सिट्रोएन सी3एक्स क्रॉसओवर सेडान भारत में टेस्टिंग के दौरान आई नजर

प्रकाशित: जुलाई 19, 2023 01:45 pm । सोनूसिट्रोएन सी3

  • 699 Views
  • Write a कमेंट

सी3एक्स को सी3 एयरक्रॉस वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया जा सकता है

Citroen C3X Crossover Spied

  • सिट्रोएन सी3एक्स भारत में 2024 में लॉन्च हो सकती है।
  • इसका केबिन और फीचर लिस्ट सी3 एयरक्रॉस से मिलती-जुलती होगी।
  • इसमें 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।
  • इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

एक कूपे स्टाइल क्रॉसओवर सेडान को बेंगलुरु में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कैमरे में केद हुई कार पूरी तरह से कवर से ढकी हुई है और इस पर किसी भी कंपनी का लोगो नहीं लगा है, लेकिन इसका डिजाइन सिट्रोएन मॉडल जैसा लग रहा है, और यह अपकमिंग सिट्रोएन सी3एक्स लग रही है। यहां देखिए इसमें क्या कुछ मिलेगा खासः

डिजाइन

Citroen C3X Crossover Spied
Citroen C3X Crossover Spied

इस कार की साइड प्रोफाइल को कैमरे में कैद किया गया है जिसमें इसके आगे और पीछे वाले हिस्से की भी कुछ झलक दिखाई दे रही है। इसकी फ्रंट प्रोफाइल और हेडलाइट का डिजाइन सिट्रोएन सी3 और सी3 एयरक्रॉस जैसा लग रहा है। साइड में फ्लेप-टायप डोर हैंडल दिए गए हैं जो भारत में सिट्रोएन की सभी कारों में दिए गए हैं। पीछे की तरफ इसमें स्लोपिंग क्रॉसओवर डिजाइन दिया गया है और कवर से ढ़के होने के कारण इसकी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

Citroen eC4X

इसके केबिन की झलक देखने को नहीं मिली है, लेकिन अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसका केबिन सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस एसयूवी से मिलता-जुलता हो सकता है।

इंजन

Citroen C3 Aircross Engine

भारत आने वाली सिट्रोएन सी3एक्स में सी3 और सी3 एयरक्रॉस वाला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। सी3 हैचबैक में यह इंजन 110पीएस की पावर और 190एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और इसके साथ केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। हालांकि सी3एक्स और सी3 एयरक्रॉस में यह इंजन ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ आ सकता है और इसमें ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: सिट्रोएन ईसी3 Vs टाटा टियागो ​ईवी: स्पेस एंड प्रैक्टिकैलिटी कंपेरिजन

इसके अलावा कंपनी इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (82पीएस और 115एनएम) का विकल्प भी दे सकती है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

फीचर और सेफ्टी

Citroen C3 Aircross Cabin

सी3एक्स की फीचर लिस्ट काफी हद तक सी3 एयरक्रॉस से मिलती-जुलती हो सकती है, जिसमें 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और मैनुअल क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर शामिल होंगे।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर मिलेंगे।

प्राइस और लॉन्च

Citroen eC4X

सिट्रोएन सी3एक्स क्रॉसओवर सेडान को भारत में 2024 में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सी3एक्स का मुकाबला हुंडई वरना, होंडा सिटी, फॉक्सवैगन वर्टस और स्कोडा स्लाविया से रहेगा।

यह भी पढ़ें: सिट्रोएन सी3 लैटिन एनकैप क्रैश टेस्ट में हुई फेल, मिली 0-स्टार सेफ्टी रेटिंग

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

सिट्रोएन सी3 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience