• English
  • Login / Register

2021 टाटा टियागो एनआरजी का टीजर हुआ जारी, 4 अगस्त को होगी लॉन्च

प्रकाशित: जुलाई 29, 2021 01:19 pm । स्तुतिटाटा टियागो एनआरजी

  • 2K Views
  • Write a कमेंट

  • फेसलिफ्ट टियागो एनआरजी को ब्लैक रूफ और आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ओआरवीएम्स) के साथ नए ग्रीन शेड में देखा गया है।
  • इसमें नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स, बॉडी क्लैडिंग और प्री-फेसलिफ्ट मॉडल वाले ब्लैक आउट एलिमेंट्स दिए जा सकते हैं।
  • यह गाड़ी कई कलर ऑप्शंस के साथ उपलब्ध हो सकती है।
  • इसमें रेगुलर मॉडल वाले 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (86 पीएस/113 एनएम) के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन ऑप्शन दिया जाएगा।
  • फेसलिफ्ट टियागो एनआरजी की प्राइस स्टैंडर्ड मॉडल से 30,000 रुपए ज्यादा रखी जा सकती है।

टाटा ने नई टियागो एनआरजी का टीजर जारी किया है। भारत में इस गाड़ी को 4 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। यह टियागो कार का क्रॉसओवर वर्जन है जिसे नए ग्रीन शेड और ब्लैक रूफ व ब्लैक आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ओआरवीएम) के साथ देखा गया है।

2021 टियागो एनआरजी में फेसलिफ्ट मॉडल वाले ही बदलाव देखने को मिलेंगे। प्री-फेसलिफ्ट एनआरजी में नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स, बॉडी क्लैडिंग, ब्लैक आउट ग्रिल और नए कलर शेड दिए गए थे। अनुमान है कि यह ही फीचर्स इसके अपकमिंग वर्जन में भी दिए जा सकते हैं।

इसके केबिन में कई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसमें पहले की तरह ही नई अपहोल्स्ट्री और ऑरेंज एक्सेंट्स दिए जा सकते हैं। इस गाड़ी में अब भी 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, ऑटोमेटिक एसी, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कीलैस एंट्री और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स मिलने जारी रहेंगे।

पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर्स और रियर कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : टाटा अल्ट्रोज, नेक्सन और नेक्सन इलेक्ट्रिक के डार्क एडिशन हुए लॉन्च

फेसलिफ्ट टियागो एनआरजी में स्टैंडर्ड मॉडल वाला ही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए गए हैं।

भारत में इसकी प्राइस रेगुलर मॉडल से 30,000 रुपए ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में टाटा टियागो की प्राइस 4.99 लाख रुपए से 6.95 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। सेगमेंट में टियागो  का मुकाबला डैटसन गो, हुंडई सैंट्रो, मारुति सुजुकी सेलेरियो और वैगन आर से है। वहीं, टियागो एनआरजी का मुकाबला सेलेरियो एक्स से होगा।

यह भी पढ़ें : टाटा टियागो का नया एक्सटी (ओ) वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा इसमें खास

was this article helpful ?

टाटा टियागो एनआरजी पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience