महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ का नया टीजर हुआ जारी, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलना हुई कंफर्म
प्रकाशित: अप्रैल 17, 2024 04:37 pm । सोनू । महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ
- 540 Views
- Write a कमेंट
एक्सयूवी 3एक्सओ में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से ग्राहक स्मार्टफोन के जरिए एसी को रिमोटली कंट्रोल कर सकेंगे
-
फेसलिफ्ट महिन्द्रा एक्सयूवी300 को ‘एक्सयूवी 3एक्सओ’ नाम से पेश किया जाएगा।
-
इससे 9 अप्रैल 2024 को पर्दा उठेगा।
-
नए टीजर में नई इंफोटेनमेंट स्क्रीन पर अपडेट क्लाइमेट कंट्रोल भी दिखा है।
-
एक्सटीरियर में नया फेस, नए अलॉय व्हील और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट दी जाएगी।
-
इसमें ड्यूल-जोन एसी, पैनोरमिक सनरूफ, छह एयरबैग, और एडीएएस जैसे फीचर मिल सकते हैं।
-
इसे मौजूदा एक्सयूवी300 वाले पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।
-
इसे डेब्यू के कुछ समय बाद लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
महिंद्रा ने एक्सयूवी 3एक्सओ एसयूवी का नया टीजर जारी किया है। इस बार कंपनी ने कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्लाइमेट कंट्रोल की झलक दिखाई है। यह फेसलिफ्ट महिन्द्रा एक्सयूवी300 ही है जिसे अब एक्सयूवी 3एक्सओ नाम से पेश किया जाएगा। इसके प्रोडक्शन मॉडल से कंपनी 29 अप्रैल को पर्दा उठाएगी। एक्सयूवी 3एक्सओ में और क्या कुछ मिलेगा खास, जानेंगे आगेः
टीजर वीडियो पर गौर करें तो महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी जाएगी, जिससे यूजर स्मार्टफोन से एसी को कंट्रोल कर सकेंगे। यह फीचर तेज गर्मियों में काफी काम का साबित होगा, इससे कस्टमर कार में बैठने से पहले केबिन को ठंडा कर सकेंगे। टीजर में इंफोटेनमेंट स्क्रीन पर क्लाइमेट कंट्रोल सेटिंग को भी दिखाया गया है। हमारा मानना है कि एक्सयूवी 3एक्सओ में मौजूदा एक्सयूवी300 की तरह ड्यूल-जोन एसी दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: गर्मियों में कार में सही टायर प्रेशर मेंटेन रखना क्यों है जरूरी? जानिए यहां
एक्सटीरियर और इंटीरियर अपडेट
एक्सटीरियर अपडेट की बात करें तो एक्सयूवी 3एक्सओ का आगे का डिजाइन नया होगा। इसमें नई हेडलाइटें, लंबी फैंग शेप एलईडी डीआरएल, और नए अलॉय व्हील मिलेंगे। पीछे की तरफ इसमें नई कनेक्टेड एलईडी टेललाइटें, ऊंचा बंपर, और टेलगेट पर ‘एक्सयूवी 3एक्सओ’ ब्रांडिंग मिलेगी।
महिन्द्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में एक्सयूवी400 ईवी वाला नया फ्री-फ्लोटिंग 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेमेट सिस्टम दिया जाएगा। इसका डैशबोर्ड डिजाइन भी अपडेट किया जाएगा, और इसमें नए सेंट्रल एसी वेंट्स और सेंटर कंसोल भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में एक्सयूवी300 के मुकाबले मिलेंगे ये 5 अतिरिक्त फीचर, जल्द होगी लॉन्च
अन्य संभावित फीचर
एक्सयूवी 3एक्सओ में फुल डिजिटल 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ (सेगमेंट फर्स्ट), और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट जैसे फीचर भी दिए जा सकते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360 डिग्री कैमरा, और कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर मिल सकते हैं।
संभावित इंजन और ट्रांसमिशन
एक्सयूवी 3एक्सओ में मौजूदा महिन्द्रा एक्सयूवी300 वाले पेट्रोल और डीजल इंजन मिलना जारी रह सकते हैं। इनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः
इंजन |
1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
1.2-लीटर टीजीडीआई (टर्बो-पेट्रोल) |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
110 पीएस |
130 PSपीएस |
117 पीएस |
टॉर्क |
200 एनएम |
250 एनएम |
300 एनएम |
गियरबॉक्स |
6स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी |
6-स्पीड एमटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी |
महिंद्रा इसमें मौजूदा एएमटी गियरबॉक्स को टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से रिप्लेस कर सकती है।
संभावित लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ से 29 अप्रैल 2024 को पर्दा उठेगा और इसके कुछ समय बाद इसे लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट, निसान मैग्नाइट और रेनो काइगर से रहेगा।
यह भी देखेंः महिन्द्रा एक्सयूवी300 ऑन रोड प्राइस