• English
  • Login / Register

हुंडई क्रेटा ईवी की लॉन्च टाइमलाइन हुई कंफर्म

प्रकाशित: नवंबर 21, 2024 05:49 pm । prithviहुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक

  • 1.5K Views
  • Write a कमेंट

लॉन्च के बाद क्रेटा ईवी भारत में हुंडई की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी

  • यह फेसलिफ्ट क्रेटा पर बेस्ड होगी।

  • इसका डिजाइन क्रेटा ईवी से इंस्पायर्ड होगा, हालांकि इसमें कुछ ईवी-स्पेसिफिक अपडेट किए जाएंगे।

  • इसका केबिन लेआउट रेगुलर क्रेटा जैसा हो सकता है और इसमें ड्यूल 10.25 इंच डिस्प्ले व ड्यूल-टोन थीम दी जा सकती है।

  • सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) और एडीएएस जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

  • इसकी फुल चार्ज में रेंज 400 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है।

  • इसकी कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

हुंडई क्रेटा ईवी को अब तक कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। अब हुंडई इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरूण गर्ग ने इनवेस्टर मीटिंग में क्रेटा इलेक्ट्रिक कार की लॉन्च टाइमलाइन कंफर्म की है। उन्होंने कहा है कि भारत में हुंडई क्रेटा ईवी को जनवरी 2025 तक लॉन्च किया जाएगा। इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ खास मिलेगा, जानेंगे आगे:

हुंडई क्रेटा ईवी: डिजाइन

Hyundai Creta LED DRLs

कुछ समय पहले क्रेटा ईवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था और इसका डिजाइन फेसलिफ्ट क्रेटा आईसीई वर्जन जैसा था। इसमें रेगुलर क्रेटा जैसी हेडलाइट डिजाइन के साथ कनेक्टेड एलईडी डीआरएल दिए गए थे। टेस्टिंग मॉडल से यह भी संकेत मिले हैं कि इसकी टेल लाइट का डिजाइन भी रेगुलर क्रेटा जैसा होगा और इनके बीच में एक लाइट बार मिलेगी।

Hyundai Creta connected LED tail lights

हालांकि इसमें कुछ बदलाव भी किए जाएंगे जो इसे रेगुलर क्रेटा से अलग दिखाएंगे। इसमें क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल और नए फ्रंट व रियर बंपर मिलेंगे। इसमें एयरोडायनामिक डिजाइन अलॉय व्हील दिए जाएंगे, जिनका साइज 17-इंच हो सकता है।

यह भी पढ़ें: टाटा हैरियर ईवी भारत में मार्च 2025 तक होगी लॉन्च, जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा खास

हुंडई क्रेटा ईवी: केबिन

Hyundai Creta interior

हाल ही में टेस्टिंग के दौरान दिखी क्रेटा ईवी का केबिन लेआउट स्टैंडर्ड क्रेटा जैसा था। सामने आई फोटो के अनुसार इसका केबिन ड्यूल-टोन कलर में होगा और इसमें इंटीग्रेटेड ड्यूल स्क्रीन सेटअप मिलेगा। इसके अलावा इसमें बड़ी आयोनिक 5 की तरह नया 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, और स्टीयरिंग व्हील के पीछे एक ड्राइव सिलेक्टर मिलेगा।

हुंडई क्रेटा ईवी: फीचर और सेफ्टी

Hyundai Creta has a panoramic sunroof

टेस्टिंग के दौरान दिखी क्रेटा ईवी की फोटो के अनुसार इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन, और 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी जाएगी। इसमें ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं।

2024 Hyundai Creta airbag

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया जा सकता है, जिसके तहत ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन असिस्ट, और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: कॉम्पेक्ट एसयूवी कार सेल्स रिपोर्ट: अक्टूबर 2024 में हुंडई क्रेटा का रहा दबदबा, जानिए बाकी कारों को मिले कितने बिक्री के आंकड़े

हुंडई क्रेटा ईवी: बैटरी पैक, मोटर, और रेंज

हुंडई ने इलेक्ट्रिक क्रेटा के बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ी जानकारी अभी तक साझा नहीं की है। हालांकि हमारा मानना है कि इसमें कई बैटरी पैक और एक मोटर दी जा सकती है। इसकी फुल चार्ज में रेंज 400 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है।

हुंडई क्रेटा ईवी: प्राइस और कंपेरिजन

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला एमजी जेडएस ईवी, टाटा कर्व ईवी और अपकमिंग मारुति ईवीएक्स से रहेगा। इसे टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार के तौर पर भी चुना जा सकेगा।

नोट: संदर्भ के लिए आईसीई पावर्ड क्रेटा की फोटो का इस्तेमाल किया गया है।

यह भी देखें: हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience