मर्सिड ीज बेंज ईक्यूई भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.39 करोड़ रुपये से शुरू
प्रकाशित: सितंबर 15, 2023 02:56 pm । स्तुति । मर्सिडीज ईक्यूई एसयूवी
- 2.3K Views
- Write a कमेंट
ईक्यूई इलेक्ट्रिक एसयूवी एक वेरिएंट में उपलब्ध है और फुल चार्ज में यह गाड़ी 550 किलोमीटर तक की रेंज तय करने में सक्षम है
- मर्सिडीज बेंज ईक्यूई एसयूवी में 90.56 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसके साथ ऑल-व्हील ड्राइव (एडब्ल्यूडी) ड्राइवट्रेन मिलती है।
- इस गाड़ी में लगी मोटर 408 पीएस की पावर और 858 एनएम का टॉर्क देती है। इसकी टॉप स्पीड 210 किमी/घंटे है।
- ईक्यूई इलेक्ट्रिक एसयूवी के केबिन में 56-इंच एमबीयूएक्स हाइपरस्क्रीन सेटअप दिया गया है।
- इसमें 9 एयरबैग, ट्रांसपेरेंट बोनट फीचर के साथ 360-डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
- इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी पर 10 साल की वारंटी दी जा रही है।
मर्सिडीज-बेंज ईक्यूई इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में लॉन्च हो गई है। यह ईक्यूबी 3-रो इलेक्ट्रिक एसयूवी और ईक्यूएस इलेक्ट्रिक सेडान के बाद कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार है। यह एक वेरिएंट ईक्यूई 500 4 मैटिक में उपलब्ध है। इसकी कीमत 1.39 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) रखी गई है। मर्सिडीज की इस नई इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ मिलता है ख़ास, जानेंगे आगे:
डिजाइन
मर्सिडीज-बेंज ईक्यूई इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी ने अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कारों की तरह ही नई ईक्यू स्टाइलिंग दी है। फ्रंट पर इसमें कनेक्टेड एलईडी स्ट्रिप और स्टार पैटर्न वाली ब्लैक ग्रिल दी गई है। ग्रिल के सेंटर पर मर्सिडीज लोगो पोजिशन किया गया है। इसमें क्लोज्ड ग्रिल के पास स्लीक लुक्स वाली एलईडी हेडलाइट्स दी गई है और इसके नीचे की तरफ इसमें क्लोज्ड ऑफ एयर डैम मिलते हैं।
साइड प्रोफाइल पर इसमें स्लोपिंग रूफलाइन और मिनिमल क्रीज लाइंस मिलती है। ईक्यूई इलेक्ट्रिक एसयूवी में फ्लश फिटिंग डोर हैंडल्स और एयरोडायनामिक ऑप्टिमाइज्ड 21-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें व्हील आर्क के आसपास क्लैडिंग भी मिलती है जो इस एसयूवी को काफी आकर्षक दिखाती है। रियर साइड पर इसमें दूसरे ईक्यू मॉडल्स की तरह ही कनेक्टेड एलईडी टेललैंप सेटअप दिया गया है।
इंटीरियर
मर्सिडीज ईक्यूई एसयूवी के इंटीरियर में एक्सटीरियर की तरह ही कंपनी के दूसरे इलेक्ट्रिक मॉडल्स वाली ही डिजाइन थीम अपनाई गई है। इस गाड़ी के केबिन का सबसे बड़ा हाइलाइट फीचर 56-इंच एमबीयूएक्स हाइपरस्क्रीन सेटअप है, जिसके तहत डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सेंट्रल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले और फ्रंट पैसेंजर डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा केबिन में डॉल्बी एटमॉस के साथ 15-स्पीकर 750वाट बर्मेस्टर साउंड सिस्टम, एक्टिव एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ और फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
सुरक्षा के लिए इसमें 9 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) और ट्रांसपेरेंट बोनट के साथ 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसके तहत लेन कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें प्री-सेफ फीचर भी मिलता है जो आपातकालीन स्थिति के दौरान पैसेंजर को केबिन के बीच में शिफ्ट कर देता है, जिससे दुर्घटना के दौरान कोई बड़ी चोट लगने का खतरा नहीं रहता है।
पावरट्रेन
ईक्यूई इलेक्ट्रिक एसयूवी में 90.56 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। यहां देखें इसके स्पेसिफिकेशन:
वेरिएंट |
ईक्यूई 500 4मैटिक |
बैटरी |
90.56 केडब्ल्यूएच |
ड्राइवट्रेन |
एडब्ल्यूडी |
पावर/टॉर्क |
408 पीएस/ 858 एनएम |
सर्टिफाइड रेंज (डब्ल्यूएलटीपी) |
550 किलोमीटर तक |
एसेलरेशन 0-100 (किमी/घंटे) |
4.9 सेकंड |
ईक्यूई इलेक्ट्रिक एसयूवी दो चार्जिंग ऑप्शंस: 11 किलोवॉट एसी और 170 किलोवॉट डीसी फ़ास्ट सपोर्ट करती है। डीसी फ़ास्ट चार्जर के जरिए इसकी बैटरी को 10 से 100 प्रतिशत 30 से ज्यादा मिनट में चार्ज किया जा सकता है। मर्सिडीज-बेंज अपने कस्टमर्स द्वारा चुनी गई लोकेशन (जैसे घर, ऑफिस आदि) पर वालबॉक्स चार्जर भी इंस्टाल करेगी। वर्तमान में कंपनी के पूरे देशभर में 140 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन मौजूद है जो 60 किलोवाट डीसी फ़ास्ट चार्जिंग और 180 किलोवाट डीसी अल्ट्रा-फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करते हैं।
यह लग्जरी एसयूवी बेहतर राइड क्वालिटी के लिए एयरमैटिक एक्टिव सस्पेंशन के साथ आती है जो ग्राउंड क्लियरेंस को 25 मिलीमीटर तक बढ़ा देता है।
मर्सिडीज-बेंज अपनी ईक्यूई कार के साथ बैटरी पर 10 साल की वारंटी की पेशकश कर रही है, जो किसी इलेक्ट्रिक कार कंपनी द्वारा दिया जा रहा सबसे ज्यादा लंबा वारंटी पीरियड है।
कंपेरिजन
मर्सिडीज बेंज ईक्यूई इलेक्ट्रिक एसयूवी ऑडी क्यू8 ई-ट्रोन, बीएमडब्ल्यू आईएक्स और जैगुआर आई-पेस के मुकाबले ज्यादा महंगा ऑप्शन है।