• English
  • Login / Register

मिड-साइज हैचबैक कार सेल्स रिपोर्टः जुलाई में मारुति स्विफ्ट, वैगनआर और टाटा टियागो रही टॉप पर, जानिए बाकी कारों को मिले कितने बिक्री के आंकड़े

प्रकाशित: जुलाई 15, 2024 12:27 pm । सोनूमारुति स्विफ्ट

  • 179 Views
  • Write a कमेंट

जून में मारुति इग्निस को छोड़कर सभी हैचबैक कार की मासिक सेल्स में गिरावट दर्ज हुई

Top-selling Compact And Midsize Hatchbacks In June 2024

भारत में इन दिनों एसयूवी कारों की बढ़ती लोकप्रियता के चलते हैचबैक कारों की सेल्स में गिरावट आ रही है। हालांकि कॉम्पैक्ट और मिडसाइज हैचबैक सेगमेंट अभी भी नई कार खरीदने वाले ग्राहकों के लिए पॉपुलर चॉइस है। जून 2024 में इस सेगमेंट में कई पॉपुलर मॉडल ने 10,000 यूनिट सेल्स का आंकड़ा पार किया, जबकि कुछ मॉडल्स की सेल्स 5000 यूनिट के करीब रही। जून 2024 में किस कॉम्पैक्ट और मिड साइज हैचबैक कार की कितनी यूनिट बिकी, ये जानेंगे आगेः

मॉडल

जून 2024

जून 2023

मई 2024

मारुति स्विफ्ट

16,422

15,955

19,393

मारुति वैगनआर

13,790

17,481

14,492

टाटा टियागो

5,174

8,135

5,927

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

4,948

6,321

5,328

मारुति सेलेरियो

2,985

3,399

3,314

मारुति इग्निस

2,536

4,237

2,104

2024 Maruti Swift

  • मारुति स्विफ्ट जून में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार रही। पिछले महीने कंपनी ने इसकी 16,400 से ज्यादा यूनिट्स डिस्पैच की। हालांकि इसकी मासिक सेल्स में 15 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि सालाना सेल्स 3 प्रतिशत तक बढ़ी है।

  • मारुति वैगनआर दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक है। पिछले महीने कंपनी ने इसकी करीब 13,800 यूनिट डिस्पैच की। हालांकि इसकी सालाना और मासिक सेल्स में क्रमशः 21 प्रतिशत और 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है।

Tata Tiago CNG AMT

  • टाटा टियागो की पिछले महीने 5,100 से ज्यादा यूनिट बिकी। इसकी मंथली और सालाना सेल्स में क्रमशः 13 प्रतिशत और 36 प्रतिशत की गिरावट आई है। इसकी बिक्री में टाटा टियागो और टाटा टियागो ईवी दोनों की सेल्स शामिल है।

  • जून में हुंडई ग्रैंड आई10 निओस की करीब 5,000 यूनिट बिकी जो मई की तुलना में 400 यूनिट कम थी। ग्रैंड आई10 निओस की सालाना सेल्स में करीब 1400 यूनिट की कमी आई है।

  • इस लिस्ट में सेलेरियो मारुति का तीसरा मॉडल है जो पांचवी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही। पिछले महीने इसकी 3000 से कुछ कम यूनिट बिकी। इसकी मासिक सेल्स में 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है।

  • मारुति इग्निस इस लिस्ट की सबसे कम बिकने वाली कार है। इसकी मासिक ग्रोथ 21 प्रतिशत रही। पिछले महीने इसकी 2500 से थोड़ी ज्यादा यूनिट्स बिकी। इसकी सालाना सेल्स में सबसे ज्यादा 40 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई है।

यह भी देखेंः मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति स्विफ्ट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience