• English
  • Login / Register

रोल्स रॉयस की पहली प्योर इलेक्ट्रिक कार होगी स्पेक्टर, जानिए इससे जुड़ी खास बातें

संशोधित: अक्टूबर 19, 2022 04:13 pm | भानु

  • 557 Views
  • Write a कमेंट

520 किलोमीटर होगी इस अल्ट्रा लग्जरी ईवी की रेंज 

Rolls Royce Spectre EV

रोल्स रॉयस ने इलेक्ट्रिक व्हीकल स्पेस में अल्ट्रा लग्जरी स्पेक्टर कूपे कार के साथ धमाकेदार एंट्री ली है। ये कार फैंटम कूपे की जगह लेगी जिसमें इसकी ही तरह लंबा बोनट और पीछे की तरफ फास्टबैक स्टाइलिंग नजर आएगी।

जहां कई कारमेकर्स अपनी इलेक्ट्रिक कारों को अपने ही लाइनअप की पेट्रोल/डीजल इंजन वाली कारों से अलग लुक देने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं रोल्स रॉयस ने अपना परंपरागत तरीका अपनाते हुए अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को अपना सिग्नेचर हैरिटेज टच दिया है। स्पेक्टर दिखने में तो रोल्स रॉयस फैमिली की कार ही लगती है, हालांकि कंपनी ने इसमें ईवी स्पेसिफिक एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया है।

Rolls Royce Spectre EV

इसके फ्रंट में रोल्स रॉयस की ट्रेडमार्क ग्रिल दी गई है जो काफी चमकती है, साथ ही ये इस कंपनी की दूसरी कारों के मुकाबले ज्यादा चौड़ी नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें: भारत में 1 करोड़ रुपये से ऊपर की कारें

इस कार में एयरोडायनैमिक्स और ड्रैग कोफिशिएंट का भी खास ख्याल रखा गया है। इसके अलावा स्पेक्टर में रोल्स रॉयस की आईकॉनिक हेडलाइट्स भी दी गई है जिन्हें पतले से डेटाइम रनिंग लैंप्स के नीचे पोजिशन किया गया है। 

Rolls Royce Spectre EV

स्पेक्टर में रियर हिंज्ड डोर दिए गए हैं और साथ ही इसकी रूफलाइन ट्रेडिशनल कूपे कारों से थोड़ी ऊंची है और इस 4 डोर लग्जरी कार को ये काफी स्पोर्टी लुक भी दे रही है। इसमें ट्रायएंगुलर इनर डिजाइन वाले 23 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो अब तक रोल्स रॉयस ने अपनी किसी भी कार में नहीं दिए थे। इसके बैक पोर्शन में वर्टिकल टेललाइट्स एलिमेंट्स दिए गए हैं। कुल मिलाकर स्पेक्ट्रे की ड्रैग कोएफिशिएंट वैल्यू केवल 0.25 है। 

Rolls Royce Spectre EV

रोल्स रॉयस स्पेक्टर का डेब्यू 'चार्टरयूज़' कलर में हुआ है। इसके अल्ट्रा लग्जरी केबिन में व्हाइट थीम का इस्तेमाल हुआ है और डैशबोर्ड पर वुड वर्क किया गया है। इसके अलावा इसमें टॉप क्वालिटी की लैदर सीटें दी गई है। इस कार में कस्टमाइजेशन का भी ऑप्शन दिया गया है, कस्टमर एक्सटीरियर शेड के हिसाब से इंटीरियर थीम चुन सकता है। 

स्पेक्टर ईवी में स्टारलाइट डोर्स दिए गए हैं। रोल्स रॉयस के आइकॉनिक फीचर इल्यूमिनेटेड हेडलाइनर को इसमें डोर तक एक्सटेंड किया गया है। इसमें लग्जरी बैक सीट्स भी दी गई है जो बढ़ते बच्चों से ज्यादा छोटे बच्चों के लिए काफी कंफर्टेबल है। 

पहली बार रोल्स रॉयस ने किसी कार में फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और पैसेंजर साइड डिजिटल डिस्प्ले दी है। हालांकि ये टचस्क्रीन यूनिट ना होकर एक कैनवास है जहां डिजिटल डिजाइन या डिजिटाइज्ड आर्ट पीस या वेलकम एनिमेशन शोकेस होता है। इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ नई 'स्पिरिट' डिजिटल डिस्प्ले भी दी गई है जो कार के कई फंक्शंस को कंट्रोल करती है और इसमें इलियानोर नाम से ऑनबोर्ड वॉइस असिस्टेंट भी दिया गया है। 

Rolls Royce Spectre EV

इस कार के प्रोडक्शन वर्जन का सटीक स्पेसिफिकेशन तो अभी सामने नहीं आया है, मगर रोल्स रॉयस ने इसके इलेक्ट्रिक पावरट्रेन की कुछ डीटेल्स जरूर शेयर की है। इसमें 700 किलो का बैट्री पैक दिया गया है जिसकी कैपेसिटी करीब 100केडब्ल्यूएच हो सकती है। इसकी डब्ल्यूएलटीपी रेंज 520 किलोमीटर बताई गई है। 

इसके इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का पावर और टॉर्क आउटपुट क्रमश: 593 पीएस और 900 एनएम है और इसे 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 4.5 सेकंड्स का समय लगेगा। एक बार टेस्टिंग पूरी हो जाने के बाद फाइनल फिगर्स सामने आ जाएंगे। 

Rolls Royce Spectre EV

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 2023 के आखिर तक रोल्स रॉयस स्पेक्टर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी और भारत में इसे 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है। 

520 किलोमीटर होगी इस अल्ट्रा लग्जरी ईवी की रेंज 

Rolls Royce Spectre EV

रोल्स रॉयस ने इलेक्ट्रिक व्हीकल स्पेस में अल्ट्रा लग्जरी स्पेक्टर कूपे कार के साथ धमाकेदार एंट्री ली है। ये कार फैंटम कूपे की जगह लेगी जिसमें इसकी ही तरह लंबा बोनट और पीछे की तरफ फास्टबैक स्टाइलिंग नजर आएगी।

जहां कई कारमेकर्स अपनी इलेक्ट्रिक कारों को अपने ही लाइनअप की पेट्रोल/डीजल इंजन वाली कारों से अलग लुक देने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं रोल्स रॉयस ने अपना परंपरागत तरीका अपनाते हुए अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को अपना सिग्नेचर हैरिटेज टच दिया है। स्पेक्टर दिखने में तो रोल्स रॉयस फैमिली की कार ही लगती है, हालांकि कंपनी ने इसमें ईवी स्पेसिफिक एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया है।

Rolls Royce Spectre EV

इसके फ्रंट में रोल्स रॉयस की ट्रेडमार्क ग्रिल दी गई है जो काफी चमकती है, साथ ही ये इस कंपनी की दूसरी कारों के मुकाबले ज्यादा चौड़ी नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें: भारत में 1 करोड़ रुपये से ऊपर की कारें

इस कार में एयरोडायनैमिक्स और ड्रैग कोफिशिएंट का भी खास ख्याल रखा गया है। इसके अलावा स्पेक्टर में रोल्स रॉयस की आईकॉनिक हेडलाइट्स भी दी गई है जिन्हें पतले से डेटाइम रनिंग लैंप्स के नीचे पोजिशन किया गया है। 

Rolls Royce Spectre EV

स्पेक्टर में रियर हिंज्ड डोर दिए गए हैं और साथ ही इसकी रूफलाइन ट्रेडिशनल कूपे कारों से थोड़ी ऊंची है और इस 4 डोर लग्जरी कार को ये काफी स्पोर्टी लुक भी दे रही है। इसमें ट्रायएंगुलर इनर डिजाइन वाले 23 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो अब तक रोल्स रॉयस ने अपनी किसी भी कार में नहीं दिए थे। इसके बैक पोर्शन में वर्टिकल टेललाइट्स एलिमेंट्स दिए गए हैं। कुल मिलाकर स्पेक्ट्रे की ड्रैग कोएफिशिएंट वैल्यू केवल 0.25 है। 

Rolls Royce Spectre EV

रोल्स रॉयस स्पेक्टर का डेब्यू 'चार्टरयूज़' कलर में हुआ है। इसके अल्ट्रा लग्जरी केबिन में व्हाइट थीम का इस्तेमाल हुआ है और डैशबोर्ड पर वुड वर्क किया गया है। इसके अलावा इसमें टॉप क्वालिटी की लैदर सीटें दी गई है। इस कार में कस्टमाइजेशन का भी ऑप्शन दिया गया है, कस्टमर एक्सटीरियर शेड के हिसाब से इंटीरियर थीम चुन सकता है। 

स्पेक्टर ईवी में स्टारलाइट डोर्स दिए गए हैं। रोल्स रॉयस के आइकॉनिक फीचर इल्यूमिनेटेड हेडलाइनर को इसमें डोर तक एक्सटेंड किया गया है। इसमें लग्जरी बैक सीट्स भी दी गई है जो बढ़ते बच्चों से ज्यादा छोटे बच्चों के लिए काफी कंफर्टेबल है। 

पहली बार रोल्स रॉयस ने किसी कार में फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और पैसेंजर साइड डिजिटल डिस्प्ले दी है। हालांकि ये टचस्क्रीन यूनिट ना होकर एक कैनवास है जहां डिजिटल डिजाइन या डिजिटाइज्ड आर्ट पीस या वेलकम एनिमेशन शोकेस होता है। इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ नई 'स्पिरिट' डिजिटल डिस्प्ले भी दी गई है जो कार के कई फंक्शंस को कंट्रोल करती है और इसमें इलियानोर नाम से ऑनबोर्ड वॉइस असिस्टेंट भी दिया गया है। 

Rolls Royce Spectre EV

इस कार के प्रोडक्शन वर्जन का सटीक स्पेसिफिकेशन तो अभी सामने नहीं आया है, मगर रोल्स रॉयस ने इसके इलेक्ट्रिक पावरट्रेन की कुछ डीटेल्स जरूर शेयर की है। इसमें 700 किलो का बैट्री पैक दिया गया है जिसकी कैपेसिटी करीब 100केडब्ल्यूएच हो सकती है। इसकी डब्ल्यूएलटीपी रेंज 520 किलोमीटर बताई गई है। 

इसके इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का पावर और टॉर्क आउटपुट क्रमश: 593 पीएस और 900 एनएम है और इसे 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में 4.5 सेकंड्स का समय लगेगा। एक बार टेस्टिंग पूरी हो जाने के बाद फाइनल फिगर्स सामने आ जाएंगे। 

Rolls Royce Spectre EV

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 2023 के आखिर तक रोल्स रॉयस स्पेक्टर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी और भारत में इसे 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है। 

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience