नई महिंद्रा एक्सयूवी300 को 'एक्सयूवी 3एक्सओ' नाम से किया जाएगा पेश, टीजर हुआ जारी
प्रकाशित: अप्रैल 04, 2024 02:29 pm । स्तुति । महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ
- 580 Views
- Write a कमेंट
-
इस एसयूवी कार को 2019 लॉन्चिंग के बाद पहला बड़ा अपडेट मिलने जा रहा है।
-
टीज़र में कनेक्टेड एलईडी टेललाइट, नए डिज़ाइन की हेडलाइट और नई ग्रिल की झलक देखने को मिली है।
-
केबिन के अंदर इसमें नई सीट अपहोल्स्ट्री और नए डिज़ाइन का डैशबोर्ड लेआउट दिया गया है।
-
इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, छह एयरबैग और एडीएएस जैसे नए फीचर्स दिए जा सकते हैं।
-
महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट को जल्द लॉन्च किया जा सकता है, इसकी कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
फेसलिफ्ट महिंद्रा एक्सयूवी300 को 29 अप्रैल को शोकेस किया जाएगा। कंपनी ने इस अपकमिंग कार का पहला ऑफिशियल टीज़र जारी कर दिया है जिसके चलते इसकी नई डिज़ाइन डिटेल्स सामने आई है। टीजर के अनुसार महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट को 'एक्सयूवी300' की बजाए नए 'एक्सयूवी 3एक्सओ' (XUV 3XO) नाम से उतारा जाएगा।
टीजर में क्या आया है सामने?
सामने आए नए टीजर वीडियो में इस एसयूवी कार में दी गई नई कनेक्टेड टेललाइट्स और बंपर की झलक देखने को मिली है। महिंद्रा ने नए लाइटिंग सेटअप को जोड़ने के लिए इसके टेलगेट को मॉडिफाई किया है। इसमें महिंद्रा के ट्विन पीक लोगो के अलावा नई 'एक्सयूवी 3एक्सओ' बैजिंग भी दी गई है।
इसका फ्रंट लुक पहले से एकदम नया है। आगे की तरफ इसमें ग्रिल पर क्रोम-फिनिश्ड ट्राएंगुलर एलिमेंट्स दिए गए हैं जिसके पास में नया हेडलाइट क्लस्टर पोज़िशन किया गया है। एक्सयूवी 3एक्सओ में फैंग शेप्ड एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलाइट और फॉग लैंप, और नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं।
इंटीरियर अपडेट
महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट के केबिन का पूरा लुक फिलहाल सामने नहीं आया है, लेकिन टीज़र के जरिए हमें इसकी नई सीट अपहोल्स्ट्री और नई टचस्क्रीन यूनिट की झलक जरूर देखने को मिली है। इससे पहले सामने आए स्पाय शॉट्स से संकेत मिले थे कि इसमें नए डिज़ाइन का डैशबोर्ड लेआउट और ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल के लिए अपडेटेड पैनल दिया जाएगा।
एक्सयूवी 3एक्सओ में एक्सयूवी400 की तरह ड्यूल 10.25 इंच डिजिटल डिस्प्ले (एक इंस्ट्रूमेंटेशन और दूसरी इंफोटेनमेंट के लिए), वायरलैस फोन चार्जिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें दी जाएंगी। अनुमान है कि कंपनी इसमें सेगमेंट-फर्स्ट पैनोरमिक सनरूफ फीचर भी दे सकती है। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा समेत कई एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर्स दिए जा सकते हैं।
इंजन
अनुमान है कि महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में मौजूदा मॉडल वाले पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शंस देना जारी रख सकती है:
स्पेसिफिकेशन |
1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल (टीजीडीआई) |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
110 पीएस |
130 पीएस |
117 पीएस |
टॉर्क |
200 एनएम |
250 एनएम तक |
300 एनएम |
ट्रांसमिशन |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी |
6-स्पीड एमटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी |
महिंद्रा इसमें मौजूदा एएमटी गियरबॉक्स को टॉर्क कन्वर्टर यूनिट से रिप्लेस कर सकती है।
संभावित लॉन्च व कीमत
भारत में महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को शोकेस होने के कुछ दिन बाद लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, टाटा नेक्सन, रेनो काइगर, निसान मैग्नाइट से रहेगा। इसके अलावा इसका कंपेरिजन मारुति फ्रॉन्क्स और टोयोटा अर्बन क्रूज़र टाइज़र जैसी क्रॉसओवर कारों से भी होगा।