• English
  • Login / Register

सिट्रोएन को भारत में तीन साल हुए पूरे : सी3 और सी3 एयरक्रॉस की प्राइस में की कटौती, कई नए स्पेशल एडिशन भी उतारे

प्रकाशित: अप्रैल 05, 2024 03:53 pm । स्तुतिसिट्रोएन सी3

  • 1.6K Views
  • Write a कमेंट

Citroen C3 Aircross

  • सिट्रोएन सी3 और सी3 एयरक्रॉस एसयूवी के लिए अप्रैल 2024 की स्पेशल कीमत क्रमशः 5.99 लाख रुपये और 8.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है

  • सी3 और ईसी3 हैचबैक के ब्लू एडिशन में कॉस्मो ब्लू एक्सटीरियर शेड के साथ रूफ ग्राफ़िक्स दिए गए हैं।

  • इन स्पेशल एडिशन मॉडल्स के इंटीरियर में एयर प्यूरीफायर और कस्टमाइज़्ड सीट कवर, नैक रेस्ट और सीट बेल्ट कुशन दिए गए हैं।

  • कंपनी अपने मौजूदा ग्राहकों को कॉम्प्लिमेंट्री कार वॉश और रेफरल बोनस भी दे रही है।

सिट्रोएन ने सी5 एयरक्रॉस एसयूवी की लॉन्चिंग के साथ भारत के कार बाजार में अप्रैल 2021 में एंट्री की थी। अब सिट्रोएन को अप्रैल 2024 में तीन साल पूरे हो गए हैं, इस मौके पर कंपनी अपने ग्राहकों के लिए कई स्पेशल ऑफर्स लेकर आई है, साथ ही कंपनी ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में भी कटौती की है। तीसरी एनिवर्सरी के मौके पर सिट्रोएन ने सी3 और ईसी3 कार के नए स्पेशल एडिशन भी उतारे हैं।

सिट्रोएन सी3 व ईसी3 ब्लू एडिशन

Citroen C3 Shine Turbo

सी3 और ईसी3 कार के ब्लू एडिशन फील और शाइन वेरिएंट पर बेस्ड है। इनमें कॉस्मो ब्लू एक्सटीरियर शेड के साथ रूफ ग्राफ़िक्स दिए गए हैं। इन लिमिटेड एडिशन मॉडल्स के इंटीरियर में एयर प्यूरीफायर, कस्टमाइज़्ड सीट कवर, सिल प्लेट, कस्टमाइज़्ड सीट कवर, नैक रेस्ट और सीट बेल्ट कुशन दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: टोयोटा टाइजर vs मारुति फ्रॉन्क्स vs टाटा नेक्सन vs किया सोनेट vs मारुति ब्रेजा : माइलेज कंपेरिजन

सी3 व सी3 एयरक्रॉस स्पेशल एनिवर्सरी प्राइस 

Citroen C3 Aircross

तीन साल पूरे होने के मौके पर सिट्रोएन ने सी3 हैचबैक और सी3 एयरक्रॉस कॉम्पेक्ट एसयूवी के एंट्री लेवल वेरिएंट्स की कीमतें कम कर दी है। अप्रैल 2024 में ग्राहक सी3 हैचबैक कार को 5.99 लाख रुपये (पहले से 17,000 रुपये कम) प्राइस पर खरीद सकते हैं, जबकि सी3 एयरक्रॉस कार 8.99 लाख रुपये (पहले से एक लाख रुपये सस्ती) प्राइस पर उपलब्ध है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि यह प्राइस केवल अप्रैल महीने तक ही मान्य है।

मौजूदा ग्राहकों के लिए स्पेशल फायदे

सिट्रोएन अपने मौजूदा ग्राहकों के लिए कॉम्प्लिमेंट्री कार वॉश की सुविधा भी उपलब्ध करवा रही है। कंपनी रेफरल प्रोग्राम की भी पेशकश कर रही है जिसके तहत सिट्रोएन के कस्टमर को 10,000 रेफरल बोनस मिल सकेगा।

सिट्रोएन फ्यूचर प्लान

Citroen Basalt Vision Concept

कंपनी फिलहाल भारत में नई कूपे-एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिसकी झलक हमें सिट्रोएन बसाल्ट विज़न कॉन्सेप्ट कार में देखने को मिली थी। कंपनी की योजना देश में अपनी उपस्थिति को लगभग 400 प्रतिशत तक बढ़ाने की है। वर्तमान में सिट्रोएन के भारत में 58 आउटलेट्स मौजूद हैं और कंपनी का लक्ष्य 140 से ज्यादा बाजारों को कवर करते हुए अपनी बिक्री और डीलरशिप नेटवर्क को 200 टचप्वाइंट तक एक्सपेंड करना है।

वर्तमान में भारत में सिट्रोएन की चार कारें बिक्री के लिए उपलब्ध हैं जिनमें सी3, सी3 एयरक्रॉस, ईसी3 (इलेक्ट्रिक) और सी5 एयरक्रॉस शामिल है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

सिट्रोएन सी3 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience