अब मंथली सब्सक्रिप्शन पर ले सकते हैं मारुति की कारें, कंपनी ने गुरूग्राम और बेंगलुरु में शुरू की यह सर्विस
संशोधित: जुलाई 06, 2020 07:59 pm | भानु
- 4.1K Views
- Write a कमेंट
- फिलहाल गुरूग्राम और बेंगलुरु में ही उपलब्ध है यह सर्विस
- स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेजा और अर्टिगा के कुछ चुनिंदा वेरिएंट्स हैं उपलब्ध
- बलेनो, सियाज और एक्सएल6 जैसी नेक्सा कारें भी हैं इस पैकेज का पार्ट
- 24,36 और 48 माह के लिए उपलब्ध है सब्सक्रिप्शन प्लान
- मेंटेंनेंस और इंश्योरेंस कॉस्ट भी है शामिल
समय की मांग को देखते हुए मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपना एक सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम (Maruti Subscription Programme) लॉन्च किया है। इसमें नई कार खरीदने वाले ग्राहकों को मासिक सब्सक्रिप्शन देकर अपने घर कार ले जाने की सुविधा दी जा रही है। फिलहाल ये सर्विस गुरुग्राम और बेंगलुरु में ही उपलब्ध है।
एरीना के बैनर तले बिकने वाली मारुति स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा और अर्टिगा के कुछ वेरिएंट्स इस सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत उपलब्ध हैं। यदि आप सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत कोई ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली कार खरीदना चाहते हैं तो वो केवल आपको विटारा ब्रेज़ा और अर्टिगा में ही मिलेगा।
यह भी पढ़ें: ये हैं जून 2020 की टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारें
यदि आप सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत नेक्सा डीलरशिप से कार लेना चाहते हैं तो आपके पास बलेनो, सियाज और एक्सएल6 के रूप में विकल्प मौजूद हैं। इन तीनों कारों में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
इस मंथली सब्सक्रिप्शन के अंतर्गत आपसे कार यूज़ करने की कोई कॉस्ट नहीं वसूली जाएगी, मगर आपको मेंटेनेंस और इंश्योरेंस कॉस्ट देनी होगी। ग्राहक कम से कम 24 महीने और ज्यादा से ज्यादा 48 महीनों के लिए कोई भी कार सब्सक्राइब कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी उन ग्राहकों को 24x7 रोड साइड असिस्टेंस की सुविधा भी देगी।
सब्सक्रिप्शन कॉस्ट मॉडल, सब्सक्राइब करने के पीरियड और लोकेशन पर निर्भर करेगी। स्विफ्ट वीएक्सआई एमटी का उदाहरण लेते हुए इस सब्सक्रिप्शन प्लान को कुछ यूं समझते हैं:-
अवधि |
गुरुग्राम (प्रति माह) |
बेंगलुरु(प्रति माह) |
24 महीने |
24,972 रुपये |
27,144 रुपये |
36 महीने |
23,077 रुपये |
24,630 रुपये |
48 महीने |
21,344 रुपये |
22,591 रुपये |
*सभी कीमतें एक महीने की अवधि के लिए हैं और सभी कीमतों में जीएसटी शामिल हैं।
आप चाहें तो अपना मौजूदा सब्सक्रिप्शन किसी दूसरी कार पर अपग्रेड करवा सकते हैं। हालांकि मारुति और उसका सब्सक्रिप्शन पार्टनर ओरिक्स ने इसके तरीकों के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है।
मारुति द्वारा शुरू किए गए इस प्रोग्राम के बारे में और अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें: जून 2020 सेल्स रिपोर्ट: एक बार फिर टॉप पर आई मारुति विटारा ब्रेजा, जानें सेगमेंट की बाकी कारों का हाल