• English
  • Login / Register

भारत में 2023 में लॉन्च हुई ये 12 इलेक्ट्रिक कारें, देखिए पूरी लिस्ट

संशोधित: दिसंबर 22, 2023 11:52 am | सोनू | बीएमडब्ल्यू आई7

  • 1.5K Views
  • Write a कमेंट

All Electric Cars Launched In 2023

भारत का इलेक्ट्रिक कार मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और इसी के साथ यहां दिनों-दिन नई टेक्नोलॉजी और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो रहा है। साथ ही ज्यादा से ज्यादा कार कंपनियों ने भी अब भारत के ईवी सेगमेंट में एंट्री करना शुरू कर दिया है। साल 2023 में भारत में अलग-अलग सेगमेंट में 12 इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया। यहां देखिए इस साल भारत में कौन कौनसी इलेक्ट्रिक कारें हुई लॉन्चः

बीएमडब्ल्यू आई7

BMW i7 M70 xDrive

प्राइसः 2.03 करोड़ रुपये से 2.50 करोड़ रुपये

2023 में लॉन्च होने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार बीएमडब्ल्यू का फ्लैगशिप लग्जरी मॉडल था। बीएमडब्ल्यू ने अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक सेडान को जनवरी की शुरुआत में नई 7 सीरीज के साथ लॉन्च किया था। बीएमडब्ल्यू आई7 में 101.7केडब्ल्यूएच बैटरी पैक और दो पावरट्रेन ऑप्शन दिए गए हैं। इसके एम वेरिएंट का पावर आउटपुट 650पीएस और 1015एनएम है। इस इलेक्ट्रिक कार की फुल चार्ज में रेंज 625 किलोमीटर बताई गई है। यहां पढ़िए बीएमडब्ल्यू आई7 की लॉन्च स्टोरी

हुंडई आयोनिक 5

Hyundai Ioniq 5

प्राइसः 45.95 लाख रुपये

हुंडई आयोनिक 5 को 2023 ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया गया था। भारत में यह हुंडई की सबसे महंगी कार है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में रियर-व्हील-ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दिया गया है, जिसे 72.6केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर मिलती है। इसका पावर आउटपुट 217पीएस और 350एनएम है। हुंडई आयोनिक 5 की फुल चार्ज में रेंज 631 किलोमीटर बताई गई है। इसकी बैटरी को महज 21 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकता है। यहां पढ़िए आयोनिक 5 की लॉन्च स्टोरी

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी

Mahindra XUV400

प्राइसः 15.99 लाख रुपये से 19.39 लाख रुपये

महिंद्रा ने इस साल की शुरुआत में एक्सयूवी400 की प्राइस का खुलासा किया। इसे टाटा नेक्सन ईवी की टक्कर में उतारा गया है। महिन्द्रा इलेक्ट्रिक एसयूवी में दो बैटरी पैक: 34.5केडब्ल्यूएच और 39.5केडब्ल्यूएच का ऑप्शन रखा गया है। इसकी फुल चार्ज में रेंज 456 किलोमीटर बताई गई है। अगले साल इसका फेसलिफ्ट वर्जन उतारा जाएगा। यहां देखिए नई एक्सयूवी400 ईवी में क्या मिलेगा खास

सिट्रोएन ईसी3

Citroen eC3

प्राइसः 11.61 लाख रुपये से 12.79 लाख रुपये

सिट्रोएन ईसी3 को भारत में अफोर्डेबल ईवी के तौर पर पेश किया गया है। यह सी3 हैचबैक का ही इलेक्ट्रिक वर्जन है। सिट्रोएन ने इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर दी है जिसे 29.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर मिलती है। इसका पावर आउटपुट 57पीएस और 143एनएम है। इसकी फुल चार्ज में एआरएआई रेंज 320 किलोमीटर बताई गई है। अगर आप ईसी3 के बारे में ज्यादा जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें

एमजी कॉमेट ईवी

MG Comet EV

प्राइसः 7.98 लाख रुपये से 9.98 लाख रुपये

इस साल की शुरुआत में एमजी कॉमेट ईवी को एक एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार के तौर पर पेश किया गया था, जो टाटा टियागो ईवी से भी सस्ती कार है। इस सब-3 मीटर 2-डोर इलेक्ट्रिक कार में 17.3केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 230 किलोमीटर है। यह छोटी इलेक्ट्रिक गाड़ी फास्ट चार्जर सपोर्ट नहीं करती है। 3.3किलोवॉट चार्जर से इसकी बैटरी चार्ज होने में 7 घंटा लेती है। इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए कॉमेट ईवी लॉन्च स्टोरी पढ़ें

यह भी पढ़ें: साल 2024 के दौरान भारत में लॉन्च होने जा रही इन इलेक्ट्रिक कारों पर डालिए एक नजर

ऑडी क्यू8 ई-ट्रोन और क्यू8 ई-ट्रोन स्पोर्टबैक

Audi Q8 e-tron & Q8 e-tron Sportback

प्राइस (क्यू8 ई-ट्रोन): 1.14 करोड़ रुपये से 1.26 करोड़ रुपये

प्राइस (क्यू8 ई-ट्रोन स्पोर्टबैक): 1.18 करोड़ रुपये से 1.31 करोड़ रुपये

फेसलिफ्ट ऑडी क्यू8 ई-ट्रोन को भी इस साल लॉन्च किया गया था और इसे दो बॉडी टायपः एसयूवी और स्पोर्टबैक (कूपे-एसयूवी) में पेश किया गया है। इन दोनों वर्जन में दो बैटरी पैक ऑप्शनः 89केडब्ल्यूएच और 114केडब्ल्यूएच दिए गए हैं, दोनों में ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है। क्यू8 ई-ट्रोन की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 600 किलोमीटर तक बताई गई है। इसकी बैटरी को 10 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में 31 मिनट लगते हैं। यहां पढ़िए ऑडी क्यू8 ई-ट्रोन लॉन्च स्टोरी

वोल्वो सी40 रिचार्ज

Volvo C40 Recharge

प्राइसः 62.95 करोड़ रुपये

वोल्वो ने सितंबर में सी40 रिचार्ज इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया था। यह एक्ससी40 रिचार्ज पर बेस्ड है। इस कूपे स्टाइल इलेक्ट्रिक एसयूवी में 78केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इसमें ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप दिया गया है जो 408पीएस की पावर और 660एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। सी40 रिचार्ज को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में 4.7 सेकंड लगते हैं और इसकी फुल चार्ज में रेंज 530 किलोमीटर बताई गई है। इस बारे में ज्यादा जानने के लिए पढ़िए सी40 रिचार्ज फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट

Tata Nexon EV

प्राइसः 14.74 लाख रुपये से 19.94 लाख रुपये

टाटा नेक्सन ईवी को बाजार में 2020 में लॉन्च किया गया था और इसी से इलेक्ट्रिक कार मार्केट में बदलाव आया है। इस साल इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च हुआ। नेक्सन इलेक्ट्रिक में अभी भी दो बैटरी पैक ऑप्शनः 30केडब्ल्यूएच और 40.5केडब्ल्यूएच मिलते हैं। इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 465 किलोमीटर तक है। इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए पढ़िए टाटा नेक्सन ईवी फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूई एसयूवी

Mercedes-Benz EQE SUV

प्राइसः 1.39 करोड़ रुपये

मर्सिडीज-बेंज ने भारत में अपना ईवी पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए इस साल ईक्यूई एसयूवी को लॉन्च किया। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में 90.56केडब्ल्यूएच बैटरी और ड्यूल-मोटर सेटअप दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 408पीएस और 858एनएम है। इसकी टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा है और इसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 550 किलोमीटर तक है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए पढ़िए इसकी लॉन्च स्टोरी

यह भी पढ़ें: नई मर्सिडीज एएमजी सी43 सेडान भारत में हुई लॉन्च, कीमत 98 लाख रुपये

बीएमडब्ल्यू आईएक्स1

BMW iX1

प्राइसः 66.90 लाख रुपये

ग्लोबल डेब्यू के करीब एक साल बाद अक्टूबर 2023 में बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 को भारत में लॉन्च किया गया। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को इसके आईसीई पावर्ड मॉडल बीएमडब्ल्यू एक्स1 वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसमें 66.4केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इसमें ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दिया गया है जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इसका पावर आउटपुट 313पीएस और 494एनएम है। इसकी सर्टिफाइड रेंज 440 किलोमीटर तक है। बीएमडब्ल्यू आईएक्स1 के बारे में ज्यादा जाननें के लिए यहां क्लिक करें

लोटस एलेट्रे

Lotus Eletre

प्राइसः 2.55 करोड़ रुपये से 2.99 करोड़ रुपये

लोटस की इस साल भारत में नई एंट्री हुई है और यहां पहली कार के तौर पर लोटस एलेट्रे को लॉन्च किया गया है। इस हाई परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 112केडब्ल्यूएच बैटरी पैक और दो पावरट्रेन ऑप्शन दिए गए हैं। इसका पावर आउटपुट 918पीएस और 985एनएम तक है। एलेट्रे कार फुल चार्ज में 600 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें

रोल्स रॉयस स्पेक्टर

Rolls Royce Spectre

रोल्स रॉयस के इस प्योर इलेक्ट्रिक मॉडल को ऑफिशियली भारत में लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन कुछ लोगों ने इसे विदेश से इंपोर्ट करके मंगवाया है। रोल्स रॉयस स्पेक्टर में 700किलोग्राम बैटरी पैक दिया गया है जिसकी एनर्जी कैपेसिटी 100केडब्ल्यूएच हो सकती है। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 595पीएस की पावर और 900एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 520 किलोमीटर है। यहां पढ़िए इलेक्ट्रिक रोल्स रॉयस के बारे में विस्तार से

was this article helpful ?

बीएमडब्ल्यू आई7 पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience