दिसंबर 2022 में 10 लाख रुपये बजट वाली इन 10 कारों पर पाएं 80,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स
प्रकाशित: दिसंबर 13, 2022 01:44 pm । स्तुति । हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023
- 392 Views
- Write a कमेंट
इस लिस्ट में दो एसयूवी, एक सब-4 मीटर क्रॉसओवर एमपीवी और सात हैचबैक कारें शामिल हैं जिन पर डिस्काउंट ऑफर्स मिल रहे हैं।
- महिंद्रा एक्सयूवी300 पर 80,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
- मारुति एस-प्रेसो और सेलेरियो पर 75,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
- महिंद्रा बोलेरो नियो पर इस महीने 70,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- ग्राहक हुंडई ग्रैंड आई10 निओस पर 63,000 रुपये तक के फायदे प्राप्त कर सकते हैं।
- यह सभी ऑफर्स इस साल के अंत तक मान्य हैं।
साल 2022 खत्म होने वाला है जिसके चलते कार कंपनियां दिसंबर में अपनी कारों पर कई आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही हैं। कारों पर मिल रहे ऑफर्स के तहत नकद डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ कई अतिरिक्त फायदे शामिल हैं। यहां हमनें 10 लाख रुपये के बजट में आने वाली 10 कारों की लिस्ट तैयार की है जिन पर सबसे ज्यादा ऑफर्स दिए जा रहे हैं। यह सभी ऑफर्स इस साल के अंत तक ही मान्य हैं।
यह भी पढ़ें: मारुति, रेनो और किया की कारें नए साल से होंगी महंगी
यहां देखें सभी मॉडल वाइज़ डिस्काउंट ऑफर्स:
महिंद्रा एक्सयूवी300
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
51,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
25,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,000 रुपये तक |
कुल लाभ |
80,000 रुपये तक |
- यह ऑफर्स एक्सयूवी300 के मिड वेरिएंट डब्ल्यू6 पर ही दिए जा रहे हैं।
- भारत में महिंद्रा एक्सयूवी300 की प्राइस 8.41 लाख रुपये से 14.07 लाख रुपये के बीच है।
मारुति सेलेरियो
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
60,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये तक |
कुल लाभ |
75,000 रुपये तक |
- सेलेरियो के सीएनजी वेरिएंट पर 60,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि इसके बेस वेरिएंट एलएक्सआई पर 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, इसके वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई+ वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।
- सेलेरियो के एएमटी वेरिएंट्स पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
- इस गाड़ी के सभी वेरिएंट्स पर एक जैसे एक्सचेंज बोनस दिए जा रहे हैं।
- इस कार के पेट्रोल मैनुअल और एएमटी वेरिएंट्स पर 50,000 रुपये तक के कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
- भारत में सेलेरियो की प्राइस 5.25 लाख रुपये से 7 लाख रुपये के बीच है।
मारुति एस-प्रेसो
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
60,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये तक |
कुल लाभ |
75,000 रुपये तक |
- एस-प्रेसो पर सेलेरियो वाले ही सभी फायदे मिल रहे हैं।
- ऊपर दिए गए ऑफर्स इस गाड़ी के सीएनजी वेरिएंट्स पर भी दिए जा रहे हैं।
- इस गाड़ी के पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट पर 45,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि इसके एएमटी वेरिएंट्स पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं मिल रहा है।
- एस-प्रेसो के पेट्रोल मैनुअल और एएमटी वेरिएंट्स पर 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि सीएनजी वेरिएंट्स पर कोई कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं मिल रहा है।
- इस हैचबैक कार के सभी वेरिएंट्स पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
- भारत में इसकी प्राइस 4.25 लाख रुपये से 6.10 लाख रुपये के बीच है।
महिंद्रा बोलेरो नियो
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
46,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,000 रुपये तक |
कुल लाभ |
70,000 रुपये तक |
- यह डिस्काउंट ऑफर्स बोलेरो नियो के टॉप वेरिएंट एन8 पर दिए जा रहे हैं।
- इसके बेस वेरिएंट एन4 पर 44,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- इस गाड़ी के सभी वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 4,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- भारत में बोलेरो नियो एसयूवी की प्राइस 9.48 लाख रुपये से 11.99 लाख रुपये के बीच है।
हुंडई ग्रैंड आई10 निओस
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
50,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
3,000 रुपये |
कुल लाभ |
63,000 रुपये तक |
- ग्रैंड आई10 निओस के टर्बो वेरिएंट्स पर यह सभी फायदे मिल रहे हैं।
- इस गाड़ी के सीएनजी और बाकी वेरिएंट्स पर क्रमशः 25,000 रुपये और 20,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है।
- ग्रैंड आई10 निओस के सभी वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है।
- भारत में ग्रैंड आई10 निओस की प्राइस 5.43 लाख रुपये से 8.45 लाख रुपये के बीच है।
रेनो ट्राइबर
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
15,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
25,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
10,000 रुपये तक |
स्क्रेपेज बेनिफिट |
10,000 रुपये तक |
कुल लाभ |
60,000 रुपये तक |
- रेनो ट्राइबर पर स्क्रेपेज प्रोग्राम के तहत 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।
- इस गाड़ी पर 5,000 रुपये का रूरल डिस्काउंट दिया जा रहा है। कस्टमर्स इस गाड़ी पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट या रूरल डिस्काउंट में से किसी एक को चुन सकते हैं, लेकिन दोनों को एक साथ क्लब नहीं कर सकते हैं।
- भारत में इस सब-4 मीटर क्रॉसओवर एमपीवी की प्राइस 5.92 लाख रुपये से 8.51 लाख रुपये के बीच है।
मारुति ऑल्टो के10
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
35,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
7,000 रुपये तक |
कुल लाभ |
57,000 रुपये तक |
- यह सभी फायदे ऑल्टो के10 के बेस वेरिएंट एलएक्सआई पर मिल रहे हैं।
- इसके सीएनजी वेरिएंट पर एलएक्सआई वेरिएंट वाला ही नकद डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि इसके वीएक्सआई और जेडएक्सआई वेरिएंट्स पर 25,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- इस गाड़ी के एएमटी वेरिएंट्स पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं मिल रहा है।
- मारुति ऑल्टो के10 के सभी वेरिएंट्स पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है, जबकि इसके सीएनजी वेरिएंट पर कोई कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
- भारत में ऑल्टो के10 की प्राइस 3.99 लाख रुपये से 5.95 लाख रुपये के बीच है।
मारुति वैगन आर
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
30,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
7,000 रुपये तक |
कुल लाभ |
57,000 रुपये तक |
- इस महीने वैगन आर के 1.2-लीटर पेट्रोल वेरिएंट्स पर सबसे ज्यादा बचत की जा सकती है।
- वैगन आर के सीएनजी वेरिएंट्स पर ऊपर वाला ही नकद डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि इसके 1-लीटर पेट्रोल वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके एएमटी वेरिएंट्स पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
- यदि आपकी गाड़ी सात साल से कम पुरानी है तो ऐसे में आपको सभी वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा, वरना आपको एक्सचेंज बोनस 10,000 रुपये मिलेगा।
- इस गाड़ी के सभी वेरिएंट्स पर 7000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- भारत में वैगन आर की प्राइस 5.47 लाख रुपये से 7.40 लाख रुपये के बीच है।
मारुति इग्निस
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
35,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये तक |
रूरल डिस्काउंट |
5,100 रुपये तक |
कुल लाभ |
55,100 रुपये तक |
- यह सभी ऑफर्स इग्निस के मैनुअल वेरिएंट्स पर दिए जा रहे हैं। इस गाड़ी के एएमटी वेरिएंट्स पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
- इस गाड़ी के सभी वेरिएंट्स पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
- भारत में मारुति इग्निस की प्राइस 5.35 लाख रुपये से 7.72 लाख रुपये के बीच है।
मारुति ऑल्टो 800
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
40,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये तक |
कुल लाभ |
55,000 रुपये तक |
- इस गाड़ी के सीएनजी वेरिएंट (एलएक्सआई ऑप्शनल) पर यह सभी डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
- बेस वेरिएंट स्टैंडर्ड को छोड़कर इस गाड़ी के पेट्रोल वेरिएंट्स पर 30,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- मारुति ऑल्टो800 के स्टैंडर्ड वेरिएंट पर 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है।
- सीएनजी वेरिएंट्स को छोड़कर इस गाड़ी के बाकी सभी वेरिएंट्स पर 7000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- भारत में ऑल्टो800 की प्राइस 3.39 लाख रुपये से 5.03 लाख रुपये के बीच है।
नोट:
- यह ऑफर्स आपके शहर और चुने गए वेरिएंट अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। ऑफर्स की सही जानकारी के लिए नज़दीकी डीलरशिप पर संपर्क करें।
- यदि आप अपनी गाड़ी को तीन से चार साल इस्तेमाल करने के बाद बेचना चाहते हैं तो ऐसे में मॉडल 2022 मॉडल खरीदने पर गाड़ी की रीसेल वैल्यू कम हो जाएगी। ऐसे में हम आपको 2023 में बने मॉडल्स खरीदने की सलाह देंगे।