• English
  • Login / Register

मारूति इग्निस की टक्कर स्विफ्ट, ग्रैंड आई10 और केयूवी-100 के साथ

प्रकाशित: जनवरी 05, 2017 02:07 pm । akasमारुति इग्निस

  • 17 Views
  • Write a कमेंट

मारूति सुज़ुकी इग्निस लॉन्चिंग के लिए तैयार है। यह 13 जनवरी को लॉन्च होनी है। सेगमेंट में इसका मुकाबला प्रमुख तौर पर महिन्द्रा की केयूवी-100 से होगा लेकिन पांच लाख रूपए की कीमत के चलते यह अपनी ही कंपनी की स्विफ्ट और हुंडई की ग्रैंड आई10 के संभावित ग्राहकों को अपनी ओर खींच सकती है। यहां हमने कई मोर्चों पर इन चारों की एक-दूसरे से तुलना की है, क्या रहे इस के नतीजे जानने के लिए बढ़ते हैं आगे…

कद-काठी

शुरूआत करते हैं कद-काठी से...यहां मारूति सुज़ुकी स्विफ्ट सबसे लम्बी है, इसकी लंबाई 3850 एमएम है, ग्रैंड आई10 यहां 3765 एमएम लंबाई के साथ दूसरे नंबर पर, इग्निस 3760 एमएम के साथ तीसरे और केयूवी-100, 3675 एमएम की लंबाई के साथ चौथे पायदायन पर आती है।

चौड़ाई के मामले में महिन्द्रा केयूवी-100, 1705 एमएम के साथ सबसे आगे है, दूसरे नंबर पर स्विफ्ट (1695 एमएम), तीसरे पर इग्निस (1690 एमएम) और  ग्रैंड आई10 (1660 एमएम) चौथे नंबर पर है।

ऊंचाई की बात करें तो 1635 एमएम के साथ केयूवी-100 सबसे ऊंची कार है, इग्निस इस मामले में 1595 एमएम के साथ दूसरे नंबर पर आती है। स्विफ्ट 1530 एमएम के साथ तीसरे और ग्रैंड आई10 (1520 एमएम) चौथे नंबर पर है।

ग्राउंड क्लीयरेंस के मामले में इग्निस 180 एमएम के साथ सबसे आगे है, केयूवी और स्विफ्ट का ग्राउंड क्लीयरेंस 170 एमएम है, वहीं ग्रैंड आई10 का ग्राउंड क्लीयरेंस सबसे कम 165 एमएम है।

बूट स्पेस के मामले में ग्रैंड आई10 सबसे आगे है। ग्रैंड आई10 में 265 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। 260 लीटर बूट स्पेस के साथ इग्निस दूसरे, 230 लीटर बूट स्पेस के साथ केयूवी-100 तीसरे और स्विफ्ट 204 लीटर के साथ चौथे नंबर पर है।

इंजन

पेट्रोल

मारूति इग्निस और स्विफ्ट में एक जैसा पेट्रोल इंजन लगा है। यह इंजन 1197 सीसी का है, इसकी पावर 84.3 पीएस है। स्विफ्ट में यह इंजन 115 एनएम का टॉर्क देता है, जबकि इग्निस में यह 113 एनएम का टॉर्क देगा। ग्रैंड आई10 में भी 1197सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है, इसकी पावर 83 पीएस और टॉर्क 113.7 एनएम है। केयूवी-100 में 1198 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 85 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क देता है। यहां पावर के मामले में केयूवी-100 सबसे आगे है। चारों कारों में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, इग्निस और ग्रैंड आई-10 में क्रमशः 5-स्पीड और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की सुविधा भी दी गई है।  

डीज़ल

पेट्रोल वेरिएंट की तरह इग्निस और स्विफ्ट के डीज़ल वेरिएंट में भी एक ही इंजन लगा है। यह इंजन 1248 सीसी का है, और 75 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क देता है। केयूवी-100 में 1198 सीसी का डीज़ल इंजन लगा है, इसकी पावर 78 पीएस और टॉर्क 190 एनएम है। ग्रैंड आई10 में 1120सीसी का इंजन लगा है, जो 71 पीएस की पावर और 159.8 एनएम का टॉर्क देता है। यहां भी पावर के मामले में केयूवी-100 सभी कारों से आगे हैं। चारों कारों में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। यहां इग्निस ही इकलौती कार होगी, जिसमें 5-स्पीड ऑटोमैटेड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प आएगा।

फीचर लिस्ट

मारूति स्विफ्ट, ग्रैंड आई10 और केयूवी-100 ये तीनों ही कारें थोड़ी पुरानी हो चुकी हैं, जबकि इग्निस यहां सबसे नई एंट्री होगी। नई कार होने के नाते इसमें कई नए फीचर मिलेंगे। इग्निस में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करने वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, फुल एलईडी हैडलैंप्स के साथ डीआरएल और मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले समेत कई एडवांस फीचर मिलेंगे। फीचर के मामले में बाकी तीनों कारें इग्निस से पीछे है। हालांकि, यहां ग्रैंड आई10 ही एकमात्र कार है, जिसमें पीछे की तरफ भी एसी वेंट दिए गए हैं।

नतीजे

मारूति इग्निस 13 जनवरी को लॉन्च होगी। संभावना है कि इसकी कीमत करीब 5 लाख रूपए से शुरू होगी, जो 7 लाख रूपए तक जाएगी। इग्निस के टॉप वेरिएंट में कई एडवांस फीचर मिलेंगे, जो इसकी कीमत को जायज़ भी ठहराते हैं। यहां केयूवी-100 को सबसे अफॉर्डेबल कार माना गया है। इसकी शुरूआती कीमत 4.5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इसमें आगे की तरफ तीसरी सीट का विकल्प भी मिलता है। मारूति स्विफ्ट की कीमत 4.9 लाख रूपए और ग्रैंड आई10 की कीमत 4.7 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है। कीमत के लिहाज से चारों कारों में कोई बड़ा अंतर नहीं है।

जहां तक बात है महिन्द्रा केयूवी-100, मारूति स्विफ्ट और ग्रैंड आई10 की, तो मारूति स्विफ्ट और ग्रैंड आई10 लंबे समय से मार्केट में मौजूद हैं, ये भरोसेमंद कारें तो हैं लेकिन आज के हिसाब से इनके फीचर पुराने पड़ चुके हैं। केयूवी-100 मार्केट में पिछले साल आई, लेकिन यह लोगों की उम्मीद पर उतनी खरी नहीं उतर पाई जितनी इससे उम्मीद थी।

तो इस मुकाबले के नतीजे जाते हैं मारूति की इग्निस के पक्ष में, ऐसे ग्राहक जिनके पास बज़ट की समस्या नहीं है और उन्हें एकदम नए डिजायन और एडवांस फीचर्स वाली कार की चाहत है तो इग्निस एक परफेक्ट च्वॉइस रहेगी। इसके अलावा अगर आप स्विफ्ट और ग्रैंड आई10 ही लेना चाहते हैं तो फिर कुछ इंतज़ार कर सकते हैं, दोनों ही नए अवतार में आने वाली हैं। शुरुआती तौर पर सामने आई जानकारियों के आधार पर तो नई स्विफ्ट, ग्रैंड आई10 के मुकाबले ज्यादा दमदार पैकेज़ लग रही है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

मारुति इग्निस पर अपना कमेंट लिखें

10 कमेंट्स
1
s
subodh
Jan 11, 2017, 10:02:28 AM

Every company has launched car in this segment and hyundai is looking like a spectator. Do they have a secret launch this year?

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    R
    ramesh
    Jan 10, 2017, 1:27:20 PM

    i am waiting for the launch.

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      k
      kumar
      Jan 5, 2017, 6:50:56 PM

      I'm waiting for the Ignis to launch. If top model on road price is more than 7 lakhs, then better to go for amaze.

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply
        Read Full News

        कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

        नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

        ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience