• English
  • Login / Register

टाटा टियागो का नया एक्सटी (ओ) वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानिए क्या मिलेगा इसमें खास

संशोधित: जून 29, 2021 02:23 pm | स्तुति | टाटा टियागो

  • 502 Views
  • Write a कमेंट

  • टाटा टियागो एक्सटी (ओ) वेरिएंट की प्राइस 5.47 लाख रुपये है जो मिड वेरिएंट एक्सटी से 15000 रुपये कम है।
  • इसके नए वेरिएंट को बेस एक्सई और मिड वेरिएंट एक्सटी के बीच में पोज़िशन किया गया है।
  • इस हैचबैक के एक्सटी (ओ) वेरिएंट में चार स्पीकर, कीलैस एंट्री और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • टाटा टियागो एक्सटी (ओ) वेरिएंट में भी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। लेकिन, इसमें इंजन के साथ केवल 5-स्पीड एमटी गियरबॉक्स ही मिलता है।
  • भारत में टाटा टियागो की प्राइस 4.99 लाख रुपये से 6.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

टाटा ने टियागो कार का नया एक्सटी (ओ) वेरिएंट लॉन्च किया है। यह नया वेरिएंट इस कार के मिड वेरिएंट एक्सटी पर बेस्ड है। यहां देखें एक्सटी और एक्सटी (ओ) वेरिएंट की प्राइस में अंतर :-

एक्सटी (ओ) की प्राइस 

एक्सटी की प्राइस 

अंतर 

5.47 लाख रुपये 

5.62 लाख रुपये 

- 15,000 रुपये 

इसका नया एक्सटी (ओ) वेरिएंट एक्सटी वेरिएंट के मुकाबले 15000 रुपये ज्यादा किफायती है। इसे टियागो लाइनअप में बेस वेरिएंट एक्सई से ऊपर और एक्सटी वेरिएंट से नीचे पोज़िशन किया गया है।

टाटा टियागो एक्सटी (ओ) में एक्सटी वेरिएंट वाले ही फीचर्स दिए गए हैं जिनमें कीलैस एंट्री, चार स्पीकर, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल्स शामिल हैं। वहीं, इसमें म्यूज़िक सिस्टम का अभाव है। एक्सटी (ओ) वेरिएंट में दिए गए स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स टाटा की एसेसरीज लिस्ट के चुनिंदा म्यूज़िक सिस्टम के साथ ही काम करते हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें : टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक को मिले दो नए अपडेट

इस हैचबैक कार के नए वेरिएंट में भी रेगुलर टियागो वाला ही 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 86 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दूसरे वेरिएंट्स की तरह ही इसमें भी इंजन के साथ 5-स्पीड एमटी गियरबॉक्स दिया गया है। हालांकि, इसमें 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की कमी रखी गई है।

भारत में टाटा टियागो की प्राइस 4.99 लाख से 6.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन मारुति सेलेरियो, वैगन आर, हुंडई सैंट्रो और डैटसन गो से है।

यह भी देखें: टाटा टियागो ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टाटा टियागो पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on टाटा टियागो

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience