• English
    • Login / Register

    स्पेसिफिकेशन कंपेरिज़न: रेनो ट्राइबर Vs मारुति स्विफ्ट Vs हुंडई ग्रैंड आई10 Vs फोर्ड फिगो

    प्रकाशित: जून 21, 2019 01:00 pm । सोनूरेनॉल्ट ट्राइबर

    • 2K Views
    • Write a कमेंट

    रेनो ट्राइबर से पर्दा उठ चुका है। भारत में इसे साल की दूसरी छमाही में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 5.5 लाख रुपये से 7 लाख रुपये के बीच हो सकती है। रेनो ट्राइबर के मुकाबले में सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है, लेकिन कीमत के मामले में इसकी टक्कर मारुति स्विफ्ट, फोर्ड फिगो और हुंडई ग्रैंड आई10 से होगी। यहां हमने कई मोर्चों पर रेनो ट्राइबर की तुलना मुकाबले में मौजूद कारों से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां:-

    साइज

     

    रेनो ट्राइबर

    मारुति स्विफ्ट

    हुंडई ग्रैंड आई10

    फोर्ड फिगो

    लंबाई (एमएम)

    3990

    3840

    3765

    3941

    चौड़ाई (एमएम)

    1739 (बिना साइड मिरर)

    1735

    1660

    1704

    ऊंचाई (एमएम)

    1643 (बिना रूफ रेल्स)

    1530

    1520

    1525

    व्हीलबेस (एमएम)

    2636

    2450

    2425

    2490

    बूट स्पेस (लीटर)

    625 (5-सीटर) / 84 (7-सीटर)

    268

    256

    257

    • सबसे लंबी: रेनो ट्राइबर
    • सबसे चौड़ी: रेनो ट्राइबर
    • सबसे ऊंची: रेनो ट्राइबर
    • बड़ा व्हीलबेस: रेनो ट्राइबर
    • बड़ा बूट स्पेस: रेनो ट्राइबर

    Renault Triber: 5 Things You Should Know

    इंजन और स्पेसिफिकेशन

    पेट्रोल

    रेनो ट्राइबर

    मारुति स्विफ्ट

    हुंडई ग्रैंड आई10

    फोर्ड फिगो

    इंजन

    1.0-लीटर, 3-सिलेंडर

    1.2-लीटर, 4-सिलेंडर

    1.2-लीटर, 4-सिलेंडर

    1.2-लीटर, 3-सिलेंडर/ 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर

    पावर

    72पीएस

    83पीएस

    83पीएस

    96पीएस/123पीएस

    टॉर्क

    96एनएम

    113एनएम

    117एनएम

    120एनएम/150एनएम

    गियरबॉक्स

    5-स्पीड एमटी/एएमटी

    5-स्पीड एमटी/एएमटी

    5-स्पीड एमटी/4-स्पीड एटी

    5-स्पीड एमटी/6-स्पीड एटी

    माइलेज

    20 किमी प्रति लीटर/20.5किमी प्रति लीटर

    21.21 किमी प्रति लीटर

    18.6 किमी प्रति लीटर

    20.4 किमी प्रति लीटर/16.3 किमी प्रति लीटर

    • सबसे पावरफुल: फोर्ड फिगो
    • सबसे ज्यादा टॉर्क: फोर्ड फिगो
    • सबसे ज्यादा माइलेज: मारुति स्विफ्ट

    Renault Triber Crossover MPV Unveiled

    फीचर्स

    रेनो ट्राइबर में डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटों के साथ प्रोजेक्टर हैडलैंप, ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग और सभी रो में एसी वेंट दिए गए हैं। इस में 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। रेनो ट्राइबर में कुछ फीचर्स की कमी खलती है, इन में फॉग लैंप, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पैसिव की-लैस एंट्री और हाइट एडजस्टेबल ड्राइबर सीट जैसे फीचर हैं। ये सभी फीचर मुकाबले में मौजूद कारों में मिल सकते हैं।

    Renault Triber’s Flexible Seating Options Explained

    सेफ्टी

    रेनो ट्राइबर में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड मिलेंगे। ऊपर वाले वेरिएंट में फ्रंट साइड एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा भी आएगा। टॉप मॉडल में दो अतिरिक्त एयरबैग मिलेंगे। मारुति स्विफ्ट और ग्रैंड आई10 में इतने एयरबैग नहीं दिए गए हैं। फोर्ड फिगो इस मामले में सबसे आगे है। फिगो के टॉप मॉडल में कुछ छह एयरबैग दिए गए हैं।

    कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

    • रेनो ट्राइबर: 5.5 लाख से 7 लाख रुपये (संभावित)
    • मारुति स्विफ्ट: 5.14 लाख से 7.94 लाख रुपये
    • हुंडई ग्रैंड आई10: 4.79 लाख से 7.09 लाख रुपये
    • फोर्ड फिगो: 5.23 लाख से 7.70 लाख रुपये

    यह भी पढें :

    was this article helpful ?

    रेनॉल्ट ट्राइबर पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience