• English
  • Login / Register

कॉम्पैक्ट और मिड-साइज हैचबैक कार सेल्स रिपोर्ट: नवंबर में मारुति स्विफ्ट और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस रही टॉप पर, जानिए सेगमेंट की बाकी कारों को मिले कितने बिक्री के आंकड़े

प्रकाशित: दिसंबर 16, 2024 05:33 pm । स्तुतिमारुति स्विफ्ट

  • 1.5K Views
  • Write a कमेंट

सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार में दो तिहाई से ज्यादा गाड़ी मारुति की है

कॉम्पेक्ट और मिड-साइज हैचबैक कारों के नवंबर 2024 के सेल्स आंकड़े सामने आ गए हैं। नवंबर 2024 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार की लिस्ट में मारुति स्विफ्ट टॉप पर रही, जबकि मारुति वैगन आर और हुंडई ग्रैंड आई10 निओस को दूसरी और तीसरी पोजिशन मिली। पिछले महीने इन दोनों सेगमेंट की 44,000 से ज्यादा कारें बिकीं, जिनमें से ज्यादातर कारों की मासिक सेल्स नेगेटिव दर्ज की गई। यहां हमनें कॉम्पेक्ट और मिड-साइज हैचबैक कार के नवंबर महीने के सेल्स आंकड़ों की लिस्ट तैयार की है जिस पर आप भी डालिए एक नजर:

मॉडल 

नवंबर 2024

नवंबर 2023

अक्टूबर 2024

मारुति स्विफ्ट 

14,737

15,311

17,539

मारुति वैगन आर 

13,982

16,567

13,922

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 

5,667

4,708

6,235

टाटा टियागो 

5,319

5,508

4,682

मारुति सेलेरियो 

2,379

2,215

3,044

मारुति इग्निस 

2,203

1,660

2,663

  • मारुति स्विफ्ट नवंबर 2024 के सेल्स चार्ट में टॉप पर रही। कंपनी पिछले महीने इस गाड़ी की 14,700 से ज्यादा यूनिट्स बेचने में कामयाब रही। इस गाड़ी की मासिक सेल्स में 16 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि इसकी सालाना सेल्स 4 प्रतिशत कम हुई है।

  • मारुति वैगन आर दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार रही। नवंबर 2024 में इस गाड़ी की 14,000 यूनिट्स बिकीं। इस कॉम्पेक्ट हैचबैक कार की सालाना सेल्स में 16 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है।

यह भी पढ़ें: नवंबर 2024 में मारुति बलेनो, हुंडई क्रेटा, टाटा पंच, और नेक्सन समेत सबसे ज्यादा बिकी ये टॉप 15 कार, देखिए पूरी लिस्ट

  • हुंडई ग्रैंड आई10 निओस तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार रही। पिछले महीने इस गाड़ी की करीब 5,700 यूनिट्स बिकीं। इस कार की मासिक सेल्स में 9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी पिछले साल ग्रैंड आई10 निओस कार की 4,700 से ज्यादा यूनिट्स बेचने में कामयाब रही, जिससे इसकी सालाना सेल्स में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी।

  • नवंबर 2024 में टाटा टियागो की 5,300 से ज्यादा यूनिट्स बिकीं, जिससे इसकी मासिक सेल्स में 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। इस गाड़ी की मासिक ग्रोथ लिस्ट में दूसरी सबसे ज्यादा रही है, जबकि इसकी सालाना सेल्स में 3 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसमें इंटरनल कंबशन इंजन (आईसीई) और टियागो ईवी दोनों मॉडल्स के आंकड़े शामिल हैं।

  • मारुति सेलेरियो की पिछले महीने 2,300 से ज्यादा यूनिट्स बिकीं। इस गाड़ी की मासिक सेल्स में 22 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है, जबकि इसकी सालाना सेल्स 7 प्रतिशत बढ़ गई है।

  • मारुति इग्निस नवंबर 2024 के सेल्स चार्ट में छठी पोजिशन पर रही। कंपनी पिछले महीने इस गाड़ी की 2,200 से ज्यादा यूनिट्स बेचने में कामयाब रही। इस एमपीवी कार की मासिक सेल्स में 17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है, जो कि लिस्ट में दूसरी सबसे ज्यादा है। इग्निस कार की सालाना सेल्स में 33 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।

यह भी देखें: मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

मारुति स्विफ्ट पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience