ऑटो एक्सपो 2023ः एमजी ईएचएस प्लग-इन हाइब्रिड एसयूवी हुई शोकेस, जानिये क्या मिलेगा इसमें खास
प्रकाशित: जनवरी 11, 2023 12:28 pm । सोनू
- 182 Views
- Write a कमेंट
पेट्रोल पावर्ड ईएचएस में स्मॉल बैटरी दी गई है जिसकी प्योर ईवी मोड में रेंज 52 किलोमीटर है।
- यह कंपास, ट्यूसॉन और सी5 एयरक्रॉस को टक्कर दे सकती है।
- इसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जिनका संयुक्त पावर 258पीएस है।
- इसकी प्राइस 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब हो सकती है।
एमजी मोटर इंडिया ने ईएचएस प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल (पीएचईवी) को ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया है। यह एसयूवी कार अभी यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध है और ये भारत में सबसे पहले लॉन्च होने वाली मास मार्केट प्लग-हाइब्रिड कारों की लिस्ट में से एक हो सकती है।
एमजी ईएचएस (MG eHS) की लंबाई करीब 4.58 मीटर है, इस हिसाब से देखें तो इसका साइज टाटा हैरियर के बराबर है। इस प्रीमियम मिडसाइज एसयूवी का आगे का डिजाइन एस्टर और प्री-फेसलिफ्ट जेडएस ईवी से मिलता-जुलता है, लेकिन यह इससे ऊपर वाले सेगमेंट की कार है। इसमें कई जगह क्रोम एलिमेंट्स और चारों ओर बॉडी क्लेडिंग दी गई है। इसका ओवरऑल डिजाइन काफी साफ-सुथरा और काफी प्रीमियम नजर आ रहा है।
ईएचएस में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 162पीएस की पावर और 250एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर भी लगी है जिसे 16.6केडब्ल्यूएच बैटरी पैक से पावर सप्लाई होती है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 122पीएस की पावर देती है, वहीं पेट्रोल इंजन और मोटर की संयुक्त पावर 258पीएस है। इस कार को प्योर ईवी में 52 किलोमीटर तक ड्राइव किया जा सकता है।
एमजी ईएचएस एक फीचर लोडेड कार है। इसमें 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.1 इंच टचस्क्रीन, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, ड्यूल जोन एसी, पैनोरमिक सनरूफ और इलेक्ट्रिक टेलगेट जैसे फीचर दिए गए हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर दिए गए हैं।
एमजी मोटर का कहना है कि वह भारत में ईएचएस पीएचईवी को उतारने पर स्टडी कर रही है। अगर यह कार भारत में लॉन्च होती है तो यहां इसकी प्राइस 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका कंपेरिजन जीप कंपास, हुंडई ट्यूसॉन और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस से होगा।
ऑटो एक्सपो 2023 में एमजी के अन्य मॉडल्स
ईएचएस के साथ कंपनी ने एक्सपो में एमजी4 ईवी को भी शोकेस किया। इसके अलावा एमजी ने फेसलिफ्ट हेक्टर और हेक्टर प्लस की प्राइस का खुलासा भी किया है। इन दोनों कारों को नए एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इनमें अब एडीएएस टेक्नोलॉजी समेत कई नए फीचर भी शामिल किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति ईवीक्स इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट से उठा पर्दा, फुल चार्ज में 550 किलोमीटर की देगी रेंज