मारूति सुज़ुकी इग्निस का मुकाबला विटारा ब्रेज़ा, बलेनो और दूसरी मारूति कारों से...
संशोधित: जनवरी 13, 2017 08:22 pm | arun | मारुति इग्निस
- 17 Views
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी कैंप की नई पेशकश इग्निस लॉन्च हो चुकी है। इसकी शुरुआती कीमत 4.59 लाख रूपए है, जो 7.80 लाख रूपए तक जाएगी। महिन्द्रा केयूवी-100 और हुंडई ग्रैंड आई10 को टक्कर देने वाली इग्निस, कई मामलों में अपनी ही कंपनी की कुछ कारों के लिए भी चुनौती बन सकती है। यहां हम जानने कि कोशिश करेंगे कि इग्निस और बाकी मारूति कारों के बीच स्थिति कैसी रहेगी और वे बड़ी वजहें जो इसके पक्ष में जाती हैं...
इग्निस, वैगन-आर और सेलेरियो के बेस मॉडल्स के बीच मुकाबला
इग्निस का बेस मॉडल कीमत के लिहाज़ से वैगन-आर और सेलेरियो के मिड वेरिएंट के बराबर आता है। अगर इग्निस को चुनें तो दोनों कारों की 68 पीएस पावर की तुलना में इस में 83 पीएस की शानदार पावर मिलती है। इग्निस में ड्यूल एयरबैग, एबीएस और आईसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड मिलेंगे। बाकी दोनों कारों के टॉप मॉडल में ही ये फीचर मिलेंगे।
इसलिए खरीदें इग्निसः अच्छे सेफ्टी फीचर्स और पावरफुल इंजन अगर आपकी प्राथमिकता में शामिल हैं।
इसलिए चुनी जाए वैगन-आरः अगर आपको सिर्फ सिटी में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए बेहतर कार चाहिये।
सेलेरियो को चुनें अगरः आपको अच्छा माइलेज़ देने वाली डीज़ल हैचबैक कार कम बजट में लेनी हो तो ये बेहतर रहेगी।
कीमत के लिहाज़ से इग्निस, स्विफ्ट और डिज़ायर के बीच मुकाबला
इग्निस की कीमत मारूति की बेस्टसेलर कार रही स्विफ्ट के काफी करीब पहुंच जाती है। इसके अलावा डिजायर की बात करें तो यह स्विफ्ट हैचबैक के मुकाबले 50 हजार रूपए के करीब महंगी है। स्विफ्ट और इग्निस दोनों ही स्पोर्टी अंदाज़ वाली कारें हैं, इन्हें खासतौर पर युवा ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।
यहां इग्निस के फेवर में कई बातें जाती हैं, पहली ये कि मौजूदा स्विफ्ट अपने आखिरी चरण में है। इसका नया वर्जन इस साल दिवाली के आस-पास लॉन्च होगा। दूसरी बात ये कि इग्निस में एलईडी हैडलैंप्स, 7-इंच का एडवांस टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम नेविगेशन सपोर्ट, मिररलिंक,एंड्रायड ऑटो और एपल कारप्ले के साथ आता है। इस में ड्यूल टोन कलर का विकल्प भी मौजूद है, ये पूरी तरह से नई कार है, ऐसे में युवा ग्राहकों का इसकी ओर आकर्षित होना तय है। डिज़ायर की बात करें तो यह दोनों से थोड़ी महंगी है, इस में थोड़ा ज्यादा लैगरूम और बूट स्पेस के अलावा कोई खास फीचर भी नहीं मिलते हैं। वैसे भी युवा ग्राहक इस कॉम्पैक्ट सेडान में कम ही दिलचस्पी लेते हैं।
इग्निस को चुनिये अगरः आपको नई और लेटेस्ट फीचर्स और टेक्नोलॉज़ी वाली कार चाहिये।
स्विफ्ट लीजिए अगरः आप एक भरोसेमंद और लंबे वक्त से बाज़ार और सड़कों पर मौजूद कार लेना चाहते हैं।
स्विफ्ट डिजायर पर खेलें दांव अगरः अगर आपको सेडान पसंद है और ज्यादा लगेज़ के लिए बूट स्पेस की जरुरत है।
बलेनो और ब्रेज़ा के मुकाबले में इग्निस
इग्निस के टॉप वेरिएंट अल्फा की कीमत प्रीमियम हैचबैक बलेनो के डेल्टा और ज़ेटा वेरिएंट के काफी करीब है। कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेज़ा से तुलना करें तो इग्निस की कीमत ब्रेज़ा के बेस वेरिएंट एलडीआई से भी ज्यादा है। हालांकि अपनी कीमत के लिहाज़ से इग्निस ज्यादा वैल्यू फॉर मनी कार है, जो अच्छे और एडवांस फीचर्स से लैस है।
बलेनो की बात करें तो यह बड़ी कार है, इस में ज्यादा जगह और लगेज़ स्पेस मिलता है। ब्रेज़ा की बात करें तो यह सब कॉम्पैक्ट एसयूवी है, इस सेगमेंट की फैन फॉलोइंग एकदम अलग है। इस में 90 पीएस की पावर देने वाला इंजन लगा है। इग्निस इन दोनों कारों का सही मेल कही जा सकती है। जो अच्छे फीचर के अलावा ऊंची कद-काठी से भी लैस है।
इग्निस खरीद सकते हैं अगरः आपको फुली लोडेड फीचर वाली हैचबैक ही चाहिये।
विटारा ब्रेज़ा खरीद सकते हैं अगरः कॉम्पैक्ट एसयूवी ही आपकी पहली और आखिरी पसंद है और बड़ी फीचर लिस्ट आपके लिए ज्यादा मायने नहीं रखती।
बलेनो ले सकते हैं अगरः आपको फैमिली के लिए एक बड़ी और अच्छी हैचबैक कार की तलाश है।
तो ये था मारूति की बाकी कारों से इग्निस का मुकाबला और इसे चुनने की प्रमुख वजहें, वैसे भारतीय ऑटो सेक्टर में मारूति इकलौती कंपनी है जिसके पास 10 लाख रूपए से कम कीमत में कारों की अच्छी-खासी रेंज मौजूद है और इन में बड़ी आसानी से अपनी जरुरत और बजट के मुताबिक कारें चुनी जा सकती हैं। यही खासियत मारूति को ऑटो सेगमेंट का लीडर भी बनाती है।
यह भी पढ़ेंः
एक्सक्लूसिव तस्वीरें: हकीकत में ऐसी दिखती है मारूति इग्निस
मारूति इग्निस ऑटोमैटिक में नहीं मिलेंगे ये फीचर… जानिये क्यों
मारूति इग्निस की टक्कर स्विफ्ट, ग्रैंड आई10 और केयूवी-100 के साथ
मारूति इग्निस का कौन सा वेरिएंट रहेगा बेहतर, लॉन्च से पहले जानिये यहां
0 out ऑफ 0 found this helpful