• English
    • Login / Register

    जनवरी 2025 कॉम्पैक्ट और मिडसाइज हैचबैक कार सेल्स​ रिपोर्ट: मारुति की कारों का रहा दबदबा, वैगन आर को मिले सबसे ज्यादा बिक्री के आंकड़े

    प्रकाशित: फरवरी 11, 2025 07:02 pm । भानुमारुति वैगन आर

    • 425 Views
    • Write a कमेंट

    compact and midsize hatchbacks sales for January

    जनवरी 2025 के कॉम्पैक्ट और मिडसाइज हैचबैक कारों के बिक्री के आंकड़े सामने आ चुके हैं। इस लिस्ट में मारुति वैगन आर और मारुति स्विफ्ट जनवरी 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार रही। इस रिपोर्ट में हमनें मिडसाइज और कॉम्पैक्ट हैचबैक कार के बिक्री का डेटा पेश किया है। आगे देखिए कौनसी कार को मिले कितने बिक्री के आंकड़े:

    मॉडल

    जनवरी 2025

    जनवरी 2024

    दिसंबर 2024

    मारुति वैगन आर

    24,078

    17,756

    17,303

    मारुति स्विफ्ट

    17,081

    15,370

    10,421

    टाटा टियागो (आईसीई + ईवी)

    6,807

    6,482

    5,006

    हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

    5,311

    6,865

    4,489

    मारुति इग्निस

    3,780

    2,598

    749

    मारुति सेलेरियो

    1,954

    4,406

    748

    Maruti Wagon R Front

    • जनवरी 2025 में मारुति वैगन आर को भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कार का ताज मिला है। ये इस लिस्ट में एकमात्र ऐसी कार है जिसे 20,000 यूनिट्स से ज्यादा बिक्री के आंकड़े मिले हैं और इसकी मासिक एवं सालाना सेल्स ग्रोथ क्रमश: 39 प्रतिशत और 36 प्रतिशत रही।
    • 17,000 यूनिट्स बिक्री के आंकड़ों के साथ मारुति स्विफ्ट की मासिक बिक्री में 69 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। स्विफ्ट इस लिस्ट में दूसरी ऐसी कार है जिसे 10,000 यूनिट्स से ज्यादा बिक्री के आंकड़े मिले। 

    Tata Tiago CNG AMT

    • टाटा टियागो की मासिक बिक्री में भी 36 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। जनवरी 2025 में टाटा ने टियागो की करीब 6,800 से ज्यादा यूनिट्स बेची। बता दें कि इसके बिक्री के आंंकड़ों में इसके आईसीई वर्जन और इलेक्ट्रिक वर्जन दोनों के ​आंकड़े शामिल है। 
    • जनवरी 2025 में हुंडई ग्रैंड आई10 निओस की 5,300 से ज्यादा यूनिट्स बिकी। हालांकि,इसकी मासिक ग्रोथ में 15.5 प्र​तिशत का इजाफा हुआ है जबकि इसकी सालाना बिक्री में 22.7 प्रतिशत की कमी आई है। 

    Maruti Ignis

    • मारुति इग्निस इस लिस्ट में 5वे स्थान पर है जिसकी जनवरी 2025 में 3,700 यूनिट्स बिकी और इसकी मासिक और सालाना बिक्री में 80 और 31 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। 
    • पिछले महीने सेलेरियो कार की कुल 1900 यू​निट्स बिकी जिसकी मासिक सेल्स में 62 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज हुई है मगर सालाना बिक्री में 56 प्रतिशत की गिरावट आई है।
    was this article helpful ?

    मारुति वैगन आर पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience