Login or Register for best CarDekho experience
Login

मारुति नेक्सा कार डिस्काउंट ऑफर: जनवरी में मारुति बलेनो, इग्निस, सियाज, फ्रॉन्क्स, ग्रैंड विटारा, एक्सएल6, जिम्नी और इनविक्टो पर पाएं 2.15 लाख रुपये तक की छूट

प्रकाशित: जनवरी 08, 2025 01:46 pm । स्तुति
303 Views

मारुति मॉडल ईयर 2023, 2024 और 2025 पर डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है

  • इनविक्टो 20223/24 मॉडल पर सबसे ज्यादा 2.15 लाख रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं और फिर जिम्नी पर सबसे ज्यादा छूट दी जा रही है।

  • ग्राहक ग्रैंड विटारा मॉडल ईयर'23 और 2024 मॉडल पर 1.18 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

  • 2024 मारुति बलेनो हैचबैक पर 62,100 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।

  • सभी ऑफर्स जनवरी 2025 के अंत तक मान्य हैं।

क्या आप इस साल नई मारुति नेक्सा कार को घर लाने की सोच रहे हैं? अगर हां, तो यह आपके लिए कार खरीदने का सबसे सही समय है। मारुति अपनी नेक्सा लाइनअप की कारों पर डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। जनवरी 2025 में बलेनो, फ्रॉन्क्स और ग्रैंड विटारा जैसी कारों पर अच्छी-खासी छूट मिल रही है। ऑफर्स के तहत नकद डिस्काउंट, स्क्रेपेज बोनस, कॉर्पोरेट बोनस और रूरल ऑफर शामिल हैं। सभी ऑफर्स जनवरी के अंत तक मान्य हैं।

नोट : यदि ग्राहक अपनी मौजूदा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कार को नई इनविक्टो और ग्रैंड विटारा से अपग्रेड करवाते हैं तो उन्हें 10,000 रुपये के अतिरिक्त एमएसआर लॉयल्टी पॉइंट भी मिलेंगे।

ग्राहक एक्सचेंज बोनस और स्क्रेपेज डिस्काउंट में से किसी एक को चुन सकते हैं, लेकिन दोनों ऑफर का एकसाथ फायदा नहीं उठा सकते हैं। कस्टमर कॉर्पोरेट डिस्काउंट या रूरल डिस्काउंट में से भी किसी एक को चुन सकते हैं।

मारुति इग्निस

ऑफर

राशि

2023/2024 मॉडल

2025 मॉडल

नकद डिस्काउंट

45,000 रुपये तक

20,000 रुपये तक

स्क्रेपेज बोनस

30,000 रुपये

30,000 रुपये

कॉर्पोरेट/रूरल डिस्काउंट

2,100 रुपये

2,100 रुपये

कुल लाभ

77,100 रुपये तक

52,100 रुपये तक

  • मारुति इग्निस के एएमटी वेरिएंट पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिए जा रहे हैं।
  • यदि आप इग्निस के मैनुअल वेरिएंट को चुनते हैं तो आपको सभी मॉडल पर 5,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल सकेगा। जबकि, बाकी ऑफर इस पर ऊपर वाले दिए जा रहे हैं।
  • आप स्क्रेपेज बोनस की बजाए 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी चुन सकते हैं, जो सभी वेरिएंट पर एक जैसा रखा गया है।
  • मारुति इग्निस की कीमत 5.49 लाख रुपये से 8.06 लाख रुपये के बीच है।

मारुति बलेनो

ऑफर

राशि

2023/2024 मॉडल

2025 मॉडल

नकद डिस्काउंट

40,000 रुपये तक

20,000 रुपये तक

स्क्रेपेज बोनस

20,000 रुपये

20,000 रुपये

रूरल डिस्काउंट

2,100 रुपये

2,100 रुपये

कुल लाभ

62,100 रुपये तक

42,100 रुपये तक

  • ऊपर बताए गए फायदे मारुति बलेनो के एएमटी वेरिएंट पर दिए जा रहे हैं।
  • इस प्रीमियम हैचबैक (2023/2024 मॉडल) के मैनुअल और सीएनजी वेरिएंट पर क्रमश: 35,000 रुपये और 30,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है। जबकि, बलेनो 2025 मॉडल के सभी वेरिएंट (एएमटी को छोड़कर) पर 5,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है जिससे इस पर कुल 37,100 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
  • कस्टमर स्क्रेपेज बोनस की बजाए 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी चुन सकते हैं। यह ऑप्शन सभी वेरिएंट पर एक जैसा रखा गया है।
  • मारुति बलेनो कार के साथ कोई कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दे रही है।
  • मारुति बलेनो कार की कीमत 6.66 लाख रुपये से 9.84 लाख रुपये के बीच है।

मारुति सियाज

ऑफर

राशि

2023/2024 मॉडल

2025 मॉडल

नकद डिस्काउंट

30,000 रुपये तक

0

स्क्रेपेज बोनस

30,000 रुपये

30,000 रुपये

कुल लाभ

60,000 रुपये तक

30,000 रुपये तक

  • ऊपर बताए गए फायदे मारुति सियाज़ (2023/2024 मॉडल) के लोअर वेरिएंट सिग्मा और डेल्टा पर दिए जा रहे हैं।
  • सियाज 2025 मॉडल पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। कस्टमर स्क्रेपेज बोनस और एक्सचेंज बोनस में से किसी एक को चुन सकते हैं।
  • सियाज (2023/2024 मॉडल) के टॉप वेरिएंट जेटा और अल्फा पर 25,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि बाकी फायदे इस पर ऊपर वाले मिल रहे हैं।
  • आप स्क्रेपेज बोनस की बजाए 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस चुन सकते हैं, जो सभी वेरिएंट पर एक जैसा रखा गया है। सियाज सेडान पर कोई कॉर्पोरेट या रूरल ऑफर नहीं दिया जा रहा है।
  • मारुति सियाज की कीमत 9.40 लाख रुपये से 12.29 लाख रुपये के बीच है।

मारुति फ्रॉन्क्स

ऑफर

राशि

2023/2024 मॉडल

2025 मॉडल

नकद डिस्काउंट

35,000 रुपये तक

15,000 रुपये तक

स्क्रेपेज बोनस

15,000 रुपये

15,000 रुपये

कुल लाभ

50,000 रुपये तक

30,000 रुपये तक

  • चाहे मॉडल ईयर कोई भी हो, मारुति फ्रॉन्क्स के टर्बो वेरिएंट पर ऊपर बताए गए सभी फायदे मिल रहे हैं। इन वेरिएंट के साथ 43,000 रुपये की वेलोसिटी किट भी दी जा रही है।
  • यदि ग्राहक इसके नॉन-टर्बो एएमटी वेरिएंट, नॉन-टर्बो सिग्मा मैनुअल वेरिएंट और अन्य नॉन-टर्बो वेरिएंट (2023/2024 मॉडल) को चुनते हैं तो उनको क्रमश: 20,000 रुपये, 17,500 रुपये और 15,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल सकेगा।
  • मारुति फ्रॉन्क्स 2025 मॉडल के किसी भी वेरिएंट पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं मिल रहा है, लेकिन कंपनी इन वेरिएंट्स के साथ एक्सचेंज बोनस और स्क्रेपेज बोनस में से किसी एक को चुनने का ऑप्शन दे रही है।
  • आप स्क्रेपेज बोनस की बजाए 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी चुन सकते हैं।
  • मारुति फ्रॉन्क्स कार के साथ कोई कॉर्पोरेट या रूरल डिस्काउंट नहीं दे रही है।
  • मारुति फ्रॉन्क्स की कीमत 7.51 लाख रुपये से 13.04 लाख रुपये के बीच है।

मारुति ग्रैंड विटारा

ऑफर

राशि

2023/2024 मॉडल

2025 मॉडल

नकद डिस्काउंट

50,000 रुपये तक

25,000 रुपये तक

स्क्रेपेज बोनस

65,000 रुपये तक

65,000 रुपये तक

रूरल डिस्काउंट

3,100 रुपये

3,100 रुपये

कुल लाभ

1.18 लाख रुपये

93,100 रुपये तक

  • ऊपर बताए गए फायदे मारुति ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट पर दिए जा रहे हैं। इन वेरिएंट के साथ 5-साल का एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज भी मिल रहा है। कस्टमर स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट्स के साथ स्क्रेपेज बोनस की बजाए 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी चुन सकते हैं।
  • 2023/2024 ग्रैंड विटारा के बेस वेरिएंट सिग्मा पर 35,000 रुपये का नकद डिस्काउंट, 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस या 35,000 रुपये का ऑप्शनल स्क्रेपेज बोनस और 3,100 रुपये का रूरल डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे इस पर कुल 73,100 रुपये तक की बचत की जा सकती है। वहीं, ग्रैंड विटारा 2025 मॉडल पर 15,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि बाकी फायदे इस पर ऊपर वाले मिल रहे हैं।
  • ग्रैंड विटारा 2023 और 2024 मॉडल के सीएनजी वेरिएंट पर ग्राहक 20,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं, जबकि इस वेरिएंट पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। कस्टमर एक्सचेंज बोनस की बजाए 35,000 रुपये का स्क्रेपेज बोनस चुन सकते हैं। इस एसयूवी कार के 2025 मॉडल पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है, लेकिन बाकी फायदे इस पर ऊपर वाले मिल रहे हैं।
  • 2024 मॉडल के डेल्टा, जेटा और अल्फा पेट्रोल वेरिएंट पर 65,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि मॉडल ईयर 2025 के साथ 15,000 रुपये का नकद डिस्काउंट मिल रहा है। इन वेरिएंट पर ग्राहक 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस या फिर 45,000 रुपये का स्क्रेपज बोनस भी चुन सकते हैं।
  • कंपनी इस गाड़ी के साथ केवल 3,100 रुपये का रूरल बेनिफिट दे रही है, जबकि इसके साथ कोई कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं मिल रहा है।
  • मारुति ग्रैंड विटारा की कीमत 11 लाख रुपये से 20.09 लाख रुपये के बीच है।

मारुति एक्सएल6

ऑफर

राशि

2023/2024

2025

नकद डिस्काउंट

25,000 रुपये

0

स्क्रेपेज बोनस

25,000 रुपये तक

25,000 रुपये तक

कुल लाभ

50,000 रुपये तक

25,000 रुपये तक

  • एक्सएल6 2023 और 2024 मॉडल के सभी वेरिएंट पर ऊपर वाले फायदे मिल रहे हैं। कंपनी एक्सएल6 2025 मॉडल पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं दे रही है। हालांकि, इस गाड़ी के साथ एक्सचेंज बोनस या फिर स्क्रेपेज बोनस में से किसी एक को चुना जा सकता है।
  • एक्सएल6 पेट्रोल वेरिएंट के साथ स्क्रेपेज बोनस की बजाए 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस चुनने की चॉइस भी मिल रही है।
  • यदि आप इसका सीएनजी वेरिएंट चुनते हैं तो आपको 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का ऑप्शनल स्क्रेपेज बोनस चुनने का ऑप्शन मिल सकेगा।
  • मारुति एक्सएल6 की कीमत 11.61 लाख रुपये से 14.77 लाख रुपये के बीच है।

मारुति जिम्नी

ऑफर

राशि

2023/2024 मॉडल

2025 मॉडल

कुल लाभ

1.90 लाख रुपये

25,000 रुपये

  • जिम्नी 2023/2024 मॉडल के टॉप अल्फा वेरिएंट पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। जिम्नी 2025 मॉडल पर 25,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • यदि आप जिम्नी 2023 या 2024 मॉडल के बेस वेरिएंट जेटा को खरीदते हैं तो आपको 1.20 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल सकेगा, जबकि जिम्नी 2025 मॉडल के बेस वेरिएंट पर 25,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  • इस गाड़ी पर कोई स्क्रेपेज बोनस या फिर रूरल बोनस नहीं दिया जा रहा है।
  • मारुति जिम्नी की कीमत 12.74 लाख रुपये से 14.95 लाख रुपये के बीच है।

मारुति इनविक्टो

ऑफर

राशि

2023/2024 मॉडल

2025 मॉडल

नकद डिस्काउंट

1 लाख रुपये तक

0

स्क्रेपेज बोनस

1.15 लाख रुपये तक

1.15 लाख रुपये तक

कुल लाभ

2.15 लाख रुपये तक

1.15 लाख रुपये तक

  • मारुति इनविक्टो 2023/2024 मॉडल के बेस वेरिएंट जेटा पर ऊपर बताए गए सभी ऑफर दिए जा रहे हैं। मारुति इनविक्टो 2025 मॉडल के साथ कोई नकद डिस्काउंट नहीं दे रही है।
  • इस गाड़ी के टॉप अल्फा वेरिएंट पर 50,000 रुपये का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है, जबकि बाकी फायदे इस पर ऊपर वाले मिल रहे हैं।
  • ग्राहक स्क्रेपेज बोनस की बजाए 1 लाख रुपये का एक्सचेंज बोनस चुन सकते हैं।
  • मारुति इनविक्टो की कीमत 25.21 लाख रुपये से 28.92 लाख रुपये के बीच है।

सभी कीमत एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

नोट: यह सभी ऑफर लोकेशन व चुने गए वेरिएंट अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। ऑफर्स से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए नजदीकी मारुति डीलरशिप पर संपर्क करें।

Share via

मारुति इग्निस पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

मारुति ग्रैंड विटारा

4.5562 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल21.11 किमी/लीटर
सीएनजी26.6 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति इनविक्टो

4.492 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल23.24 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक

मारुति बलेनो

4.4608 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल22.35 किमी/लीटर
सीएनजी30.61 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति सियाज

4.5736 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल20.65 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति फ्रॉन्क्स

4.5599 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल21.79 किमी/लीटर
सीएनजी28.51 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति एक्सएल6

4.4273 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल20.97 किमी/लीटर
सीएनजी26.32 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति जिम्नी

4.5385 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल16.94 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति इग्निस

4.4633 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल20.89 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

संबंधित समाचार

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.6.23 - 10.19 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.4.70 - 6.45 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
इलेक्ट्रिक
न्यू वैरिएंट
Rs.5 - 8.45 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत