पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के कार बाजार में खास, पढ़िए टॉप कार न्यूज
प्रकाशित: अप्रैल 22, 2024 11:20 am । सोनू । टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस
- 193 Views
- Write a कमेंट
पिछले सप्ताह नए वेरिएंट लॉन्च के साथ-साथ अपकमिंग कारों को टेस्टिंग के दौरान देखा गया
2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट लॉन्च कंफर्म
चौथी जनरेशन मारुति स्विफ्ट को मई 2024 में लॉन्च किया जाएगा। क्या आप इस कार का इंतजार कर रहे हैं? अगर हां तो कुछ मारुति एरीना डीलरशिप ने इसकी ऑफलाइन बुकिंग लेनी शुरू कर दी है।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस जीएक्स (ओ) वेरिएंट लॉन्च
टोयोटा ने इनोवा हाईक्रॉस का नया जीएक्स (ओ) वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 20.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसे जीएक्स वेरिएंट के ऊपर पोजिशन किया गया है। इस वेरिएंट में कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं जो पहले केवल इस एमपीवी के हाइब्रिड वेरिएंट्स तक सीमित थे। यह 7 सीटर और 8 सीटर कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है।
सिट्रोएन बेसाल्ट टेस्टिंग के दौरान आई नजर
सिट्रोएन बेसाल्ट विजन कॉन्सेप्ट से मार्च 2024 में पर्दा उठा था और कंपनी की योजना इसे साल के आखिर तक लॉन्च करने की है। इसे सी3 एयरक्रॉस कॉम्पैक्ट एसयूवी वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा और इसका डिजाइन भी इसी से इंस्पायर्ड होगा। हाल ही में इसे भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इसके एक्सटीरियर की कुछ जानकारी सामने आई है।
यह भी पढ़ें: एमजी हेक्टर ब्लैकस्टॉर्म एडिशन में क्या कुछ मिलता है ख़ास, तस्वीरों के जरिए जानिए यहां
महिंद्रा बोलेरो नियो प्लस लॉन्च
महिंद्रा ने बोलेरो नियो प्लस को लॉन्च किया है। यह बोलेरो नियो का बड़ा 9-सीटर मॉडल है जिसकी कीमत 11.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसे दो वेरिएंट्सः पी4 और पी10 में पेश किया गया है। इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।
फोर्स गुरखा 5-डोर इंटीरियर से उठा पर्दा
अपकमिंग फोर्स गुरखा 5-डोर की पिछले काफी समय से टेस्टिंग चल रही है और कंपनी समय-समय पर वीडियो के जरिए इसके फीचर का खुलासा भी कर रही है। अब कंपनी के लेटेस्ट टीजर वीडियो में इसके इंटीरियर से पर्दा उठा है। टीजर से संकेत मिले हैं कि इसमें बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और थर्ड रो पैसेंजर के लिए कैप्टन सीट दी जाएगी।
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में मिलेगी कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ से 29 अप्रैल को पर्दा उठने जा रहा है। हाल ही में कंपनी ने एक नया टीजर वीडियो जारी किया है जिससे संकेत मिले हैं कि इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और ऑटोमेटिक ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल्स दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: हुंडई वेन्यू एग्जीक्यूटिव फोटो गैलरी : जानिए इस नए वेरिएंट में क्या कुछ मिलता है ख़ास
स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी टेस्टिंग के दौरान आई नजर
स्कोडा इन दिनों एक सब-4 मीटर एसयूवी कार की टेस्टिंग कर रही है जिसे 2025 में पेश किया जाएगा। हाल ही में इसे कवर से ढ़के हुए टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे संकेत मिले हैं कि यह सब-4 मीटर एसयूवी का मिड वेरिएंट हो सकता है।
निसान मैग्नाइट में मिली खामी, कंपनी ने वापस बुलाई कार
निसान मैग्नाइट के लोअर वेरिएंट्स के फ्रंट डोर हैंडल सेंसर में खराबी का पता चला है जिसके चलते कंपनी ने इसकी कुछ यूनिट्स वापस बुलाई है। हालांकि कंपनी ने वापस बुलाई यूनिट्स की सही संख्या नहीं बताई है, लेकिन यह जरूर कंफर्म किया है कि नवंबर 2020 से दिसंबर 2023 के बीच तैयार हुई यूनिट्स में यह खराबी हो सकती है।
यह भी दखेंः टोयोटा इनोवा कार प्राइस