• English
  • Login / Register

टाटा नेक्सन ईवी 2023 मॉडल: फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

Published On सितंबर 15, 2023 By भानु for टाटा नेक्सन ईवी

  • 0K View
  • Write a comment

2023 Tata Nexon EV

टाटा नेक्सन के पेट्रोल/डीजल मॉडल को अपडेट देने के साथ ही कंपनी ने टाटा नेक्सन ईवी को भी एक बड़ा अपडेट दिया है। इस इलेक्ट्रिक कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कंपनी ने काफी बड़े बदलाव किए हैं। साथ ही अब इसमें पहले से ज्यादा फीचर्स भी मिलेंगे।

एक्सटीरियर 

टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट को कंपनी ने एक इलेक्ट्रिक कार को ध्यान में रखते हुए ही तैयार किया है। इसमें दिए गए डेटाइम रनिंग लैंप्स, 16 इंच के अलॉय व्हील्स का पैटर्न और टेललैंप्स पर एनिमेशन ने इस इलेक्ट्रिक कार को और भी शानदार बना दिया है।

2023 Tata Nexon EV Front

इस कार में दो बड़े बदलाव दिखते हैं। पहला तो ये कि इसमें डेटाइम रनिंग लैंप्स को एक लाइट बार कनेक्ट कर रही है। इससे ना सिर्फ एक वेलकम/गुडबाय का एनिमेशन कूल दिखने लगता है, बल्कि ये चार्ज स्टेटस इंडिकेटर का काम भी कर देता है। इसके अलावा दूसरा जो अंतर नजर आएगा वो है शार्प फ्रंट बंपर जिसमें क्रोम फिनिशिंग वाले वर्टिकल एलिमेंट्स दिए गए हैं। 

2023 Tata Nexon EV

खास बात ये है कि टाटा ने इसमें ब्लू एसेंट्स का इस्तेमाल नहीं किया है जो प्री फेसलिफ्ट मॉडल में नजर आते थे। टाटा का कहना है कि अब उन्हें ऐसा करने की जरूरत महसूस नहीं हो रही है, क्योंकि अब इलेक्ट्रिक कारें पॉपुलर होने लगी है। इससे टाटा को नेक्सन ईवी में कुछ और नए कलर ऑप्शंस देने का भी मौका मिल गया है जो ब्लू एसेंट्स की वजह से पहले नहीं दिए जा सकते थे। यदि आप लोगों को ये बताया चाहते हैं कि आपके पास इलेक्ट्रिक कार है तो हम आपको एंपावर्ड ऑक्साइड, क्रिएटिव ओशियन या टील बॉडी कलर चुनने का सुझाव देते हैं। 

2023 Tata Nexon

इस कार के फ्रंट डोर पर 'ईवी' बैजिंग दी गई है और इसके टेलगेट पर नेक्सन.ईवी की बैजिंग दी गई है। 

कुल मिलाकर नई टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक कार में दिए गए कॉम्पैक्ट प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट्स, नए मिरर्स, कनेक्टेड टेललैंप्स, एक्सटेंडेड स्पॉयलर और हिडन वायपर जैसे डिजाइन एलिमेंट्स इसके पेट्रोल/डीजल वर्जन से ही लिए गए हैं।  

इंटीरियर 

टाटा नेक्सन ईवी 2023 मॉडल के केबिन में आप जैसे ही एंट्री लेंगे तो आपको ऐसा लगेगा कि आप रेंज रोवर के किसी सस्ते वर्जन में बैठे हों। सिंपल डिजाइन, नए 2 स्पोक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील और नई कलर स्कीम के रहते ये पहले से ज्यादा आकर्षक हो गई है। 

2023 Tata Nexon EV Cabin

टाटा ने नई नेक्सन ईवी के टॉप वेरिएंट एंपावर्ड+ में व्हाइट ग्रे कलर की इंटीरियर थीम दी है। इसकी सीटों और क्रैश पैड पर टरकॉइज स्टिचिंग की गई है। भारतीय परिस्थिति को देखते हुए ये कॉम्बिनेशन कोई ज्यादा अच्छा नहीं कहा जा सकता है। यदि आप इन्हें ठीक ढंग से मेंटेन कर पाएं तो आपको एक आलीशान एक्स्पीरियंस जरूर मिलेगा। 

पेट्रोल/डीजल वर्जन की तरह इसके केबिन की क्वालिटी में भी काफी इंप्रूवमेंट किया गया है। इसके डैशबोर्ड में इस्तेमाल किए गए प्लास्टिक और लैदरेट पैडिंग, अपहोल्स्ट्री की क्वालिटी और एसेंट्स के इस्तेमाल ने केबिन को काफी प्रीमियम बना दिया है। इसके डैशबोर्ड का डिजाइन जर्मन कारों जैसा नजर आ रहा है। उम्मीद है कि टाटा ने इसमें फिट और फिनिशिंग के मोर्चे पर भी सुधार किया होगा और हमें दी गई टेस्ट कार में तो कोई कमी नजर नहीं आई।

2023 Tata Nexon 12.3-inch Touchscreen Infotainment System

डिजाइन के मोर्चे पर इसमें 3 अहम बदलाव हुए हैं। अब इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन, यूजर इंटरफेस के लिए यूनीक कलर और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक फीचर वाला नए डिजाइन का सेंटर कंसोल दिया गया है। 

2023 Tata Nexon EV Rear Seats

प्रैक्टिकैलिटी के मोर्चे पर ये नई टाटा नेक्सन के रेगुलर मॉडल जैसी ही है। यदि आप इसका लॉन्ग रेंज वर्जन लेते हैं तो ​बड़ा बैटरी पैक होने के कारण आपको ऊंचा फ्लोर मिलेगा। फ्रंट सीट में तो समस्या नहीं आएगी, मगर आपको रियर सीट पर बेहतर अंडरथाई सपोर्ट नहीं मिलेगा। फ्रंट सीट पर बेहतर कुशनिंग तो दी गई है, मगर इससे नीरूम से समझौता करना पड़ेगा। 

2023 Tata Nexon EV Boot Space

नई नेक्सन ईवी 2023 में पहले की तरह 350 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है और यदि आपको ज्यादा स्पेस चाहिए तो इसकी सीटों को 60:40 के अनुपात में फोल्ड भी किया जा सकता है। इसके फ्रंट में काम के कपहोल्डर्स नहीं दिए गए हैं और रियर में डोर पॉकेट्स में भी कम स्पेस दिया गया है और फुटवेल एरिया में भी जगह कम दी गई है। 

फीचर 

टाटा नेक्सन ईवी में कंपनी ने कुछ अच्छे फीचर्स दिए गए हैं जिससे ये एक ऑल राउंडर कार बन गई है। इसमें पेट्रोल/डीजल वर्जन से भी कुछ फीचर्स लिए गए हैं जो कि इस प्रकार से है:

कीलेस एंट्री

वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स

पुश-बटन स्टार्ट स्टॉप

इलेक्ट्रिक सनरूफ

ऑटोमैटिक हेडलाइट्स

वायरलेस चार्जिंग

क्रूज कंट्रोल

10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल

9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम

रियर एसी वेंट

360-डिग्री कैमरा

इस कार में अब पहले से बड़ी 12.3 इंच टचस्क्रीन दी गई है जो टाटा की किसी कार में दी गई अब तक की सबसे बेस्ट यूनिट है। हालांकि टाटा नेक्सन के रेगुलर मॉडल में दी गई 10.25 इंच की छोटी यूनिट में हमें कुछ कमियां नजर आई, मगर नेक्सन ईवी में दी गई बड़ी स्क्रीन में कोई परेशानी नहीं आई। छोटी वाली डिस्प्ले की तरह इसकी डिस्प्ले में भी क्रिस्प ग्राफिक्स, अच्छा कॉन्ट्रास्ट और अच्छा यूजर इंटरफेस मिलेगा। 

2023 Tata Nexon EV Arcade.ev

इसकी स्क्रीन क्वालकॉम प्रोसेसर से काम करती है और इसमें 64 जीबी का स्टोरेज और 8 जीबी की रैम दी गई है। इसका ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर एंड्रॉयड ऑटोमोटिव पर बेस्ड है, जिसपर काफी सारी एप्स को काम में लिया जा सकता है। टाटा ने इसे 'आर्केड.ईवी' नाम दिया है, जिसके जरिए आप प्राइम वीडियो, हॉटस्टार, यूट्यूब और गेम्स डाउनलोड कर सकते हैं। इस फीचर के रहते कार को बाहर चार्ज करवाते समय आप बोर नहीं होंगे। वहीं जब तक व्हीकल चार्ज होता है तब तक आप अपना कोई फेवरेट शो देख सकते हैं या फिर गेम खेल सकते हैं। 

2023 Tata Nexon EV 10.25-inch Digital Driver's Display

इसकी 10.25 इंच की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले पर आपको काफी जरूरी इंफॉर्मेशन मिल जाएगी। इस स्क्रीन पर गूगल/एपल मैप्स भी डिस्प्ले होती है, जिससे एक स्मूद नेविगेशन एक्सपीरियंस मिलता है।

सेफ्टी 

2023 Tata Nexon EV Rearview Camera

नई नेक्सन इलेक्ट्रिक कार में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, एक 360-डिग्री कैमरा और आईएस​ओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। नई नेक्सन का फिलहाल क्रैश टेस्ट नहीं किया गया है, मगर उम्मीद है कि ये शानदार परफॉर्म करेगी।

बैटरी, परफॉर्मेंस और चार्जिंग टाइम 

टाटा नेक्सन ईवी 2023 में दो तरह के बैटरी पैक्स: 30 केडब्ल्यूएच और 40.5 केडब्ल्यूएच ऑप्शंस दिए गए हैं। इसके बैटरी पैक्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है और चार्जिंग टाइम भी लगभग पहले जैसा ही लगता है।

 

लॉन्ग रेंज 

मीडियम रेंज

बैटरी कैपेसिटी

40.5केडब्ल्यूएच

30केडब्ल्यूएच

सर्टिफाइड रेंज

465 किलोमीटर

325 किलोमीटर

चार्जिंग टाइम

10-100% (15एम्पियर प्लग )

~15 घंटे

~10.5 घंटे

10-100% (7.2 केडब्ल्यू चार्जर)

~6 घंटे 

~4.3 घंटे

10-80% (50 केडब्ल्यू डीसी चार्जर)

~56 मिनट


बता दें कि टाटा मोटर्स ने इसके लॉन्ग रेंज वर्जन के साथ 7.2 किलोवॉट चार्जर दिया है, जबकि मीडियम रेंज वर्जन में इसे ऑप्शनल रखा गया है। वहीं मीडियम रेंज वेरिएंट में 3.3 किलोवॉट चार्जर दिया गया है। 

2023 Tata Nexon EV Charging Port

इस कार के बैटरी पैक में कोई बदलाव नहीं किया गया है, मगर इसबार एक नई मोटर दी गई है। इसकी मोटर का वजन 20 किलो कम हो गया है जो हाई आरपीएम पर जाने के लायक हो गई है और इस कार के नॉइस, वाइब्रेशन और हार्शनैस लेवल में भी सुधार हुआ है। ये कार पहले से ज्यादा पावरफुल हो गई है, मगर टॉर्क आउटपुट कम हो गया है।

 

लॉन्ग रेंज 

मीडियम रेंज

पावर 

106.4पीएस

95पीएस

टॉर्क 

215एनएम

215एनएम

0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की एक्सलरेशन पावर

8.9 सेकंड्स

9.2 सेकंड्स


परफॉर्मेंस की बात करें तो नेक्सन ईवी मैक्स के मुकाबले नई नेक्सन ईवी की परफॉर्मेंस में कोई बड़ा अंतर नहीं आया है। हालांकि ये अब ज्यादा पावरफुल जरूर हो गई है। हालांकि रफ्तार के शौकीनों को इसमें और ज्यादा पिकअप की जरूरत महसूस जरूर होगी, मगर फिर भी इसकी नई मोटर की पावर डिलीवरी काफी स्मूद है। नई नेक्सन ईवी के लॉन्ग रेंज वेरिएंट की टॉप स्पीड 10 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 150 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई है जबकि इसके मीडियम रेंज वेरिएंट की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे है। 

2023 Tata Nexon EV

टाटा मोटर्स का दावा है कि नेक्सन ईवी लॉन्ग रेंज वेरिएंट की फुल चार्ज में रेंज 465 किलोमीटर है तो वहीं मीडियम रेंज मॉडल की फुल चार्ज में रेंज 325 किलोमीटर है। हम उम्मीद कर रहें कि ऑन रोड इन दोनों की रेंज क्रमश: 300 किलोमीटर और 200 किलोमीटर तो होगी ही। 

नेक्सन ईवी में इसबार दो दिलचस्प फीचर्स दिए गए हैं जो व्हीकल 2 व्हीकल और व्हीकल 2 लोड है। नेक्सन ईवी किसी भी उपकरण को 3.3 केवीए की पावर सप्लाय करने में सक्षम है। आप नई नेक्सन ईवी से ही किसी दूसरी इलेक्ट्रिक कार को भी चार्ज कर सकेंगे। इसके अलावा नई नेक्सन ईवी को आप एक निश्चित चार्जिंग लेवल पर भी चार्ज कर सकते हैं, जहां फिर उस लेवल पर चार्ज होने के बाद पावर सप्लाय बंद हो जाएगा। 

राइड और हैंडलिंग 

टाटा नेक्सन का राइड कंफर्ट पहले की तरह ही अच्छा है। इसकी हाई स्पीड स्टेबिलिटी काफी अच्छी है और ये खराब रास्तों का सामना आराम से कर लेती है। टाटा नेक्सन ईवी लॉन्ग रेंज का ग्राउंड क्लीयरेंस 190 मिलीमीटर बताया गया है, जबकि मीडियम रेंज में 205 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा। 

2023 Tata Nexon EV

नेक्सन ईवी को बिना किसी परेशानी के आराम से ड्राइव किया जा सकता है। इसका स्टीयरिंग काफी फुर्तिला है और सिटी के हिसाब से हल्का भी है, जिसका वजन हाईवे पर ड्राइव करने के बाद बढ़ जाता है। कॉर्नर पर भी ये कार आराम से ड्राइव की जा सकती है।

निष्कर्ष 

2023 Tata Nexon EV

नेक्सन ईवी को मिले इन सभी अपडेट्स के बाद ये कार पहले से ज्यादा बेहतर हो चुकी है। अपडेटेड डिजाइन, प्रीमियम इंटीरियर, बेहतर फीचर्स और स्मूद परफॉर्मेंस के साथ अब इसका एक्सपीरियंस पहले से बेहतर ​हो चुका है। हालांकि इसकी ड्राइवेबिलिटी में कोई ज्यादा फर्क नहीं आया है, मगर इसमें बदलाव होने की जरूरत महसूस भी नहीं होती है। शानदार परफॉर्मेंस और पहले से ज्यादा बेहतर इंटीरियर और एक अच्छे इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ नई नेक्सन ईवी अब तक की सबसे बेस्ट नेक्सन साबित होगी।

Published by
भानु

टाटा नेक्सन ईवी

वेरिएंट*एक्स-शोरूम कीमत नई दिल्ली
क्रिएटिव प्लस मिड रेंज (इलेक्ट्रिक)Rs.12.49 लाख*
फियरलेस मिड रेंज (इलेक्ट्रिक)Rs.13.29 लाख*
फियरलेस प्लस मिड रेंज (इलेक्ट्रिक)Rs.13.79 लाख*
क्रिएटिव 45 (इलेक्ट्रिक)Rs.13.99 लाख*
फियरलेस प्लस एस मिड रेंज (इलेक्ट्रिक)Rs.14.29 लाख*
फीयरलेस लॉन्ग रेंज (इलेक्ट्रिक)Rs.14.59 लाख*
एम्पावर्ड मिड रेंज (इलेक्ट्रिक)Rs.14.79 लाख*
फीयरलेस 45 (इलेक्ट्रिक)Rs.14.99 लाख*
फीयरलेस प्लस लॉन्ग रेंज (इलेक्ट्रिक)Rs.15.09 लाख*
फीयरलेस प्लस एस लॉन्ग रेंज (इलेक्ट्रिक)Rs.15.29 लाख*
एम्पावर्ड 45 (इलेक्ट्रिक)Rs.15.99 लाख*
एम्पावर्ड प्लस लॉन्ग रेंज (इलेक्ट्रिक)Rs.16.29 लाख*
एम्पावर्ड प्लस लॉन्ग रेंज डार्क (इलेक्ट्रिक)Rs.16.49 लाख*
एम्पावर्ड प्लस 45 (इलेक्ट्रिक)Rs.16.99 लाख*
एम्पावर्ड प्लस 45 रेड डार्क (इलेक्ट्रिक)Rs.17.19 लाख*

नई एसयूवी कारें

अपकमिंग कारें

पॉपुलर एसयूवी कारें

×
We need your सिटी to customize your experience