• English
  • Login / Register

2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

Published On जनवरी 19, 2024 By भानु for हुंडई क्रेटा

  • 1 View
  • Write a comment

2024 Hyundai Creta

2024 हुंडई क्रेटा की कीमत 12 लाख रुपये से 22 लाख रुपये एक्सशोरूम के बीच रखी गई है, जिसका मुकाबला किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, होंडा एलिवेट, सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस और एमजी एस्टर जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों से है। वहीं अगर आप कॉम्पैक्ट सेडान लेना चाहते हैं तो मार्केट में हुंडई वरना, होंडा सिटी, फोक्सवैगन वर्टस और स्कोडा स्लाविया के भी ऑप्शंस मौजूद हैं। हुंडई क्रेटा का मुकाबला टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर और महिंद्रा एक्सयूवी700 के मिड वेरिएंट्स से भी है जिनकी कीमत इसके लगभग आसपास ही है।

लुक्स

2024 Hyundai Creta front

हुंडई ने क्रेटा के पूरे डिजाइन को बदल दिया है जिससे इसे एक फ्रैश और अलग सा लुक मिल गया है। इसके फ्रंट में नया बोनट, प्रॉमिनेंट लाइंस और बड़ी सी ग्रिल दी गई है जिसमें क्लासी डार्क क्रोम फिनिशिंग दी गई है, वहीं मॉडर्न टच देने के लिए इसमें डेटाइम रनिंग लैंप्स और सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स भी दिए गए हैं। 

2024 Hyundai Creta side
2024 Hyundai Creta rear

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां पहले की तरह क्रेटा की सिग्नेचर सिल्वर ट्रिम दी गई है, वहीं इसके टॉप वेरिएंट में अब नए डिजाइन के 17 इंच अलॉय व्हील्स दे दिए गए हैं। पहले इसके रियर डिजाइन को इतना पसंद नहीं किया गया था, मगर अब इसे बड़े से कनेक्टेड टेललैंप देकर आकर्षक कर दिया गया है।

इंटीरियर

2024 Hyundai Creta cabin
2024 Hyundai Creta dashboard

इसके डैशबोर्ड के डिजाइन को अपडेट किया गया है जिसे अब दो सेक्शंस में बांट दिया गया है। इसके लोअर पार्ट में ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं, जबकि ऊपर वाले सेक्शन को पूरी तरह से बदल दिया गया है। इसके डैशबोर्ड में स्मूद, रबर जैसा टेक्सचर और व्हाइट, ग्रे एवं कॉपर हाइलाइट्स की चॉइस दी गई है। इसके अलावा नई क्रेटा 2024 में म्यूटेड व्हाइट ग्रे थीम वाली अपहोल्स्ट्री दी गई है, ​जिससे इसे एक प्रीमियम फील मिल रही है।

2024 Hyundai Creta front seats
2024 Hyundai Creta rear seats

नई क्रेटा में आगे और पीछे बैठने वालों को कंफर्टेबल इंटीरियर स्पेस मिलेगा, जिसमें अब रिक्लाइनिंग रियर सीट्स और कपहोल्डर्स के साथ सेंट्रल आर्मरेस्ट दे दिया गया है। 

फीचर्स 

2024 Hyundai Creta 10.25-inch digital driver's display
2024 Hyundai Creta 360-degree camera

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट की फीचर लिस्ट में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है और इसमें की लेस एंट्री, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, फ्रंट-सीट वेंटिलेशन, एक वायरलेस चार्जर, 10.25-इंच टचस्क्रीन, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, एम्बिएंट लाइटिंग और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नए फीचर्स के तौर पर इसमें 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा और डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं। 

सेफ्टी

2024 Hyundai Creta airbag

हुंडई ने नई क्रेटा के स्ट्रक्चर में बदलाव किया है और इसकी बॉडी में एडवांस्ड हाई स्ट्रेंथ स्टील के इस्तेमाल को बढ़ाया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके टॉप वेरिएंट में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के फंक्शंस भी दिए गए हैं जिनमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन-कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, रियर क्रॉस-ट्रैफ़िक अलर्ट/सेफ एग्जिट वॉर्निंग, और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन शामिल हैं। 

बूट स्पेस

2024 Hyundai Creta boot space

इसमें पहले की तरह 433 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है जिसकी गहराई तो कम है मगर ये अच्छा खासा चौड़ा जरूर है। इसमें कुछ छोटे ट्रॉली बैग्स रखे जा सकते हैं। एडिशनल लगेज स्पेस के लिए इसकी रियर सीटों को 60:40 के अनुपात में फोल्ड किया जा सकता है। 

इंजन और परफॉर्मेंस

हुंडई क्रेटा में तीन तरह के इंजन की चॉइस दी गई हैं। इनमें मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल, मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस के साथ 1.5 लीटर डीजल और डीसीटी गियरबॉक्स की चॉइस के साथ 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस शामिल है। 

1.5 लीटर पेट्रोल

2024 Hyundai Creta

ये इंजन वरना, सेल्टोस और कैरेंस जैसी कारों में भी दिया गया है जो अपनी स्मूद परफॉर्मेंस, ईजी ड्राइविंग एक्सपीरियंस और अच्छे माइलेज के लिए जाना जाता है। वैसे तो ये सिटी के हिसाब से काफी अच्छा है, मगर आप कभी कभी इसके साथ हाईवे ट्रिप्स भी कर सकते हैं। ज्यादा सुविधाजनक ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए हम आपको इस इंजन का सीवीटी वर्जन लेने की सलाह देंगे। इससे आप रिलेक्स ड्राइविंग कर सकते हैं, मगर हाईवे ओवरटेक्स के लिए आपको प्लानिंग करनी पड़ती है। सिटी में इससे 12 से 14 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज की उम्मीद की जा सकती है और हाईवे पर ये 16 से 18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल सकता है। 

1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल

2024 Hyundai Creta turbo-petrol engine

ड्राइविंग का शौक रखने वालों के लिए ये एक स्पोर्टी ऑप्शन माना जा सकता है। ये इंजन तुरंत रिस्पॉन्स देता है जिससे आपको एक तेज और फुर्तिला ड्राइविंग एक्सपीरियंस मिलता है। जो लोग ड्राइविंग को एंजॉय करते हैं और एक स्पोर्टी परफॉर्मेंस चाहते हैं उनके लिए तो ये इंजन बहुत बढ़िया है। हालांकि ये ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट नहीं है जो सिटी के भारी ट्रैफिक में 9 से 11 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल पाने में ही सक्षम है, जबकि हाईवे पर ये 15 से 17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकाल लेता है। 

1.5 लीटर डीजल 

2024 Hyundai Creta diesel engine

ये एक ऑल राउंडर इंजन कहा जा सकता है जो कि स्मूद परफॉर्मेंस, अच्छी पावर के साथ साथ अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी देने में भी सक्षम है। यहां तक कि इसके मैनुअल वर्जन में काफी लाइट और प्रेडिक्टेबल क्लच दिया गया है, जिससे इसे ड्राइव करना काफी आसान है। मगर स्मूद ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए हम इसके साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन चुनने की सलाह देंगे। अच्छी फ्यूल एफिशिएंसी होने के चलते आप आराम से इंटरस्टेट ड्राइविंग कर सकते हैं। सिटी में ये 12 से 14 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकालने में सक्षम है तो वहीं हाईवे पर ये 18 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे देगा।

राइड और हैंडलिंग 

2024 Hyundai Creta

हुंडई ने इसके सस्पेंशंस को काफी अच्छे से ट्यून किया है, इसलिए क्रेटा हमेशा से ही एक कंफर्टेबल कार रही है जो कि खराब सड़कों से आने वाले झटकों को आराम से झेल लेती है। यहां तक कि मध्यम गति में भी इस कार में खराब रास्तों पर ज्यादा बॉडी मूवमेंट नजर नहीं आता है। हालांकि बेहद खराब रास्तों पर तेज स्पीड के दौरान साइड टू साइड मूवमेंट जरूर महसूस होता है। हाईवे पर स्मूद सड़कों पर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के बाद क्रेटा स्टेबल रहती है।

2024 Hyundai Creta rear

इसका स्टीयरिंग काफी लाइट और रिस्पॉन्सिव है जो सिटी ड्राइविंग के लिहाज से काफी अच्छा है। हाईवे पर जाते ही इसका स्टीयरिंग अपना बैलेंस मेंटेन कर लेता है। कॉ​र्नर्स पर ड्राइविंग करते वक्त क्रेटा न्यूट्रल और प्रेडिक्टेबल रहती है और बस आपको हल्का बॉडी रोल महसूस होता है जो आपको घबराने नहीं देता है। कुल मिलाकर क्रेटा सिटी और हाईवे पर कंफर्टेबल और कंट्रोल्ड ड्राइविंग एक्सपीरियंस देती है। 

निष्कर्ष 

2024 Hyundai Creta

पहले की तरह क्रेटा आज भी एक अच्छी कार है जिसकी बनावट काफी अच्छी है और इसमें स्पेस की भी कोई कमी नहीं है। इसके अलावा इसमें एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गए हैं। कई मोर्चों पर ये कार दूसरी कारों से अच्छी है और अब अपडेट मिलने के बाद तो ये और बेहतर पैकेज बन गई है। मगर ​इसकी कीमत अब ज्यादा हो गई है फिर भी इसे चुनने में किसी को कोई हर्ज नहीं हो सकता है। 

Published by
भानु

हुंडई क्रेटा

वेरिएंट*एक्स-शोरूम कीमत नई दिल्ली
ई डीज़ल (डीजल)Rs.12.69 लाख*
एक्स डीजल (डीजल)Rs.13.91 लाख*
एस डीज़ल (डीजल)Rs.15 लाख*
एस (ओ) डीजल (डीजल)Rs.16.05 लाख*
एस (ओ) नाइट डीजल (डीजल)Rs.16.20 लाख*
एस (ओ) टाइटन ग्रे मैट डीजल (डीजल)Rs.16.25 लाख*
एस (ओ) नाइट डीजल ड्यूल टोन (डीजल)Rs.16.35 लाख*
एस (ओ) डीजल एटी (डीजल)Rs.17.55 लाख*
एसएक्स टेक डीजल (डीजल)Rs.17.68 लाख*
एस (ओ) नाइट डीजल एटी (डीजल)Rs.17.70 लाख*
एस (ओ) टाइटन ग्रे मैट डीजल एटी (डीजल)Rs.17.75 लाख*
एसएक्स टेक डीजल डयूल टोन (डीजल)Rs.17.83 लाख*
एस (ओ) नाइट डीजल एटी ड्यूल टोन (डीजल)Rs.17.85 लाख*
एसएक्स (ओ) डीजल (डीजल)Rs.18.97 लाख*
एसएक्स (ओ) नाइट डीजल (डीजल)Rs.19.12 लाख*
एसएक्स (ओ) डीजल डयूल टोन (डीजल)Rs.19.12 लाख*
एसएक्स (ओ) टाइटन ग्रे मैट डीजल (डीजल)Rs.19.17 लाख*
एसएक्स (ओ) नाइट डीजल ड्यूल टोन (डीजल)Rs.19.27 लाख*
एसएक्स (ओ) डीजल एटी (डीजल)Rs.20 लाख*
एसएक्स (ओ) डीजल एटी डयूल टोन (डीजल)Rs.20.15 लाख*
एसएक्स (ओ) नाइट डीजल एटी (डीजल)Rs.20.27 लाख*
एसएक्स (ओ) टाइटन ग्रे मैट डीजल एटी (डीजल)Rs.20.32 लाख*
एसएक्स (ओ) नाइट डीजल एटी ड्यूल टोन (डीजल)Rs.20.42 लाख*
ई (पेट्रोल)Rs.11.11 लाख*
एक्स (पेट्रोल)Rs.12.32 लाख*
एस (पेट्रोल)Rs.13.54 लाख*
एस (ऑप्शनल) (पेट्रोल)Rs.14.47 लाख*
एस (ओ) नाइट (पेट्रोल)Rs.14.62 लाख*
एस (ओ) टाइटन ग्रे मैट (पेट्रोल)Rs.14.67 लाख*
एस (ओ) नाइट ड्यूल टोन (पेट्रोल)Rs.14.77 लाख*
एसएक्स (पेट्रोल)Rs.15.41 लाख*
एसएक्स ड्यूल टोन (पेट्रोल)Rs.15.56 लाख*
एस (ओ) आईवीटी (पेट्रोल)Rs.15.97 लाख*
एसएक्स टेक (पेट्रोल)Rs.16.09 लाख*
एस (ओ) नाइट आईवीटी (पेट्रोल)Rs.16.12 लाख*
एस (ओ) टाइटन ग्रे मैट आईवीटी (पेट्रोल)Rs.16.17 लाख*
एसएक्स टेक डयूल टोन (पेट्रोल)Rs.16.24 लाख*
एस (ओ) नाइट आईवीटी ड्यूल टोन (पेट्रोल)Rs.16.27 लाख*
एसएक्स (ओ) (पेट्रोल)Rs.17.38 लाख*
एसएक्स (ओ) नाइट (पेट्रोल)Rs.17.53 लाख*
एसएक्स (ओ) डयूल टोन (पेट्रोल)Rs.17.53 लाख*
एसएक्स (ओ) टाइटन ग्रे मैट (पेट्रोल)Rs.17.58 लाख*
एसएक्स टेक आईवीटी (पेट्रोल)Rs.17.59 लाख*
एसएक्स (ओ) नाइट ड्यूल टोन (पेट्रोल)Rs.17.68 लाख*
एसएक्स टेक आईवीटी डयूल टोन (पेट्रोल)Rs.17.74 लाख*
एसएक्स (ओ) आईवीटी (पेट्रोल)Rs.18.84 लाख*
एसएक्स (ओ) नाइट आईवीटी (पेट्रोल)Rs.18.99 लाख*
एसएक्स (ओ) आईवीटी डयूल टोन (पेट्रोल)Rs.18.99 लाख*
एसएक्स (ओ) टाइटन ग्रे मैट आईवीटी (पेट्रोल)Rs.19.04 लाख*
एसएक्स (ओ) नाइट आईवीटी ड्यूल टोन (पेट्रोल)Rs.19.14 लाख*
एसएक्स (ओ) टर्बो डीसीटी (पेट्रोल)Rs.20.11 लाख*
एसएक्स (ओ) टर्बो डीसीटी डयूल टोन (पेट्रोल)Rs.20.26 लाख*

नई एसयूवी कारें

अपकमिंग कारें

पॉपुलर एसयूवी कारें

×
We need your सिटी to customize your experience