• English
  • Login / Register

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस जीएक्स (ओ) लॉन्चः केवल पेट्रोल इंजन में मिलेगा ये नया टॉप मॉडल, कीमत 20.99 लाख रुपये

प्रकाशित: अप्रैल 15, 2024 07:15 pm । सोनूटोयोटा इनोवा हाईक्रॉस

  • 512 Views
  • Write a कमेंट

जीएक्स (ओ) पेट्रोल वेरिएंट 7 सीटर और 8 सीटर लेआउट में उपलब्ध है

Toyota Innova Hycross GX (O) Variant

  • इनोवा हाईक्रॉस के नए जीएक्स (ओ) वेरिएंट में फ्रंट एलईडी फॉग लैंप्स और रियर डिफॉगर दिया गया है।

  • केबिन में फेब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री के साथ चेस्टनट थीम्ड सॉफ्ट टच डैशबोर्ड दिया गया है।

  • इनोवा हाईक्रॉस जीएक्स (ओ) वेरिएंट में बड़ा 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले के साथ दिया गया है।

  • पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

  • इसमें 174 पीएस 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है।

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का नया जीएक्स (ओ) पेट्रोल वेरिएंट लॉन्च हुआ है, जिसकी कीमत 20.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इनोवा हाईक्रॉस के इस नए वेरिएंट को जीएक्स के ऊपर पोजिशन किया गया है और यह इससे ज्यादा फीचर लोडेड भी है। इसे 7 सीटर और 8 सीटर कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है। नए इनोवा हाईक्रॉस जीएक्स (ओ) वेरिएंट की डिलीवरी आज से ही शुरू हो सकती है।

प्राइस

नए वेरिएंट

रेगुलर जीएक्स वेरिएंट

अंतर

जीएक्स (ओ) 8-सीटर - 20.99 लाख रुपये 

जीएक्स 8-सीटर - 19.82 लाख रुपये

+ 1.17 लाख रुपये

जीएक्स (ओ) 7-सीटर - 21.13 लाख रुपये

जीएक्स 7-सीटर - 19.77 लाख रुपये

+ 1.36 लाख रुपये

कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।

इनोवा हाइक्रॉस जीएक्स (ओ) 7 सीटर और 8 सीटर वेरिएंट्स की कीमत जीएक्स वेरिएंट से 1 लाख रुपये से ज्यादा है।

रेगुलर जीएक्स वेरिएंट के मुकाबले मिलते हैं ये अतिरिक्त फीचर

Innova Hycross GX (O) Dashboard

इनोवा हाईक्रॉस के नए जीएक्स (ओ) वेरिएंट में रेगुलर जीएक्स वेरिएंट के मुकाबले कई अतिरिक्त कंफर्ट फीचर दिए गए हैं। इसमें बड़ी 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले, ऑटोमेटिक एसी, फ्रंट पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री व्यू कैमरा, रियर सनशेड, फ्रंट एलईडी फॉग लैंप्स और रियर डिफॉगर शामिल है। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और रियर सनशेड केवल 7-सीटर वर्जन तक ही सीमित है। इससे पहले ग्राहकों को इन कंफर्ट फीचर के लिए अपना बजट करीब 5 लाख रुपये बढ़ाना पड़ता था क्योंकि ये फीचर हाईक्रॉस हाइब्रिड में मिलते थे।

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस जीएक्स (ओ) वेरिएंट में फेब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री के साथ चेस्टनट थीम सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड दिया गया है और जीएक्स वेरिएंट के मुकाबले इसका केबिन एक्सपीरियंस ज्यादा प्रीमियम है। इस नए वेरिएंट में कोई भी अतिरिक्त एक्सटीरियर डिजाइन एलिमेंट्स नहीं दिए गए हैं, इसमें रेगुलर मॉडल वाले 16-इंच अलॉय व्हील और आगे ड्यूल एलईडी हेडलाइटें दी गई है। अब जीएक्स (ओ) टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पेट्रोल का सबसे फीचर लोडेड वेरिएंट है।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, एबीएस, ईबीडी, और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे सेफ्टी फीचर दिए जाएंगे।

इंजन

Toyota Innova Hycross Engine

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के इस वेरिएंट में 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 174 पीएस की पावर और 205 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। अगर आप इनोवा हाईक्रॉस का हाइब्रिड वेरिएंट लेते हैं तो इसमें 186पीएस 2-लीटर पेट्रोल स्टा्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन और एक इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी। इसमें ई-सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा।

प्राइस और कंपेरिजन

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की कीमत 19.77 लाख रुपये से 30.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला मारुति इनविक्टो और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से है। इसे किया कैरेंस से प्रीमियम विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience