• English
  • Login / Register

मारूति इग्निस लॉन्च, शुरूआती कीमत 4.59 लाख रूपए

संशोधित: जनवरी 13, 2017 05:13 pm | rachit shad | मारुति इग्निस

  • 21 Views
  • 5 कमेंट्स
  • Write a कमेंट

मारूति सुज़ुकी ने अपनी क्रॉसओवर कार इग्निस को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरूआती कीमत 4.59 लाख रूपए है, जो 7.80 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसका मुकाबला महिन्द्रा की केयूवी-100, हुंडई ग्रैंड आई10 और कंपनी की ही स्विफ्ट हैचबैक से होगा।

मारूति इग्निस के वेरिएंट और कीमत

वेरिएंट कीमत (पेट्रोल) कीमत (डीज़ल)
सिग्मा 4.59 लाख रूपए ---
डेल्टा 5.19 लाख रूपए 6.39 लाख रूपए
डेल्टा ऑटोमैटिक 5.74 लाख रूपए 6.94 लाख रूपए
ज़ेटा 5.75 लाख रूपए 6.91 लाख रूपए
ज़ेटा ऑटोमैटिक 6.30 लाख रूपए 7.46 लाख रूपए
अल्फा 6.69 लाख रूपए 7.80 लाख रूपए

मारूति इग्निस के डिजायन, फीचर और इंजन से जुड़ी जानकारी कुछ तरह हैं...

इंजन

मारूति इग्निस पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में मिलेगी। पेट्रोल वर्जन में मारूति स्विफ्ट और बलेनो वाला 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है। इसकी पावर 83 पीएस और टॉर्क 113 एनएम है। डीज़ल वर्जन में 1.3 लीटर का डीडीआईएस190 इंजन दिया गया है, यह 75 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क देता है। मारूति सुज़ुकी इग्निस में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि 5-स्पीड ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प भी इस में मिलेगा। ऑटोमैटिक की सुविधा डेल्टा और ज़ेटा वेरिएंट में दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसके पेट्रोल वर्जन का माइलेज 20.89 किमी प्रति लीटर और डीज़ल वर्जन का माइलेज 26.80 किमी प्रति लीटर है।

फीचर लिस्ट

मारूति ने इग्निस में एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स देकर नया दांव खेला है। ये लैंप्स लो और हाई बीम दोनों ही मोड में काम करेंगे। इसमें नए डिजायन की एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइटें भी दी गई हैं। इस सेगमेंट से ऊपर के सेगमेंट की कारों में भी यह फीचर आमतौर पर देखने को नहीं मिलता। मारूति इग्निस में एपल कारप्ले, गूगल एंड्रॉयड ऑटो, मिररलिंक और नेविगेशन सपोर्ट करने वाला सात इंच का सुज़ुकी स्मार्टप्ले इंफोटेंमेंट सिस्टम भी दिया गया है। इग्निस इस मामले में सबसे अफॉर्डेबल कार है, जिसमें यह फीचर मिलेंगे। इग्निस का डैशबोर्ड ड्यूल-टोन कलर थीम में है। इस में पुश-बटन स्टार्ट और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इस में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

इन कलर में मिलेगी मारूति इग्निस

ड्यूल-टोन (केवल ज़ेटा और अल्फा वेरिएंट में)

  • अपटोन रेड और मिडनाइट ब्लैक कॉम्बिनेशन
  • टिंसेल ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कॉम्बिनेशन
  • टिंसेल ब्लू और पर्ल आर्कटिक व्हाइट कॉम्बिनेशन

सिंगल टोन

  • पर्ल आर्कटिक व्हाइट
  • सिल्की सिल्वर
  • अपटाउन रेड (केवल ज़ेटा और डेल्टा वेरिएंट में)
  • टिंसेल ब्लू (केवल ज़ेटा और डेल्टा वेरिएंट में)
  • अर्बन ब्लू (केवल डेल्टा, ज़ेटा और अल्फा वेरिएंट में)
  • ग्लिसनिंग ग्रे (केवल सिग्मा, डेल्टा और ज़ेटा वेरिएंट में)

कद-काठी

मारूति इग्निस की लम्बाई 3760 एमएम, चौड़ाई 1690 एमएम और ऊंचाई 1595 एमएम है। इसका व्हीलबेस 2435 एमएम का है, जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 180 एमएम है। मारूति इग्निस में 260 लीटर का बूट स्पेस, पार्सल ट्रे के साथ मिलेगा।

वेटिंग पीरियड

आकर्षक डिजायन, एडवांस फीचर और आक्रामक कीमत की बदौलत मारूति इग्निस ग्राहकों को ज्यादा पसंद आई है। कंपनी ने इसकी बुकिंग 2 जनवरी को शुरू की थी, लॉन्च से पहले मिल रही अच्छी प्रतिक्रिया का आलम ये है कि इसके पेट्रोल वेरिएंट का वेटिंग पीरियड 8 से 10 हफ्ते यानी करीब ढाई महीने तक और डीज़ल वेरिएंट का वेटिंग पीरियड 10 से 12 हफ्ते यानी तीन महीने तक पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें : एक्सक्लूसिव तस्वीरें: हकीकत में ऐसी दिखती है मारूति इग्निस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

मारुति इग्निस पर अपना कमेंट लिखें

44 कमेंट्स
1
V
varghese philip
Feb 8, 2017, 3:45:20 PM

It is not suitable for a narrow small city drive. Maruti should have to develop a very small city car like the one made earlier as Maruti 800 AC with all new features. Small car demand will be very mugh high in Kolkata. Start making the one suitable to drive small city roads. - Philip

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    p
    p.mohanraj
    Jan 20, 2017, 11:44:18 AM

    Is it equal to swift DZire or better

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      N
      niladri sekhar mukhe
      Jan 14, 2017, 9:08:40 PM

      Yet to decide which one But Wish to have one more from Maruti of my choice.

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply
        Read Full News

        कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

        नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

        ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience