाशित: अप्रैल 03, 2024 06:20 pm । सोनूटोयोटा टाइजर

  • 499 Views
  • Write a कमेंट

टोयोटा टाइजर के मिड वेरिएंट की कीमत 25,000 रुपये ज्यादा है जबकि टॉप टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट्स की प्राइस मारुति फ्रॉन्क्स के बराबर रखी गई है

Toyota Taisor and Maruti Fronx

टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर भारत में लॉन्च हो गई है, यह देश में टोयोटा की लेटेस्ट सब-4 मीटर कार है। टाइजर मारुति फ्रॉन्क्स का रीबैज वर्जन है, जो मारुति और टोयोटा पार्टनरशिप का छठवां प्रोडक्ट है। अर्बन क्रूजर टाइजर के एक्सटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं, जबकि इंटीरियर और पावरट्रेन के मामले में यह फ्रॉन्क्स जैसी ही है। यहां हमनें प्राइस के मोर्चे पर इन दोनों सबकॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी का कंपेरिजन किया है जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगेः

पेट्रोल मैनुअल

टोयोटा टाइजर

मारुति फ्रॉन्क्स

ई - 7.74 लाख रुपये

सिग्मा - 7.52 लाख रुपये

एस - 8.60 लाख रुपये

डेल्टा - 8.38 लाख रुपये

एस प्लस - 9 लाख रुपये

डेल्टा प्लस - 8.78 लाख रुपये

 

डेल्टा प्लस टर्बो - 9.73 लाख रुपये

जी टर्बो - 10.56 लाख रुपये

जेटा टर्बो - 10.56 लाख रुपये

वी टर्बो - 11.48 लाख रुपये

अल्फा टर्बो - 11.48 लाख रुपये

Toyota Urban Cruiser Taisor side

  • टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर और मारुति फ्रॉन्क्स दोनों में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलती है, दोनों के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है।

  • टाइजर के सभी 1.2-लीटर पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत मारुति फ्रॉन्क्स के इसी इंजन वाले मॉडल से 22,000 रुपये ज्यादा है।

  • टाइजर में टर्बो-पेट्रोल ऑप्शन टॉप दो वेरिएंट्स जी और वी में दिया गया है, जबकि फ्रॉन्क्स में यह इंजन मिड वेरिएंट डेल्टा प्लस से मिलता है। इससे फ्रॉन्क्स टर्बो-मैनुअल की शुरुआती प्राइस 83,000 रुपये तक कम है।

  • टाइजर के टॉप दो वेरिएंट्स की प्राइस फ्रॉन्क्स के बराबर है, टोयोटा क्रॉसओवर एसयूवी के टॉप मॉडल वी में ड्यूल-टोन कलर के लिए 16,000 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

यह भी पढ़ें: स्कोडा सुपर्ब फिर से भारत में हुई लॉन्च, कीमत 54 लाख रुपये

पेट्रोल सीएनजी

टोयोटा टाइजर

मारुति फ्रॉन्क्स

ई - 8.72 लाख रुपये

सिग्मा - 8.47 लाख रुपये

 

डेल्टा - 9.33 लाख रुपये

  • टाइजर और फ्रॉन्क्स सीएनजी दोनों में 1.2-लीटर पेट्रोल-सीएनजी पावरट्रेन (77.5 पीएस / 98.5 एनएम) दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

Maruti Fronx Front

  • टोयोटा ने टाइजर के केवल बेस मॉडल ई में सीएनजी का विकल्प दिया है, जबकि फ्रॉन्क्स के मिड वेरिएंट डेल्टा में भी सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन मिलता है।

  • फ्रॉन्क्स सीएनजी की शुरुआती प्राइस टाइजर सीएनजी से 25,000 रुपये कम है।

  • अगर आप सीएनजी पावर्ड सब-4 मीटर क्रॉसओवर एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो फिर आपको फ्रॉन्क्स डेल्टा सीएनजी लेनी चाहिए जिसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम जैसे फीचर मिलते हैं। हालांकि फ्रॉन्क्स डेल्टा सीएनजी की प्राइस टाइजर ई सीएनजी से 61,000 रुपये ज्यादा है।

पेट्रोल ऑटोमेटिक

टोयोटा टाइजर

मारुति फ्रॉन्क्स

एस एएमटी - 9.13 लाख रुपये

डेल्टा एएमटी - 8.88 लाख रुपये

एस प्लस एएमटी - 9.53 लाख रुपये

डेल्टा प्लस एएमटी - 9.28 लाख रुपये

जी टर्बो एटी - 11.96 लाख रुपये

जेटा टर्बो एटी - 11.96 लाख रुपये

वी टर्बो एटी - 12.88 लाख रुपये

अल्फा टर्बो एटी - 12.88 लाख रुपये

  • मारुति फ्रॉन्क्स की तरह टाइजर के 1.2-लीटर वेरिएंट्स में 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है, वहीं 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

  • टोयोटा टाइजर के 1.2-लीटर एएमटी वेरिएंट की कीमत फ्रॉन्क्स से 25,000 रुपये ज्यादा है। वहीं टाइजर के टॉप दो टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट की प्राइस फ्रॉन्क्स टर्बो ऑटोमेटिक वेरिएंट्स के बराबर है।

यह भी पढ़ें: हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट साउथ कोरिया में टेस्टिंग के दौरान आई नजर, भारत में 2024 के अंत तक हो सकती है लॉन्च

फीचर

Toyota Urban Cruiser Taisor cabin

टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर और मारुति फ्रॉन्क्स में एक जैसे ही फीचर्स दिए गए हैं। इन दोनों कार के टॉप मॉडल्स में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, और हेड्स-अप डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इनमें छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, हिल होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

निष्कर्ष

एक जैसी खूबियां होने बावजूद टाइजर के 1.2-लीटर पेट्रोल वेरिएंट्स के लिए फ्रॉन्क्स से करीब 25,000 रुपये ज्यादा लगते हैं। वहीं फ्रॉन्क्स का टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट ना केवल टोयोटा से ज्यादा सस्ता है, बल्कि इसमें ज्यादा फीचर लोडेड सीएनजी वेरिएंट का विकल्प भी मिलता है।

फ्रॉन्क्स पर 2 साल या 40,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी दी जा रही है, वहीं टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर पर 3 साल या 1 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ 5 साल का कॉम्प्लीमेंटरी रोडसाइड असिस्टेंस भी दिया जा रहा है।

यह भी देखेंः टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर ऑन रोड प्राइस

टोयोटा टाइजर के मिड वेरिएंट की कीमत 25,000 रुपये ज्यादा है जबकि टॉप टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट्स की प्राइस मारुति फ्रॉन्क्स के बराबर रखी गई है

Toyota Taisor and Maruti Fronx

टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर भारत में लॉन्च हो गई है, यह देश में टोयोटा की लेटेस्ट सब-4 मीटर कार है। टाइजर मारुति फ्रॉन्क्स का रीबैज वर्जन है, जो मारुति और टोयोटा पार्टनरशिप का छठवां प्रोडक्ट है। अर्बन क्रूजर टाइजर के एक्सटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं, जबकि इंटीरियर और पावरट्रेन के मामले में यह फ्रॉन्क्स जैसी ही है। यहां हमनें प्राइस के मोर्चे पर इन दोनों सबकॉम्पैक्ट क्रॉसओवर एसयूवी का कंपेरिजन किया है जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगेः

पेट्रोल मैनुअल

टोयोटा टाइजर

मारुति फ्रॉन्क्स

ई - 7.74 लाख रुपये

सिग्मा - 7.52 लाख रुपये

एस - 8.60 लाख रुपये

डेल्टा - 8.38 लाख रुपये

एस प्लस - 9 लाख रुपये

डेल्टा प्लस - 8.78 लाख रुपये

 

डेल्टा प्लस टर्बो - 9.73 लाख रुपये

जी टर्बो - 10.56 लाख रुपये

जेटा टर्बो - 10.56 लाख रुपये

वी टर्बो - 11.48 लाख रुपये

अल्फा टर्बो - 11.48 लाख रुपये

Toyota Urban Cruiser Taisor side

  • टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर और मारुति फ्रॉन्क्स दोनों में 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन की चॉइस मिलती है, दोनों के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है।

  • टाइजर के सभी 1.2-लीटर पेट्रोल वेरिएंट्स की कीमत मारुति फ्रॉन्क्स के इसी इंजन वाले मॉडल से 22,000 रुपये ज्यादा है।

  • टाइजर में टर्बो-पेट्रोल ऑप्शन टॉप दो वेरिएंट्स जी और वी में दिया गया है, जबकि फ्रॉन्क्स में यह इंजन मिड वेरिएंट डेल्टा प्लस से मिलता है। इससे फ्रॉन्क्स टर्बो-मैनुअल की शुरुआती प्राइस 83,000 रुपये तक कम है।

  • टाइजर के टॉप दो वेरिएंट्स की प्राइस फ्रॉन्क्स के बराबर है, टोयोटा क्रॉसओवर एसयूवी के टॉप मॉडल वी में ड्यूल-टोन कलर के लिए 16,000 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

यह भी पढ़ें: स्कोडा सुपर्ब फिर से भारत में हुई लॉन्च, कीमत 54 लाख रुपये

पेट्रोल सीएनजी

टोयोटा टाइजर

मारुति फ्रॉन्क्स

ई - 8.72 लाख रुपये

सिग्मा - 8.47 लाख रुपये

 

डेल्टा - 9.33 लाख रुपये

  • टाइजर और फ्रॉन्क्स सीएनजी दोनों में 1.2-लीटर पेट्रोल-सीएनजी पावरट्रेन (77.5 पीएस / 98.5 एनएम) दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।

Maruti Fronx Front

  • टोयोटा ने टाइजर के केवल बेस मॉडल ई में सीएनजी का विकल्प दिया है, जबकि फ्रॉन्क्स के मिड वेरिएंट डेल्टा में भी सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन मिलता है।

  • फ्रॉन्क्स सीएनजी की शुरुआती प्राइस टाइजर सीएनजी से 25,000 रुपये कम है।

  • अगर आप सीएनजी पावर्ड सब-4 मीटर क्रॉसओवर एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो फिर आपको फ्रॉन्क्स डेल्टा सीएनजी लेनी चाहिए जिसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम जैसे फीचर मिलते हैं। हालांकि फ्रॉन्क्स डेल्टा सीएनजी की प्राइस टाइजर ई सीएनजी से 61,000 रुपये ज्यादा है।

पेट्रोल ऑटोमेटिक

टोयोटा टाइजर

मारुति फ्रॉन्क्स

एस एएमटी - 9.13 लाख रुपये

डेल्टा एएमटी - 8.88 लाख रुपये

एस प्लस एएमटी - 9.53 लाख रुपये

डेल्टा प्लस एएमटी - 9.28 लाख रुपये

जी टर्बो एटी - 11.96 लाख रुपये

जेटा टर्बो एटी - 11.96 लाख रुपये

वी टर्बो एटी - 12.88 लाख रुपये

अल्फा टर्बो एटी - 12.88 लाख रुपये

  • मारुति फ्रॉन्क्स की तरह टाइजर के 1.2-लीटर वेरिएंट्स में 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स दिया गया है, वहीं 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

  • टोयोटा टाइजर के 1.2-लीटर एएमटी वेरिएंट की कीमत फ्रॉन्क्स से 25,000 रुपये ज्यादा है। वहीं टाइजर के टॉप दो टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट की प्राइस फ्रॉन्क्स टर्बो ऑटोमेटिक वेरिएंट्स के बराबर है।

यह भी पढ़ें: हुंडई अल्कजार फेसलिफ्ट साउथ कोरिया में टेस्टिंग के दौरान आई नजर, भारत में 2024 के अंत तक हो सकती है लॉन्च

फीचर

Toyota Urban Cruiser Taisor cabin

टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर और मारुति फ्रॉन्क्स में एक जैसे ही फीचर्स दिए गए हैं। इन दोनों कार के टॉप मॉडल्स में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, क्रूज कंट्रोल, और हेड्स-अप डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इनमें छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, हिल होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

निष्कर्ष

एक जैसी खूबियां होने बावजूद टाइजर के 1.2-लीटर पेट्रोल वेरिएंट्स के लिए फ्रॉन्क्स से करीब 25,000 रुपये ज्यादा लगते हैं। वहीं फ्रॉन्क्स का टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट ना केवल टोयोटा से ज्यादा सस्ता है, बल्कि इसमें ज्यादा फीचर लोडेड सीएनजी वेरिएंट का विकल्प भी मिलता है।

फ्रॉन्क्स पर 2 साल या 40,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी दी जा रही है, वहीं टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर पर 3 साल या 1 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ 5 साल का कॉम्प्लीमेंटरी रोडसाइड असिस्टेंस भी दिया जा रहा है।

यह भी देखेंः टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टोयोटा टाइजर पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience