• English
  • Login / Register

लेक्सस एनएक्स 350एच ओवरट्रेल लॉन्च, कीमत 71.17 लाख रुपये

प्रकाशित: अप्रैल 04, 2024 07:35 pm । सोनूलेक्सस एनएक्स

  • 765 Views
  • Write a कमेंट

एनएक्स 350एच के नए ओवरट्रेल वेरिएंट में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और अडेप्टिव वेरिएबल सस्पेंशन दिए गए हैं

Lexus NX 350h Overtrail

  • ओवरट्रेओवरट्रेन वेरिएंट एनएक्स 350एच एसयूवी का ऑफरोड फोकस वर्जन है।

  • इसमें मून डेजर्ट एक्सटीरियर शेड, ओआरवीएम, डोर फ्रेम और रूफ रेल्स पर ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है।

  • केबिन में ऑल ब्लैक डैशबोर्ड, और दरवाजों पर ब्राउन जियो लेअर दी गई है।

  • इसमें रेगुलर मॉडल वाला 2.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 243 पीएस की पावर देता है।

नई लेक्सस एनएक्स 350एच को भारत में मार्च 2022 में लॉन्च किया गया था, जिसे अपडेट एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन के साथ पेश किया गया था। अब लेक्सस ने अपनी एंट्री लेवल एसयूवी का एक स्पेशल वेरिएंट लॉन्च किया है, इसे एनएक्स 350एच ओवरट्रेल नाम दिया गया है और इसकी कीमत 71.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसे बेस मॉडल और मिड वेरिएंट के बीच पोजिशन किया गया है। इसमें ब्लैक डिजाइन एलिमेंट और स्पेशल मून डेजर्ट एक्सटीरियर शेड दिया गया है। लेक्सस एनएक्स 350एच ओवरट्रेल वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है खास, जानेंगे आगेः

नया बॉडी कलर और ब्लैक एलिमेंट्स

Lexus NX Overtrail Variant Front Grille
Lexus NX Overtrail Variant Door Frame

लेक्सस ने नए ओवरट्रेल वेरिएंट के ओवरऑल बॉडी शेप में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। इसे स्पेशल मून डेजर्ट एक्सटीरियर शेड में पेश किया गया है। इसके अलावा स्पिंडल ग्रिल, ओआरवीएम, रूफ रेल्स और डोर फ्रेम पर ब्लैक एलिमेंट्स दिए गए हैं जो इसके एक्सटीरियर डिजाइन को कॉम्प्लीमेंट्स देते हैं। राइडिंग के लिए इस नए वेरिएंट में 18-इंच मेट ब्लैक अलॉय व्हील दिए गए हैं, जबकि अन्य वेरिएंट्स में 20-इंच अलॉय व्हील मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: लेक्सस एलएम लग्जरी एमपीवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत 2 करोड़ रुपये से शुरू

अडेप्टिव वेरिएबल सस्पेंशन

Lexus NX Overtrail Variant

एनएक्स 350एच ओवरट्रेल वेरिएंट में अडेप्टिव वेरिएबल सस्पेंशन दिए गए हैं, जो रोड की कंडिशन के हिसाब से डंपिंग फोर्स पर इलेक्ट्रिकली कंट्रोल होते हैं। यह फीचर खराब रास्तों पर काफी काम का साबित होता है और इस दौरान गाड़ी में बॉडी मूवमेंट ज्यादा नहीं होता है और राइडिंग एक्सपीरियंस बेहतर रहता है।

नए एनएक्स 350एच ओवरट्रेल वेरिएंट में दूसरे वेरिएंट के मुकाबले ग्राउंड क्लियरेंस भी ज्यादा मिलता है।

इंटीरियर अपडेट

Lexus NX Overtrail Variant

ओवरट्रेल वेरिएंट के केबिन में डैशबोर्ड लेआउट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें ऑल ब्लैक डैशबोर्ड, और डोर पर जियो लेअर दी गई है। इसमें ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है जिन पर अर्थी ब्राउन इनसर्ट मिलता है।

फीचर की बात करें तो इसमें 14-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 8 एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी दिया गया है जिसके तहत लैन अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लैन कीप असिस्ट, और लैन डिपार्चर अलर्ट जैसे फंक्शन मिलते हैं।

इंजन

लेक्सस एनएक्स 350एच के ओवरट्रेल वेरिएंट में 2.5-लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन और दो इलेक्ट्रिक लगी है, जिनका संयुक्त पावर आउटपुट 243 पीएस है। इसमें सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है।

प्राइस और कंपेरिजन

लेक्सस एनएक्स 350एच लग्जरी एसयूवी की कीमत 67.35 लाख रुपये से 74.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला मर्सिडीज-बेंज जीएलसी, ऑडी क्यू5, और बीएमडब्ल्यू एक्स3 से है।

was this article helpful ?

लेक्सस एनएक्स पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience