• English
  • Login / Register

गर्मियों में कार में सही टायर प्रेशर मेंटेन रखना क्यों है जरूरी? जानिए यहां

संशोधित: अप्रैल 16, 2024 06:18 pm | rohit

  • 420 Views
  • Write a कमेंट

Why you need to have the right tyre pressure in summers

भारत अपने विविधतापूर्ण मौसम के लिए जाना जाता है जहां के लगभग ज्यादातर हिस्सों में गर्मियों का दौर सबसे लंबा चलता है। यहां कुछ महीनों तक तो तापमान 40 डिग्री से भी ऊपर रहता है। ऐसे में गर्मी में कार का सही टायर प्रेशर मेंटेन रखा जाए तो आप किसी अप्रिय घटना से बच सकते है। हमारे इंस्टाग्राम प्रोफाइल की लेटेस्ट रील में हमारे होस्ट ने काफी बारीकी से ये समझाने की कोशिश की है तेज गर्मी के दौरान सही टायर प्रेशर का महत्व कितना ज्यादा जरूरी होता है।

A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)

सही टायर प्रेशर की जरूरत

गर्मियों में ज्यादा तापमान में टायर के अंदर मौजूद हवा एक्सपेंड होने लगती है जिससे प्रेशर बढ़ता है। आमतौर पर, कार कंपनी की ओर से हर मॉडल के लिए मौसम में परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए गाइडलाइन दी जाती है और यदि प्रेशर बढ़ता है तो भी टायर ठीक होना चाहिए। यदि आप अपनी कार में रेकमेंड किए गए लेवल से ज्यादा हवा भराते हैं तो टायर फटने का खतरा बना रहता है जो कि बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। कंपनी द्वारा हर टायर के लिए रेकमेंडेड टायर प्रेशर कार की ड्राइवर साइड डोर फ्रेम पर लिखा हुआ रहता है।

ज्यादा हवा भराने से जो अन्य जोखिम हो सकते हैं उनमें टायर का पंचर होना भी शामिल है। ऐसे में अच्छे माइलेज के लिए ज्यादा टायर प्रेशर मेंटेन करने की आदत से बचते हुए आपको अपनी सुरक्षा को महत्वता देनी चाहिए और इस आदत को बदलना चाहिए।

Check tyre pressure

यह भी पढ़ें: सिट्रोएन बेसाल्ट टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास

दूसरी तरफ यदि टायरों में हवा कम हो तो उससे कार का माइलेज गिरता है और कार की हैंडलिंग पर भी उसका असर पड़ता है और साथ ही टायर खराब होने का खतरा भी बना रहता है। ऐसे में ठीक ढंग से टायर प्रेशर मेंटेन करने से खासतौर पर गर्मियों में आपकी कार भी अच्छे ढंग से चलेगी और आपको अच्छा माइलेज भी मिलेगा। आपको हर सप्ताह ही टायर प्रेशर चैक करना चाहिए और हाईवे पर ड्राइव करने से पहले तो आपको जरूर ही ये काम कर लेना चाहिए।

Routine check-up of the cabin air filter

गर्मियों में केवल आपको टायर प्रेशर चैक करने की ही जरूरत नहीं रहती है, बल्कि इस मौसम में कार का और भी तरीकों से ध्यान रखा जाना चाहिए, जिनमें कार फ्लुईड्स के सही लेवल को चैक और मेंटेन करना, केबिन एयर फिल्टर का रूटीन चैक अप, विंडशील्ड वायपर्स को चैक कराना और रिप्लेस करना और एसी की सर्विस शामिल है।

तो ये थे गर्मियों के दौरान टायर प्रेशर को सही ढंग से मेंटेन करने के कुछ कारण और कुछ कार केयर टिप्स। क्या आप भी कोई और सुझाव देना चाहेंगे? कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience