Login or Register for best CarDekho experience
Login

भारत में उपलब्ध इन 10 सबसे अफोर्डेबल कारों में दिया गया है 10 इंच या उससे ज्यादा बड़ी साइज की टचस्क्रीन, देखिए पूरी लिस्ट

संशोधित: जुलाई 04, 2024 12:58 pm | भानु | सिट्रोएन सी3

आज कारों में टचस्क्रीन काफी जरूरी हो गई है जो कि ना केवल एंटरटेनमेंट तक सीमित है बल्कि इसपर मैप्स,व्हीकल डेटा और टेंपरेचर/कंट्रोल्स भी दिए गए हैं। इस फीचर से काफी सुविधा हो जाती है। भारतीय ग्राहक टचस्क्रीन के साइज को भी काफी महत्व देते हैं और चूंकि आप टचस्क्रीन बाजार से भी लगवा सकते हैं लेकिन फिर भी फैक्ट्री फिटेड डिजाइन ही कारों में ज्यादा अच्छा लगता है। यदि आपके लिए भी नई कार लेते वक्त डिस्प्ले का साइज महत्व रखता है तो आगे डालिए नजर ऐसी टॉप 10 अफोर्डेबल कारों की लिस्ट में जिनमें ​दिया गया है 10 इंच या उससे बड़ी इंफोटेनमेंट डिस्प्ले।

सिट्रोएन सी3

टचस्क्रीन साइज

10.2-इंच

वेरिएंट

फील वेरिएंट से मिलना होता है शुरू

कीमत

7.27 लाख रुपये से शुरू

इस लिस्ट में सिट्रोएन सी3 हैचबैक सबसे अफोर्डेबल कार है जिसके मिड वेरिएंट फील से 10.2 इंच टचस्क्रीन मिलना शुरू होता है। इसमें दिया गया इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।

इसके अलावा सिट्रोएन सी3 हैचबैक में हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मैनुअल एसी, और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स,एबीएस के साथ ईबीडी और पार्किंग सेंसर्स के साथ रियर कैमरा दिया गया है। इसके टर्बो वेरिएंट्स में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम कार्यक्रम (ईएसपी), हिल-होल्ड असिस्ट, और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम(टीपीएमएस) जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। जुलाई 2024 से इस कार में 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड मिलने लगेंगे।

सिट्रोएन सी3 में दो इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं जो इस प्रकार से है:

इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल ऑटोमैटिक

1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल

पावर

82 पीएस

110 पीएस

टॉर्क

115 एनएम

190 एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल

6-स्पीड मैनुअल

एमजी कॉमेट ईवी

टचस्क्रीन साइज

10.25-इंच

वेरिएंट

एक्साइट वेरिएंट से मिलना होता है शुरू

कीमत

7.98 लाख रुपये

एमजी कॉमेट ईवी में भी 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट दिया गया है जो इसके मिड वेरिएंट एक्साइट से मिलना शुरू होता है। ये इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो एवं एपल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। एमजी की इस माइक्रो इलेक्ट्रिक कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और की लेस एंट्री जैसे फीचर्स के साथ साथ डुअल फ्रंट एयरबैग, आईएस​ओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, एक रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।

कॉमेट ईवी में सिंगल बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है जो इस प्रकार से है:

बैटरी पैक

17.3 केडब्ल्यूएच

क्लेम्ड रेंज

230 किलोमीटर

पावर

42 पीएस

टॉर्क

110 एनएम

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

टचस्क्रीन साइज

10.25-इंच

वेरिएंट

एमएक्स2 प्रो पेट्रोल वेरिएंट से मिलना होता है शुरू

कीमत

8.99 लाख रुपये से शुरू

हाल ही में एक्सयूवी300 का फेसलिफ्ट वर्जन महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ लॉन्च हुआ है। इसके लोअर वेरिएंट एमएक्स2 प्रो पेट्रोल और एमएक्स2 डीजल इंजन वेरिएंट्स से 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट दिया जा रहा है। हालांकि इसके साथ एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले केवल टॉप वेरिएंट्स में ही मिलते हैं।

एक्सयूवी 3एक्सओ में 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, मैनुअल एसी और ऑल 4 पावर विंडो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इस कार में में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और ऑल-व्हील-डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इस कार के टॉप वेरिएंट्स में 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल-ज़ोन एसी और एक पैनोरमिक सनरूफ दी गई है । वहीं इसके टॉप वेरिएंट में 360-डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

एक्सयूवी 3एक्सओ में तीन इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं जिनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

इंजन

1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.2-लीटर टी-जीडीआई (टर्बो पेट्रोल)

1.5-लीटर डीजल

पावर

112 पीएस

130 पीएस

117 पीएस

टॉर्क

200 एनएम

230 एनएम

300 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी

टाटा अल्ट्रोज

टचस्क्रीन साइज

10.25-इंच

वेरिएंट

एक्सजेड एलयूएक्स वेरिएंट से मिलना होता है शुरू

कीमत

9 लाख रुपये से शुरू

हाल ही में टाटा अल्ट्रोज को फीचर अपडेट दिया गया है जिसमें एंड्रॉयड ऑटो एवं एपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा टाटा की इस प्रीमियम हैचबैक में 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग, क्रूज़ कंट्रोल और सिंगल-पेन सनरूफ जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। साथ ही अल्ट्रोज़ में अब छह एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दे ​दिए गए हैं।

टाटा अल्ट्रोज में पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस ​दिए गए हैं जो इस प्रकार से है:

इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल ऑटोमैटिक

1.5-लीटर डीजल

पावर

88 पीएस

90 पीएस

टॉर्क

115 एनएम

200 एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड डीसीटी

5-स्पीड मैनुअल

य​दि आप इस हैचबैक का पावरफुल वर्जन लेना चाहते हैं तो टाटा अल्ट्रोज रेसर ले सकते हैं जिसमें भी 10.25 इंच टचस्क्रीन के साथ साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स मिल जाएंगे। इसमें 120 पीएस पावरफुल 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

हुंडई आई20

टचस्क्रीन साइज

10.25-इंच

वेरिएंट

एस्टा(ओ)

कीमत

10 लाख रुपये से शुरू

इस लिस्ट में हुंडई आई20 एक और ऐसी प्रीमियम हैचबैक है जिसके टॉप वेरिएंट एस्टा(ओ) में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग और एक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं । सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल असिस्ट कंट्रोल और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

रेगुलर आई20 में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है।

इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल ऑटोमैटिक

पावर

88 पीएस

टॉर्क

115 एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल, सीवीटी

य​दि आप आई20 का टर्बो पेट्रोल वेरिएंट लेना चाहते हैं तो आप आई20 एन लाइन चुन सकते हैं जो कि इसका स्पोर्टी वर्जन है।

टाटा नेक्सन

टचस्क्रीन साइज

10.25-इंच

वेरिएंट

क्रिएटिव प्ल्स वेरिएंट से मिलना होता है शुरू

कीमत

11.80 लाख रुपये से शुरू

टाटा नेक्सन सब 4 मीटर एसयूवी के मिड वेरिएंट क्रि​एटिव प्लस से 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा है। हालांकि इसमें पतली बेजेल स्क्रीन इसके टॉप वेरिएंट फियरलेस से में दी गई है। इसके क्रि​एटिव वेरिएंट में एंड्रॉयड ऑटो एवं एपल कारप्ले का फीचर भी दिया गया है।

नेक्सन के इस वेरिएंट में इसमें 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक एसी और क्रूज़ कंट्रोल के साथ साथ छह एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर कंफर्ट एवं सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

वहीं इसके टॉप वेरिएंट मेंं वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और 9 स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम दिया गया है।

नेक्सन में दो इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं जो इस प्रकार से है:

इंजन

1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

120 पीएस

115 पीएस

टॉर्क

170 एनएम

260 एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी, 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी

सिट्रोएन ईसी3

टचस्क्रीन साइज

10.2-इंच

वेरिएंट

फील वेरिएंट से मिलना होता है शुरू

कीमत

12.76 लाख रुपये से शुरू

सी3 हैचबैक के ऑल इलेक्ट्रिक वर्जन सिट्रोएन ईसी3 में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाली 10.2 इंच टचस्क्रीन इसके मिड वेरिएंट फील से मिलनी शुरू होती है। इसके अलावा इसमें मैनुअल एसी, और एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स के साथ सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ईसी3 में 29.2 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है और इसकी इलेक्ट्रिक मोटर का स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

टाटा पंच ईवी

टचस्क्रीन साइज

10.25-इंच

वेरिएंट

एम्पावर्ड वेरिएंट से मिलना होता है शुरू

कीमत

12.79 लाख रुपये से शुरू

टाटा पंच ईवी के टॉप वेरिएंट एम्पावर्ड से 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलना शुरू होता है। ये इंफोटेनमेंट सिस्टम ना केवल एंड्रॉयड ऑटो एवं एपल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है बल्कि टॉप वेरिएंट में इसमें आर्केड.ईवी का फंक्शन भी दिया गया हैजो ओटीटी एप्स के जरिए वीडियो स्ट्रीम करता है और आप इससे स्क्रीन पर ​गेम्स भी खेल सकते हैं।

टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार में 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले,एयर प्योरिफायर और सिंगल पेन सनरूफ भी दी गई है। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और ऑटो होल्ड के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिए गए हैं । इसके टॉप वेरिएंट में ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग के साथ 360-डिग्री कैमरा भी दिया गया है।

टाटा ने इसमें दो बैटरी पैक के ऑप्शंस दिए हैं जो इस प्रकार से है:

बैटरी पैक

25 केडब्ल्यूएच

35 केडब्ल्यूएच

रेंज (एमआईडीसी)

315 किलोमीटर

421 किलोमीटर

पावर

82 पीएस

122 पीएस

टॉर्क

114 एनएम

190 एनएम

किआ सोनेट

टचस्क्रीन साइज

10.25-इंच

वेरिएंट

एचटीएक्स प्लस वेरिएंट से मिलना होता है शुरू

कीमत

13.50 लाख रुपये से शुरू

किआ सोनेट को इसी साल फेसलिफ्ट अपडेट दिया गया है जिसमें 10.25 इंच टचस्क्रीन सिस्टम समेत कुछ और फीचर्स दिए गए हैं। ये फीचर इसके मिड वेरिएंट एचटीएक्स प्लस से मिलना शुरू होता है। हालांकि इस सिस्टम में एंड्रॉयड ऑटो एवं एपल कारप्ले के लिए वायरलेस सपोर्ट नहीं दिया गा है। इसके अलावा सोनेट के एचटीएक्स प्लस वेरिएंट में 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 7-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, एयर प्यूरीफायर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 7-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, एयर प्यूरीफायर और हवादार फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं । सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल नियंत्रण (ईएससी) दिए गए हैं। इसके टॉप वेरिएंट्स में लेवल 1 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के तहत लेन कीप असिस्ट,फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। किआ ने सोनेट एसयूवी में तीन इंजन ऑप्शंस दिए हैं जो इस प्रकार से है:

इंजन

1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल ऑटोमैटिक

1-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

83 पीएस

120 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

115 एनएम

172 एनएम

250 एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल

6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी, और 7-स्पीड डीसीटी

इसके एचटीएक्स प्लस और दूसरे टॉप लाइन वेरिएंट्स में केवल 1 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के ही ऑप्शंस दिए गए हैं।

फोक्सवैगन वर्टस

टचस्क्रीन साइज

10.1-इंच

वेरिएंट

हाईलाइन वेरिएंट से मिलना होता है शुरू

कीमत

13.58 लाख रुपये से शुरू

फोक्सवैगन वर्टस इस लिस्ट में शामिल एकमात्र ऐसी कॉम्पैक्ट सेडान है जिसमें 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो कि इसके सेकंड बेस वेरिएंट हाईलाइन से मिलना शुरू होता है। इस वेरिएंट में 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक एसी और पुश-बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। साथ ही इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और एक रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।

वर्टस में दो तरह के टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं जो कि इस प्रकार से है:

इंजन

1-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

पावर

115 पीएस

150 पीएस

टॉर्क

178 एनएम

250 एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डीसीटी

ऐसी रोचक कार स्टोरीज के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 319 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

सिट्रोएन सी3 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

टाटा अल्ट्रोज़

पेट्रोल19.33 किमी/लीटर
सीएनजी26.2 किलोमीटर/ किलोग्राम
डीजल23.64 किमी/लीटर
View October ऑफर

हुंडई आई20

पेट्रोल16 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View October ऑफर

हुंडई आई20 एन लाइन

पेट्रोल20 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View October ऑफर

टाटा नेक्सन

पेट्रोल17.44 किमी/लीटर
सीएनजी17.44 किलोमीटर/ किलोग्राम
डीजल23.23 किमी/लीटर
View October ऑफर

फॉक्सवेगन वर्टस

पेट्रोल19.62 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View October ऑफर

फॉक्सवेगन टाइगन

पेट्रोल19.87 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View October ऑफर

सिट्रोएन सी3

पेट्रोल19.3 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View October ऑफर

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत