हुंडई आयोनिक 5 भारत में लॉन्च, कीमत 44.95 लाख रुपये से शुरू
संशोधित: जनवरी 11, 2023 01:20 pm | भानु | हुंडई आयनिक 5
- 156 Views
- Write a कमेंट
इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 631 किलोमीटर है।
ऑटो एक्सपो 2023 में हुंडई आयोनिक 5 की कीमत से पर्दा उठा दिया गया है। कंपनी की देश में इस दूसरी इलेक्ट्रिक कार की कीमत 44.95 लाख रुपये रखी गई है, जो केवल सिंगल वेरिएंट में उपलब्ध रहेगी। ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड से 1 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर इसे बुक कराया जा सकता है।
इसमें 72.6 किलोवाट आवर बैटरी पैक के साथ सिंगल मोटर दी गई है, जो 217 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह एक रियर-व्हील-ड्राइव कार है। एआरएआई का दावा है कि यह गाड़ी 631 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम है। हुंडई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक कार 350 किलोवाट तक की फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जो इसे 18 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है। वहीं 150 किलोवॉट के चार्जर से इसे 80 प्रतिशत चार्ज होने में 21 मिनट का समय लगेगा। इसके अलावा यदि आप इसे 11 किलोवॉट के होम चार्जर से चार्ज करते हैं तो ये 7 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: एमजी4 ईवी को ऑटो एक्सपो 2023 में किया गया शोकेस, जानिये क्या मिलेगा इस इलेक्ट्रिक कार में खास
हुंडई आयोनिक 5 (Hyundai Ioniq 5) एक फीचर लोडेड क्रॉसओवर कार है जिसमें एलईडी लाइटिंग, 20 इंच के अलॉय, ऑटो फ्लश डोर हैंडल, पावर्ड और हीटेड फ्रंट और रियर सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-12.3-इंच डिस्प्ले (टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और ड्राइवर डिस्प्ले) और बोस कंपनी का 8-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2023ः एमजी ईएचएस प्लग-इन हाइब्रिड एसयूवी हुई शोकेस, जानिये क्या मिलेगा इसमें खास
सेफ्टी के लिए इस हुंडई कार में 6 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के तहत फ्रंट कॉलिजन वॉर्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन कीप असिस्ट, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
हुंडई आयोनिक 5 (Hyundai Ioniq 5) की असेंबलिंग भारत में ही की जा रही है जिसके कारण इसकी कीमत किया ईवी6 से कम है। किया की इलेक्ट्रिक कार को इंपोर्ट करके बेचा जाता है, जिससे उसकी प्राइस ज्यादा है। इन दोनों कारों का मुकाबला वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज और अपकमिंग स्कोडा एन्याक आईवी से रहेगा।
यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2023: मारुति ईवीक्स इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा, फुल चार्ज में 550 किलोमीटर की देगी रेंज