मारुति ग्रैंड विटारा में अब मिलेगा ये नया सेफ्टी फीचर, कीमत में 4000 रुपये का हुआ इजाफा
प्रकाशित: जुलाई 18, 2023 07:25 pm । भानु । मारुति ग्रैंड विटारा
- 842 Views
- Write a कमेंट
- ग्रैंड विटारा के केवल हाइब्रिड वेरिएंट्स में ही दिया गया है ये सेफ्टी अलर्ट सिस्टम
- इसके जेटा+ और अल्फा+ वेरिएंट्स में दिया गया है स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन
- प्योर ईवी मोड पर काफी काम का साबित होगा ये फीचर
- 4000 रुपये तक बढ़ाई गई इसके हाइब्रिड वेरिएंट्स की कीमत
- 116 पीएस पावरफुल 1.5 लीटर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पेट्रोल पावरट्रेन दिया गया है इसमें जो है ई-सीवीटी ट्रांसमिशन से लैस और 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का देती है माइलेज
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स और हाइब्रिड व्हीकल्स पॉपुलर होते जा रहे हैं और चूंकि ये ज्यादा शोर नहीं करते हैं इसलिए पैदल चलने वालों को इनसे नुकसान पहुंचने के काफी चांस रहते है। इलेक्ट्रिक व्हीकल्स तो इसके बड़े उदाहरण है ही और हाइब्रिड मॉडल्स भी इसमें शामिल है क्योंकि इनमें भी 'ईवी मोड' दिया जाता है जो कम स्पीड में ज्यादा पावर की जरूरत ना होने पर बिना शोर किए कार चलने में मदद करता है। इसी चीज को देखते हुए मारुति ग्रैंड विटारा में अब 'अकूस्टिक व्हीकल अलर्टिंग सिस्टम' का फीचर इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट्स में शामिल कर दिया गया है।
कैसे काम करता है ये फीचर?
मारुति का कहना है कि इस सिस्टम को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है यह कम लेवल का अलर्ट साउंड देता है जिससे पैदल चलने वालें या अन्य सड़क का उपयोग कर रहे दूसरे लोग कार के 5 फीट की दूरी से उसे सुनकर अलर्ट हो सकते हैं। ये फीचर इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के जेटा+ और अल्फा+ में दिया गया है।
हालांकि ग्रैंड विटारा के मुकाबले में मौजूद टोयोटा हाइराइडर में ये सेफ्टी फीचर अब तक नहीं दिया गया है और जल्द ही मारुति की तरह टोयोटा भी अपनी एसयूवी में ये फीचर जोड़ सकती है।
यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी ईवीएक्स इलेक्ट्रिक एसयूवी टेस्टिंग के दौरान आई नजर, केबिन की भी दिखी झलक
4000 रुपये बढ़ाई गई कीमत
इस सेफ्टी फीचर के जुड़ने से मारुति ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट्स की कीमत मात्र 4000 रुपये बढ़ गई है।
मारुति की इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड मॉडल में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ छोटी बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इनका कंबाइंड पावर आउटपुट 116 पीएस है। इस सेटअप के साथ ई सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट 27.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देते हैं।
इसके अलावा इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में 103 पीएस की पावर देने वाले 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन की चॉइस भी दी गई है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस दिए गए हैं। इसके केवल मैनुअल वर्जन के साथ ऑल व्हील ड्राइवट्रेन भी दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: बाढ़ में खुद को और अपनी गाड़ी को रखना चाहते हैं सेफ तो फॉलो करें ये 7 टिप्स
कीमत व मुकाबला
वर्तमान में ग्रैंड विटारा की कीमत 10.70 लाख रुपये से (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर से है। इसके स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन का कंपेरिजन केवल टोयोटा हाइराइडर से है।
0 out ऑफ 0 found this helpful