Login or Register for best CarDekho experience
Login

भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में इन 7 कारों की टेस्टिंग होते देखना चाहेंगे हम, आप भी डालिए इनपर एक नजर

प्रकाशित: अगस्त 23, 2023 07:05 pm । भानुमारुति ग्रैंड विटारा

भारत ने ‘भारत एनकैप’ नाम से अपना न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम लॉन्च कर दिया है, जो 1 अक्टूबर 2023 से प्रभावी रूप से शुरू हो जाएगा और इस प्रोग्राम के लिए 30 से ज्यादा कारों को चुन भी लिया गया है। भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली पॉपुलर कारों में से कई कारों का ग्लोबल एनकैप द्वारा क्रैश टेस्ट किया जा चुका है। हालांकि इनमें से कई कारों का अभी तक ग्लोबल एनकैप की ओर से क्रैश टेस्ट नहीं किया गया है और हमनें ऐसी 7 कारें चुनी हैं जिनका हम भारत एनकैप में क्रैश टेस्ट रिजल्ट देखना चाहेंगे।

मारुति फ्रॉन्क्स

मारुति द्वारा हाल ही में लॉन्च की गई ये कार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में अपनी जगह बना चुकी है। मारुति फ्रॉन्क्स कंपनी की बलेनो हैचबैक पर ही बेस्ड है जिसके पुराने मॉडल को ग्लोबल एनकैप की ओर से 0 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई थी। लेकिन अब बलेनो कार में 6 एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे फीचर्स दे दिए गए हैं, जिससे ये अब ज्यादा बेहतर स्कोर लाने में सक्षम हो गई है। यदि भारत एनकैप में फ्रॉन्क्स का क्रैश टेस्ट किया जाता है तो ये क्रॉसओवर एसयूवी ना केवल सेफ्टी के मोर्चे पर अपना दमखम दिखाएगी, बल्कि इसके जरिए बलेनो की मजबूती का भी अंदाजा लगाया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें: मारुति फ्रॉन्क्स की 22,000 यूनिट्स के ऑर्डर अभी चल रहे हैं पेंडिग

बता दें कि मारुति फ्रॉन्क्स में छह एयरबैग, सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल होल्ड असिस्ट, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नई मारुति फ्रॉन्क्स की कीमत 7.46 लाख रुपये से लेकर 13.13 लाख रुपये के बीच है।

मारुति ग्रैंड विटारा

सितंबर 2022 में लॉन्च हुई नई मारुति ग्रैंड विटारा को काफी ज्यादा पॉपुलैरिटी मिल चुकी है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का मुकाबला सेगमेंट में कई कारों से है जिनमें से फोक्सवैगन टाइगन और स्कोडा कुशाक को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। ऐसे में पैसेंजर सेफ्टी को देखते हुए हम चाहतें है कि ग्रैंड विटारा का भारत एनकैप की ओर से क्रैश टेस्ट किया जाए और हमें उम्मीद है कि ये उन 30 कारों में शामिल होगी जिनका यहां क्रैश टेस्ट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: मारुति ग्रैंड विटारा में अब मिलेगा ये नया सेफ्टी फीचर, कीमत में 4000 रुपये का हुआ इजाफा

ग्रैड विटारा कार में छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), एक 360-डिग्री कैमरा और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। ग्रैंड विटारा की कीमत 10.70 लाख रुपये से लेकर 19.99 लाख रुपये के बीच है।

महिंद्रा बोलेरो

रग्ड और बॉक्सी डिजाइन वाली महिंद्रा की बोलेरो कार देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स में से एक है। हाल ही के कुछ सालों में महिंद्रा ने अपनी कारों की सेफ्टी में सुधार किया है और कंपनी की एक्सयूवी 700 और स्कॉर्पियो एन को ग्लोबल एनकैप की ओर से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी जा चुकी है। महिंद्रा बोलेरो को आज मार्केट में आए कई साल हो चुके हैं और हमारा मानना है कि इसको भी यही सेफ्टी रेटिंग मिल सकती है और ये तब ही मुमकिन हो सकता है जब इस एसयूवी का भारत एनकैप में क्रैश टेस्ट किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा उतारेगी स्कॉर्पियो और बोलेरो का इलेक्ट्रिक वर्जन

बोलेरो एसयूवी में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, सीटबेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बोलेरो की कीमत 9.78 लाख रुपये से लेकर 10.79 लाख रुपये के बीच है।

मारुति डिजायर

मारुति डिजायर हमेशा टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में शुमार रहती है। हर महीने इस गाड़ी की औसतन 11,000 यूनिट्स बेची जाती है। इस गाड़ी से ज्यादा बिक्री के साथ अच्छी सुरक्षा की उम्मीदें भी जुड़ी हैं। इस साल के शुरुआत में ग्लोबल एनकैप ने मारुति स्विफ्ट का क्रैश टेस्ट किया था, जिसमें इस गाड़ी को केवल 1-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। डिजायर कार स्विफ्ट हैचबैक पर बेस्ड है, अनुमान है कि इस गाड़ी की सेफ्टी भी स्विफ्ट कार से मिलती जुलती हो सकती है। हालांकि, इस गाड़ी की सही रेटिंग का अंदाजा भारत एनकैप के क्रैश टेस्ट के बाद ही पता चल सकेगा।

डिज़ायर कार के मौजूदा वर्जन में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और रियर पार्किंग कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इस गाड़ी की कीमत 6.51 लाख रुपये से 9.39 लाख रुपये के बीच है।

हुंडई एक्सटर

हुंडई एक्सटर एसयूवी लॉन्चिंग के कुछ समय बाद ही बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में शामिल हो गई है। यह माइक्रो एसयूवी ग्रैंड आई10 निओस पर बेस्ड है, जिसके ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में काफी खराब नतीजे रहे। हुंडई ने अब इस एसयूवी कार में कई स्ट्रक्चरल बदलाव किए हैं, साथ ही इसमें छह एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड कर दिए हैं। अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि एक्सटर कार भारत एनकैप क्रैश में कैसा परफॉर्म करती है।

एक्सटर कार में एबीएस के साथ ईबीडी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रियर पार्किंग कैमरा और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे दूसरे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं। इस माइक्रो एसयूवी की कीमत 6 लाख रुपये से 10.10 लाख रुपये के बीच है।

हुंडई वेन्यू

हुंडई वेन्यू भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध सबसे पॉपुलर सब-4 मीटर एसयूवी कार है। इस सबकॉम्पेक्ट एसयूवी कार का ऑस्ट्रेलियन एनकैप क्रैश टेस्ट भी किया जा चुका है, जिसमें इसे 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। इस गाड़ी के भारतीय वर्जन का फ़िलहाल क्रैश टेस्ट नहीं किया है। अब देखना होगा कि इसे भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में कितनी रेटिंग मिलती है।

वेन्यू कार में छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा और आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इस सबकॉम्पेक्ट एसयूवी की कीमत 7.77 लाख रुपये से 13.48 लाख रुपये के बीच रखी गई है।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

इनोवा क्रिस्टा एमपीवी कार का भी पहले क्रैश क्रेस्ट किया जा चुका है। इस गाड़ी को एशियन एनकैप क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी। यह भारत की पॉपुलर एमपीवी कार है जो अपनी पावरफुल डीजल पावरट्रेन और रियर-व्हील ड्राइवट्रेन सेटअप के लिए जानी जाती है।

इस गाड़ी में सात एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल (वीएससी), हिल होल्ड असिस्ट, ब्रेक असिस्ट और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इस टोयोटा एमपीवी की कीमत 19.99 लाख रुपये से 26.05 लाख रुपये के बीच है।

सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार हैं।

यह हमारे द्वारा चुनी कुछ कारें हैं जिनका हम भारत एनकैप क्रैश टेस्ट जरूर देखना चाहेंगे।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 781 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति ग्रैंड विटारा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

मारुति फ्रॉन्क्स

पेट्रोल21.79 किमी/लीटर
सीएनजी28.51 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

मारुति डिजायर

पेट्रोल22.41 किमी/लीटर
सीएनजी31.12 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

हुंडई वेन्यू

पेट्रोल20.36 किमी/लीटर
डीजल24.2 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

हुंडई एक्सटर

पेट्रोल19.4 किमी/लीटर
सीएनजी27.1 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

मारुति ग्रैंड विटारा

पेट्रोल21.11 किमी/लीटर
सीएनजी26.6 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत