• English
    • Login / Register

    ये हैं भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली टॉप 10 कंपनी, देखिए पूरी लिस्ट

    प्रकाशित: अप्रैल 17, 2025 11:41 am । सोनू

    182 Views
    • Write a कमेंट

    मारुति, महिंद्रा, टोयोटा, किआ, एमजी मोटर और स्कोडा की सेल्स में ग्रोथ देखी गई, जबकि हुंडई, टाटा, फोक्सवैगन और होंडा की सेल्स में गिरावट दर्ज हुई।

    भारत के कार बाजार में वित्तीय वर्ष 2024-25 में कई बदलाव हुए और हर बार की तरह सबसे ज्यादा मार्केट शेयर के साथ मारुति सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनियों की लिस्ट में पहली पोजिशन पर रही। वहीं टोयोटा और महिंद्रा की सालाना आधार पर ग्रोथ सबसे ज्यादा रही, जबकि हुंडई, टाटा और होंडा की सेल्स में गिरावट दर्ज हुई। यहां देखिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में कौनसी कंपनी ने कितनी कार बेची:

    ब्रांड

    वित्तीय वर्ष 2025

    वित्तीय वर्ष 2024

    सालाना ग्रोथ (%)

    मार्केट शेयर 2024-25 (%)

    मार्केट शेयर 2023-24 (%)

    मारुति

    17,60,765

    17,59,882

    0.1

    40.8

    41.4

    हुंडई

    5,98,666

    6,14,721

    -2.6 

    13.9 

    14.6

    टाटा

    5,53,591

    5,70,979

    -3

    12.8

    13.5

    महिंद्रा

    5,51,487

    4,59,864

    19.9

    12.8 

    10.9

    टोयोटा

    3,09,508

    2,46,129

    25.8

    7.2

    5.8

    किआ

    2,55,207

    2,45,634

    3.9

    5.9 

    5.8

    होंडा

    65,925

    86,584

    -23.9 

    1.5 

    2.1

    एमजी

    62,167

    55,549

    11.9 

    1.4 

    1.3

    स्कोडा

    44,862

    44,520

    0.8 

    1

    1.1

    फोक्सवैगन

    42,230

    43,197

    -2.2 

    1

    Maruti Wagon R

    • मारुति की सालाना आधार पर सेल्स फ्लैट रही, लेकिन इसके बावजूद भी यह टॉप पोजिशन पर बरकरार है और वित्तीय वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 17 लाख से ज्यादा गाड़ी बेची। पॉपुलर हैचबैक मारुति वैगन आर बिक्री के मामले में नंबर एक पोजिशन पर रही, और पिछले वित्तीय वर्ष के मुकाबले मारुति अर्टिगा और मारुति फ्रॉन्क्स जैसे मॉडल की डिमांड में इजाफा देखा गया।

    Hyundai Creta

    • हुंडई और टाटा मोटर्स की सेल्स में वित्तीय वर्ष 2023-24 के मुकाबले इस बार क्रमश: 2.6 प्रतिशत और 3 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज हुई। हुंडई की क्रेटा और वेन्यू कार ने बिक्री के मामले में अच्छा परफॉर्म किया, लेकिन कंपनी को हैचबैक, मिड-साइज एसयूवी और ईवी सेगमेंट में कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा। वहीं टाटा मोटर्स ईवी स्पेस में सबसे बड़ी कंपनी होने के बावजूद इसकी सेल्स में गिरावट देखने को मिली, जिसकी वजह शायद हैचबैक और मिड-साइज एसयूवी की संख्या कम होना है।

    Mahindra Thar Roxx Now Comes With Three New Comfort And Convenience Features

    • महिंद्रा और टोयोटा की ग्रोथ वित्तीय वर्ष 2024-25 में सबसे ज्यादा क्रमश: 19.9 प्रतिशत और 25.8 प्रतिशत रही। महिंद्रा की ग्रोथ में सबसे बड़ी भूमिका कंपनी की पॉपुलर एसयूवी जैसे स्कॉर्पिया एन, थार और एक्सयूवी700 ने निभाई, ये सभी मॉडल ज्यादा डिमांड में रहे। टोयोटा को अच्छी ग्रोथ अपनी एमपीवी कारों की वजह से मिली, जिनमें इनोवा हाईक्रॉस, री-बैज वर्जन अर्बन क्रूजर हाइराइडर और ग्लैंजा शामिल है।

    Kia Syros Top Variant

    • किआ और एमजी मोटर इंडिया की बिक्री में भी अच्छी वृद्धि देखी गई। वित्तीय वर्ष 2024-25 में किआ मोटर्स ने 2.5 लाख से ज्यादा कार बेची, जिनमें सोनेट और सेल्टोस की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा रही, और नई किआ सिरोस को भी कुछ अच्छे बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए। एमजी मोटर की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार एमजी विंडसर ईवी थी, इसके बाद एमजी हेक्टर और एमजी कॉमेट को अच्छे बिक्री के आंकड़े प्राप्त हुए।

    Skoda Opens New Facility In Vietnam To Assemble Kushaq And Slavia

    • फोक्सवैगन और स्कोडा की सेल्स फ्लैट रही और प्रत्येक ने 40,000 से ज्यादा यूनिट बेची। स्कोडा इंडिया के लाइनअप में कुशाक और स्लाविया सबसे ज्यादा डिमांड में रही। इस लिस्ट में दोनों कंपनियों का मार्केट शेयर सबसे कम 1 प्रतिशत (प्रत्येक का) है।

    2nd-generation Honda Amaze

    • इस लिस्ट में शामिल अन्य कंपनियों की तुलना में होंडा की सेल्स में सबसे ज्यादा गिरावट रही और कंपनी की सालाना आधार पर सेल्स 23.9 प्रतिशत तक कम हुई। वित्तीय वर्ष 2024-25 में कंपनी ने करीब 65000 कार बेची। होंडा अमेज कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है, जिसके बाद सिटी और एलिवेट को ज्यादा बिक्री के आंकड़े मिले।

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience