• English
  • Login / Register

ये हैं जून 2020 की टॉप-10 बेस्ट सेलिंग कारें

संशोधित: जुलाई 06, 2020 05:34 pm | स्तुति

  • 3.8K Views
  • Write a कमेंट
  • एंट्री लेवल हैचबैक मारुति ऑल्टो जून महीने की बेस्ट सेलिंग कार रही।
  • हुंडई क्रेटा और किया सेल्टोस दूसरे और तीसरे स्थान पर रही। इन कारों की पिछले माह 7000 से ज्यादा यूनिट्स बेची गईं।
  • जून के टॉप 10 बेस्ट सेलिंग मॉडल्स में से छह कारें मारुति की रही।
  • टाटा टियागो जून महीने की दसवीं सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। 

लॉकडाउन में रियायत मिलने के बाद भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री धीरे-धीरे फिर से रिकवर कर रही है। हालांकि, लॉकडाउन से पहले की तुलना करें तो कारों के सेल्स के आंकड़ों में फर्क अब भी कहीं ज्यादा है। लेकिन, अप्रैल व मई महीने के मुकाबले अब ऑटोमोबाइल मार्केट में पॉज़िटिव साइन फिर से दिखने लगे हैं।

जून महीने की बात करें तो सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों में मारुति की ज्यादा हिस्सेदारी रहीं। टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में दो सब-4 मीटर एसयूवी, दो कॉम्पैक्ट एसयूवी, पांच हैचबैक्स और एक सब-कॉम्पैक्ट सेडान है।

रैंक 

मॉडल 

जून 2020 सेल्स 

1

  मारुति ऑल्टो   

7298

2

हुंडई क्रेटा 

7207

3

किया सेल्टोस 

7114

4

मारुति वैगन आर 

6972

5

मारुति डिज़ायर 

5834

6

मारुति विटारा ब्रेज़ा 

4542

7

मारुति बलेनो 

4300

8

मारुति सिलेरियो 

4145

9

हुंडई वेन्यू

4129

10

टाटा टियागो

4069

  • मारुति की एंट्री लेवल कार ऑल्टो जून महीने की बेस्ट सेलिंग कार रही। इस हैचबैक ने मई की बेस्ट सेलर कार क्रेटा को जून के सेल्स आंकड़ों में पछाड़ दिया है।
  • जून के सेल्स फिगर में क्रेटा दूसरे स्थान पर रही। इसकी प्राइस ऑल्टो के मुकाबले तीन गुना ज्यादा है। ऐसे में कह सकते हैं कि कॉम्पैक्ट एसयूवी की सेल्स तेजी से रिकवर हो रही है।
  • सेल्टोस पिछले महीने की तीसरी बेस्ट सेलिंग कार रही। क्रेटा के मुकाबले जून महीने में इसकी केवल 93 यूनिट्स कम बेची गईं।  
  • जून में कॉम्पैक्ट हैचबैक मारुति सुजुकी वैगन-आर की करीब 7000 यूनिट्स बिकीं। इस लिस्ट में यह मारुति का दूसरा मॉडल है जिसकी पिछले माह 6000 से ज्यादा यूनिट्स बिकीं।   

Maruti Dzire 2020 Launched At Rs 5.89 Lakh

  • मारुति की सब-4 मीटर सेडान डिज़ायर की जून महीने में 5834 यूनिट्स बिकी। जहां मई महीने के सेल्स चार्ट में यह कार तीसरे स्थान पर रही, वहीं जून माह में तीसरी पोज़िशन गंवा कर यह पांचवें स्थान पर पहुंच गई।
  • इसके बाद मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा 4500 यूनिट्स की बिक्री के साथ सबसे बेस्ट सेलर कार रही। जून माह में पांचवी और छठी बेस्ट सेलिंग कार के बीच अंतर करीब 1300 यूनिट्स का रहा। मारुति की ब्रेज़ा पिछले माह बेस्ट सेलिंग सब-4 मीटर एसयूवी कार रही थी।
  • जून के सेल्स फिगर में मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो भी टॉप सेलिंग कार रही। पिछले माह इस कार की कुल 4300 यूनिट्स बेची गई।
  • टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में मारुति की आखिरी कार सेलेरियो रही। जून में इस कार की 4145 यूनिट्स बिकी।
  • हुंडई की सब-4 मीटर एसयूवी वेन्यू सेल्स आंकड़ों में सेलेरियो से इतनी ज्यादा पीछे नहीं रही। जून महीने में इस एसयूवी की कुल 4,129 यूनिट्स बेची गईं।
  • इस लिस्ट की सबसे आखिरी कार टाटा की एंट्री लेवल हैचबैक टियागो रही। पिछले माह टाटा इस कार की करीब 4069 यूनिट्स को बेचने में सक्षम रही।

यह भी पढ़ें : 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience