Login or Register for best CarDekho experience
Login

फिर बढ़ी रेनो ट्राइबर की प्राइस, 4,000 रुपये तक महंगी हुई कार

प्रकाशित: अप्रैल 22, 2020 10:17 am । सोनूरेनॉल्ट ट्राइबर
  • रेनो ट्राइबर की नई प्राइस 4.99 लाख से 6.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है।
  • ट्राइबर के आरएक्सएल, आरएक्सटी और आरएक्सजेड वेरिएंट की कीमत 4,000 रुपये तक बढ़ी है।
  • बेस वेरिएंट की प्राइस में कोई इजाफा नहीं हुआ है।
  • 2020 के आखिर तक इसे 1.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और एएमटी गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा।

रेनो (Renault) ने ट्राइबर (Triber) की प्राइस एक बार फिर से बढ़ा गई है। कंपनी ने इसके बेस वेरिएंट आरएक्सई को छोड़कर सभी की कीमत 4,000 रुपये तक बढ़ाई है। इस 5-सीटर कार की नई प्राइस 4.99 लाख से 6.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इससे पहले कंपनी ने जब जनवरी 2020 में इसके इंजन को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड किया था, उस दौरान भी इसकी प्राइस बढ़ी थी।

यहां देखिए रेनो ट्राइबर की वेरिएंट वाइज प्राइस

वेरिएंट

पुरानी कीमत

नई कीमत

अंतर

आरएक्सई

4.99 लाख रुपये

4.99 लाख रुपये

-

आरएक्सएल

5.74 लाख रुपये

5.78 लाख रुपये

4,000 रुपये

आरएक्सटी

6.24 लाख रुपये

6.28 लाख रुपये

4,000 रुपये

आरएक्सजेड

6.78 लाख रुपये

6.82 लाख रुपये

4,000 रुपये

रेनो ने कीमत में बढ़ोतरी का कोई कारण नहीं बताया है। बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड के दौरान इस सब-4 मीटर क्रॉसओवर एमपीवी की प्राइस 15,000 रुपये तक बढ़ी थी। रेनो की यह पांच सीटों वाली कार अभी भी 1.0 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है जो 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। रेनो ने ऑटो एक्सपो 2020 में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और ट्राइबर एएमटी को शोकेस किया था। कहा जा रहा है कि टर्बो इंजन वाली ट्राइबर को साल के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा।

रेनो ट्राइबर की फीचर लिस्ट पहले जैसी है। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेकंड और थर्ड रो में एसी वेंट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए गए हैं। सेगमेंट फर्स्ट फीचर के तौर पर इसमें मॉड्यूलर सीटें दी गई हैं जिन्हें आप जरूरत ना होने पर फोल्ड और हटा सकते हैं।

सेगमेंट में अभी तक सीधे तौर पर इसके मुकाबले में कोई कार मौजूद नहीं हैं। हालांकि कीमत के मोर्चे पर इसका मुकाबला मिड-साइज हैचबैक मारुति स्विफ्ट, हुंडई ग्रैंड आई10 निओस, फोर्ड फ्रीस्टाइल और फिगो से है।

यह भी पढ़ें : अब पड़ोसी देश नहीं कर पाएंगे भारतीय कंपनियों का अधिग्रहण, सरकार ने एफडीआई पॉलिसी में किए बदलाव

Share via

रेनॉल्ट ट्राइबर पर अपना कमेंट लिखें

A
atul bhaskar chate
Apr 30, 2020, 9:22:19 PM

I want to know exact price of all models on road in Pune

और देखें on रेनॉल्ट ट्राइबर

रेनॉल्ट ट्राइबर

पेट्रोल20 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिक
Rs.26.90 - 29.90 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.10.60 - 19.70 लाख*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत