मारुति अब पुणे और हैदराबाद के लोगों को सब्सक्रिप्शन बेसिस पर देगी कुछ चुनिंदा कारें
प्रकाशित: अगस्त 28, 2020 06:33 pm । भानु । मारुति एक्सएल6 2019-2022
- 3.3K Views
- Write a कमेंट
- ऑल इंक्लूसिव सब्सक्रिप्शन प्लान में जीरो डाउन पेमेंट और इंश्योरेंस जैसे फीचर्स हैं शामिल
- इस प्लान के तहत विटारा ब्रेजा और अर्टिगा के केवल ऑटोमैटिक वेरिएंट ही होंगे उपलब्ध
- मारुति के नेक्सा शोरूम के जरिए बिकती है बलेनो,सियाज और एक्सएल6 जैसी कारें
- वहीं अरीना शोरूम पर मिलती है स्विफ्ट,डिजायर,विटारा ब्रेजा और अर्टिगा जैसी कारें
जुलाई 2020 में गुरुग्राम और बेंगलुरु में सब्सक्रिप्शन प्लान शुरू करने वाली मारुति अब इसी तरह का प्लान पुणे और हैदराबाद के ग्राहकों के लिए भी लाई है। इस प्लान को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू करने के लिए कंपनी ने माइल्स ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी के साथ टायअप किया है।
इस प्रोग्राम के तहत हैदराबाद और पुणे के लोगों को मारुति की स्विफ्ट,डिजायर,अर्टिगा और विटारा ब्रेजा सब्स्क्रिप्शन बेसिस पर मिलेगी। इन कारों के कौनसे वेरिएंट ग्राहकों के लिए होंगे उपलब्ध, इस बारे में जानिए आगे:-
- स्विफ्ट/डिजायर : वीएक्सआई और जेडएक्सआई
विटारा ब्रेजा और अर्टिगा: वीएक्सआई,जेडएक्सआई प्लस और जेडएक्सआई एटी
मारुति स्विफ्ट को सब्सक्राइब करने के लिए पुणे एवं हैदराबाद के ग्राहकों को प्रति महीने 17,600 और 18,350 रुपये देने होंगे। सब्सक्रिप्शन पीरियड खत्म होने पर ग्राहक चाहें तो बायबैक ऑप्शन का लाभ भी उठा सकते हैं। इस सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत अर्टिगा और विटारा ब्रेजा के ऑटोमैटिक वेरिएंट्स ही उपलब्ध होंगे।
यह भी पढ़ें: अब मंथली सब्सक्रिप्शन पर ले सकते हैं मारुति की कारें, कंपनी ने गुरूग्राम और बेंगलुरु में शुरू की यह सर्विस
यदि आपको नेक्सा का कोई मॉडल पसंद है तो कंपनी की बलेनो,सियाज और एक्सएल6 को सब्सक्राइब कर सकते हैं। हालांकि इस प्रोग्राम के तहत इन तीनों गाड़ियों के कौनसे वेरिएंट उपलब्ध होंगे इसकी जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
ऊपर बताए गए सभी मॉडल्स को कोई भी 12 से लेकर 48 महीने के लिए सब्सक्राइब कर सकता है। ऑल इंक्लूसिव सब्सक्रिप्शन प्लान में मारुति के पूरे भारत में मौजूद डीलर्स की ओर से जीरो डाउन पेमेंट,कंप्लीट कार मेंटेंनेंस,इंश्योरेंस और 24x7 रोडसाइड असिस्टेंस की सुविधा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: नई मारुति सुजुकी एस-क्रॉस पुराने मॉडल से कितनी है अलग, जानिए यहां