जनवरी 2025 से हुंडई कारों की प्राइस में होगा इजाफा, जानिए कितने बढ़ेंगे दाम
प्रकाशित: दिसंबर 05, 2024 04:23 pm । सोनू । हुंडई ग्रैंड आई10 निओस
- 1.2K Views
- Write a कमेंट
जनवरी 2025 से हुंडई कारों की कीमत 25000 रुपये तक बढ़ेगी जो अलग-अलग मॉडल के हिसाब से अलग-अलग होगी
वर्ष 2024 समाप्त होने में अब कुछ ही दिन शेष रहे हैं, ऐसे में कार कंपनियों ने अगले साल के लिए प्लान बनाने शुरू कर दिए हैं। इस क्रम में अब हुंडई ने जनवरी 2025 से अपनी कारों की प्राइस में इजाफा करने की घोषणा की है। ऐसे में अगर आप हुंडई कार लेना चाहते हैं तो यह समय सही हो सकता है और आप कम प्राइस पर हुंडई की गाड़ी घर ला सकते हैं।
प्राइस बढ़ोतरी की वजह
हुंडई ने कहा है कि इनपुट कॉस्ट, एक्सचेंज रेट, और लॉजिस्टिक कॉस्ट बढ़ने के चलते कार की प्राइस में इजाफा किया जा रहा है। हुंडई ने यह भी कहा है कि कारों के दाम 25,000 रुपये तक बढ़ेंगे, जो मॉडल के हिसाब से अलग-अलग होंगे।
वर्तमान में हुंडई कार की प्राइस लिस्ट
मॉडल |
कीमत |
ग्रैंड आई10 निओस |
5.92 लाख रुपये से 8.56 लाख रुपये |
आई20 |
7.04 लाख रुपये से 11.21 लाख रुपये |
आई20 एन लाइन |
10 लाख रुपये से 12.52 लाख रुपये |
ऑरा |
6.49 लाख रुपये से 9.05 लाख रुपये |
वरना |
11 लाख रुपये से 17.48 लाख रुपये |
एक्सटर |
6 लाख रुपये से 10.43 लाख रुपये |
वेन्यू |
7.94 लाख रुपये से 13.53 लाख रुपये |
वेन्यू एन लाइन |
12.08 लाख रुपये से 13.90 लाख रुपये |
क्रेटा |
11 लाख रुपये से 20.30 लाख रुपये |
क्रेटा एन लाइन |
16.82 लाख रुपये से 20.45 लाख रुपये |
अल्कजार |
14.99 लाख रुपये से 21.55 लाख रुपये |
ट्यूसॉन |
29.02 लाख रुपये से 35.94 लाख रुपये |
आयोनिक 5 |
46.05 लाख रुपये |
वर्तमान में हुंडई की 13 कार बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिनमें तीन एन लाइन मॉडल शामिल है। हुंडई की सबसे सस्ती कार हुंडई ग्रैंड आई10 निओस है जिसकी कीमत 5.92 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि सबसे महंगी कार हुंडई आयोनिक 5 है जिसकी कीमत 46.05 लाख रुपये है।
यह भी पढ़ें: हुंडई ट्यूसॉन को भारत एनकैप क्रैश टेस्ट में मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग
हुंडई इंडिया का फ्यूचर प्लान
हुंडई मोटर्स की 2025 की शुरूआत क्रेटा ईवी के लॉन्च के साथ हो सकती है और इसे अगल साल जनवरी में आयोजित होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किया जा सकता है। इसके अलावा 2025 में फेसलिफ्ट ट्यूसॉन, आयोनिक 6, और शायद न्यू जनरेशन वेन्यू को भी पेश किया जा सकता है।
यह भी देखें: हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस