टाटा हैरियर ईवी भारत में मार्च 2025 तक होगी लॉन्च, जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा खास
प्रकाशित: नवंबर 19, 2024 12:18 pm । स्तुति । टाटा हैरियर ईवी
- 863 Views
- Write a कमेंट
टाटा हैरियर ईवी की लॉन्च टाइमलाइन कंफर्म करने के अलावा कंपनी ने यह भी बताया है कि टाटा सिएरा को कब उतारा जाएगा
टाटा मोटर्स ने घोषणा की थी कि वह वित्तीय वर्ष 2024-2025 तक अपनी दो नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करेगी। कंपनी अपनी कर्व इलेक्ट्रिक कार को कुछ महीने पहले लॉन्च कर चुकी है, और अब कंपनी हैरियर ईवी को मार्च 2025 तक लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। टाटा ने कंफर्म किया है कि वह टाटा सिएरा को 2025 के अंत तक लॉन्च करेगी। टाटा हैरियर ईवी में क्या कुछ मिलेगा खास जानेंगे इसके बारे में आगे:
ड्यूल मोटर सेटअप
सामने आई तस्वीरों में टाटा हैरियर ईवी में रियर-एक्सेल माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर लगी हुई नज़र आई है, जिससे अंदाजा लगा है कि इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में रियर-व्हील-ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) और ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) का ऑप्शन मिलेगा। इसके ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप में अलग से फ्रंट एक्सेल पर भी इलेक्ट्रिक मोटर लगाई जा सकती है।
कंपनी ने फिलहाल इस गाड़ी के बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर से पर्दा नहीं उठाया है। हमारा मानना है कि इस गाड़ी की रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है, क्योंकि इससे एक सेगमेंट नीचे वाली कार टाटा कर्व ईवी की सर्टिफाइड रेंज 502 किलोमीटर तक है।
हैरियर जैसी डिजाइन
जारी हुए स्पाय शॉट के अनुसार, टाटा की दूसरी कारों की तरह ही हैरियर ईवी में भी रेगुलर हैरियर जैसा एक्सीटिरयर लेआउट देखने को मिल सकता है। 2024 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में टाटा ने हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट का ज्यादा बेहतर वर्जन शोकेस किया था जो इसके प्रोडक्शन रेडी वर्जन के काफी करीब लग रहा था।
रेगुलर हैरियर के मुकाबले इस कॉन्सेप्ट मॉडल में ईवी स्पेसिफिक डिजाइन एलिमेंट के अलावा नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स भी लगे हुए नजर आए थे। अपकमिंग हैरियर ईवी में क्लोजड ऑफ ग्रिल दी जाएगी। अनुमान है कि इसके प्रोडक्शन रेडी वर्जन की डिजाइन आने वाले कुछ महीनों में देखने को मिल सकती है।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ vs टाटा नेक्सन: कौनसी एसयूवी कार है ज्यादा सुरक्षित?
फीचर
टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक कार में नई हैरियर एसयूवी (रेगुलर मॉडल) वाले फीचर दिए जा सकते हैं, जिनमें 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक एसी शामिल होंगे। इसके अलावा इसमें वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ (मूड लाइटिंग के साथ) और जेस्चर-एनेबल्ड पावर्ड टेलगेट जैसे फीचर भी मिल सकते हैं।
सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। हैरियर ईवी में रेगुलर मॉडल की तरह एडीएएस फीचर भी दिया जा सकता है।
प्राइस व कंपेरिजन
टाटा हैरियर ईवी की कीमत 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है। महिंद्रा एक्सईवी 9ई के अलावा इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी.ई8, बीवाईडी एटो 3 और मारुति ईवीएक्स से रहेगा। यह गाड़ी एमजी जेडएस ईवी और टाटा कर्व ईवी के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन साबित होगी।
यह भी देखें : टाटा हैरियर ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful