• English
  • Login / Register

मारुति फ्रॉन्क्स की 22,000 यूनिट्स के ऑर्डर अभी चल रहे हैं पेंडिग

प्रकाशित: अगस्त 02, 2023 02:23 pm । स्तुतिमारुति फ्रॉन्क्स

  • 344 Views
  • Write a कमेंट

Maruti Fronx

  • मारुति ने बलेनो बेस्ड फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर एसयूवी को अप्रैल 2023 में लॉन्च किया था।
  • कंपनी फ्रॉन्क्स कार की हर महीने औसतन 9,000 यूनिट्स तैयार कर रही है।
  • फ्रॉन्क्स एसयूवी में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं। इस कार के साथ सीएनजी का भी ऑप्शन मिलता है।
  • इस गाड़ी में 9-इंच टचस्क्रीन, छह एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • भारत में फ्रॉन्क्स कार की कीमत 7.46 लाख रुपए से 13.14 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।

मारुति ने अपनी नई क्रॉसओवर एसयूवी फ्रॉन्क्स को अप्रैल 2023 में लॉन्च किया था। यह गाड़ी मारुति बलेनो पर बेस्ड है, जबकि इसका फ्रंट लुक ग्रैंड विटारा से इंस्पायर्ड है। हाल ही में कंपनी ने एक बैठक में इस सब-4 मीटर क्रॉसओवर की औसत प्रोडक्शन संख्या और पेंडिंग ऑर्डर का खुलासा किया है।

फ्रॉन्क्स पर चल रहे पेंडिंग ऑर्डर की जानकारी

Maruti Fronx side

मारुति फ्रॉन्क्स कार की हर महीने औसतन 9,000 यूनिट्स तैयार होती है। कंपनी ने इस गाड़ी को एक्सपोर्ट करना हाल ही में शुरू किया है। मारुति ने इस बात का भी खुलासा किया है कि फ्रॉन्क्स कार की 22,000 यूनिट्स को डिलीवर करना अभी बाकी है। वहीं मारुति की सभी कारों के कुल पेंडिंग ऑर्डर 3.55 लाख हैं।

फ्रॉन्क्स कार की डिटेल

Maruti Fronx front

फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर एसयूवी में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस: 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (90 पीएस/113 एनएम) और माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1-लीटर टर्बो पेट्रोल (100 पीएस/148 एनएम) दिए गए हैं। इसमें नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड एमटी और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शंस मिलते हैं, जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

मारुति फ्रॉन्क्स के साथ सीएनजी किट ऑप्शनल मिलती है, इसके सीएनजी वर्जन में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (77.5 पीएस/98.5 एनएम) दिया गया है जिसके साथ मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

यह भी पढ़ें: नई टाटा नेक्सन फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजरः प्रोडक्शन रेडी हेडलाइटों की दिखी झलक, अगले साल हो सकती है लॉन्च

Maruti Fronx cabin

इस क्रॉसओवर एसयूवी में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 9-इंच टचस्क्रीन, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, हेडअप डिस्प्ले, छह एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत व कंपेरिजन

Maruti Fronx rear

भारत में मारुति फ्रॉन्क्स की कीमत 7.46 लाख रुपए से 13.14  लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं है, लेकिन यह कई मामलों में सिट्रोएन सी3 और हुंडई एक्सटर को टक्कर देती है। यह हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेज़ा, किआ सोनेट, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर और निसान मैग्नाइट जैसी सब-4 मीटर एसयूवी कारों को भी टक्कर देती है।

यह भी देखेंः मारुति फ्रॉन्क्स ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

मारुति फ्रॉन्क्स पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience