Cardekho.com

अप्रैल 2025 से इन सभी कंपनियों की कारें हो जाएंगी महंगी, जानिए कितनी बढ़ेगी कीमत

संशोधित: मार्च 24, 2025 03:18 pm | स्तुति

लिस्ट की ज्यादातर कंपनियों ने प्राइस बढ़ाने की वजह इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी बताई है

All Car Brands That Have Announced A Price Hike For April 2025

वित्तीय वर्ष 2024-25 समाप्त होने वाला है, ऐसे में कई कार कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर दी है। ज्यादातर कंपनियों ने प्राइस बढ़ाने की वजह इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी बताई है। यहां देखें अब तक कौनसी कार कंपनियां अप्रैल 2025 से अपनी गाड़ियों की प्राइस बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं :-

कंपनी

प्राइस में इजाफा

मारुति

4 प्रतिशत तक

टाटा मोटर्स

सामने आनी बाकी *

किआ

3 प्रतिशत तक

हुंडई

3 प्रतिशत तक

होंडा

सामने आनी बाकी

रेनो

2 प्रतिशत तक

बीएमडब्ल्यू मोटर्स

3 प्रतिशत तक

महिंद्रा

3 प्रतिशत तक

*कंपनियों ने सही आंकड़े फिलहाल साझा नहीं किए हैं

मारुति

मारुति पहली कार कंपनी थी जिसने अप्रैल 2025 से अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की थी। कंपनी अपने लाइनअप की सभी कारों की प्राइस में 4 प्रतिशत तक इजाफा करेगी। मारुति ने प्राइस बढ़ाने की वजह इनपुट और ऑपरेशनल कॉस्ट में वृद्धि बताई है। कंपनी ने यह भी कहा है कि प्राइस चुने गए मॉडल और वेरिएंट पर निर्भर करेगी। मारुति के मौजूदा लाइनअप में ऑल्टो के10, वैगन आर, ग्रैंड विटारा, बलेनो और इन्विक्टो जैसी कारें शामिल हैं।

टाटा मोटर्स

टाटा ने 2025 में दूसरी बार गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी ने प्राइस बढ़ाने की वजह इनपुट कॉस्ट में वृद्धि बताई है, हालांकि कंपनी ने इस बात की कोई जानकारी दी है कि वह अपनी गाड़ियों की कितनी कीमतें बढ़ाएगी। टाटा का कहना है कि प्राइस चुने गए मॉडल और वेरिएंट पर निर्भर करेगी। ऐसा दूसरी बार है जब टाटा 2025 में अपनी गाड़ियों की प्राइस बढ़ाने जा रही है, 2025 के शुरुआत में टाटा की कारों में 3 प्रतिशत का इजाफा किया गया था। वर्तमान में टाटा के लाइनअप में 13 कारें मौजूद हैं जिनमें नेक्सन, टियागो, अल्ट्रोज और कर्व ईवी शामिल हैं, इन सभी कारों की कीमतें अप्रैल से बढ़ जाएंगी।

महिंद्रा

महिंद्रा लिस्ट की तीसरी कंपनी है जो अगले महीने से अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ा देगी। महिंद्रा की कारों में 3 प्रतिशत का इजाफा किया जाएगा। कंपनी ने प्राइस बढ़ाने की वजह इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी बताई है। महिंद्रा के लाइनअप में एक्सयूवी700, थार, स्कॉर्पियो और बोलेरो जैसी कारें शामिल हैं।

किआ

टाटा और मारुति की तरह किआ ने भी 2025 में दूसरी बार प्राइस बढ़ाने की घोषणा की है। प्राइस बढ़ाने की वजह इनपुट कॉस्ट में वृद्धि बताई गई है। किआ की सभी सात कारों (किआ सिरोस समेत) की प्राइस 3 प्रतिशत तक बढ़ाई जाएगी। कंपनी का कहना है कि प्राइस चुने गए मॉडल और वेरिएंट पर निर्भर करेगी। किआ के मौजूदा लाइनप में सोनेट, सेल्टोस और ईवी6 जैसी कारें शामिल हैं।

हुंडई

हुंडई ने अपनी कारों की प्राइस में 3 प्रतिशत तक इजाफा करने की घोषणा की है। अप्रैल 2025 से हुंडई अपने लाइनअप की सभी कारों (नई क्रेटा इलेक्ट्रिक समेत) की प्राइस बढ़ा देगी। कंपनी ने गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने की वजह इनपुट और ऑपरेशनल कॉस्ट, और रॉ मटीरियल की प्राइस में वृद्धि बताई है। वर्तमान में हुंडई के लाइनअप में 14 कारें मौजूद हैं जिनमें क्रेटा, एक्सटर, ग्रैंड आई10 निओस और आयोनिक 5 शामिल है।

होंडा

जनवरी 2025 में होंडा ने अपनी गाड़ियों की प्राइस नहीं बढ़ाई थी, लेकिन अब कंपनी ने अप्रैल 2025 से कारों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर दी है। होंडा ने लिस्ट की दूसरी कंपनियों की तरह प्राइस बढ़ाने की वजह रॉ मटीरियल की कीमत में वृद्धि बताई है। वर्तमान में होंडा के लाइनअप में पांच कारें मौजूद हैं जिनमें अमेज, सिटी और सिटी हाइब्रिड शामिल हैं।

रेनो

रेनो अपनी कारों की कीमतों में 2 प्रतिशत का इजाफा करेगी। कंपनी ने 2023 से अपनी गाड़ियों की कीमतें नहीं बढ़ाई हैं, लेकिन अब इनपुट कॉस्ट बढ़ने के कारण कारों की प्राइस में इजाफा करने की घोषणा कर दी है। वर्तमान में रेनो के लाइनअप में क्विड, काइगर और ट्राइबर शामिल हैं।

बीएमडब्ल्यू

बीएमडब्ल्यू ने अपनी कारों की प्राइस में 3 प्रतिशत तक इजाफा करने की घोषणा की है। हालांकि, कंपनी ने प्राइस बढ़ाने की कोई वजह नहीं बताई है, लेकिन यह जरूर कहा है कि लाइनअप की सभी गाड़ियों (मिनी समेत) की कीमतें बढ़ाई जाएंगी। वर्तमान में बीएमडब्ल्यू के लाइनअप में एक्स3 , एक्स7, एक्स1 लॉन्ग व्हीलबेस (एलडब्ल्यूबी), मिनी कूपर एस और एम5 जैसी कारें शामिल हैं।

क्या आप इनमें से किसी कंपनी की कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत