• English
    • Login / Register

    मारुति फ्रॉन्क्स का टोयोटा बैजिंग वाला मॉडल अर्बन क्रूजर टेजर नाम से किया जा सकता है लॉन्च

    प्रकाशित: अगस्त 10, 2023 07:10 pm । सोनू

    1.9K Views
    • Write a कमेंट

    मारुति फ्रॉन्क्स क्रॉसओवर एसयूवी के टोयोटा वर्जन को 2024 में लॉन्च किया जा सकता है

    Maruti Fronx

    • वर्तमान में टोयोटा की सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में कोई कार उपलब्ध नहीं है।
    • कंपनी ने 2022 के आखिर में टेजर नाम का ट्रेडमार्क कराया था।
    • कंपनी बंद हो चुकी अर्बन क्रूजर एसयूवी के आगे टेजर नाम का इस्तेमाल कर सकती है, यही हाइराइडर के साथ भी किया था।
    • फ्रॉन्क्स बेस्ड एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव होंगे।
    • इसमें मारुति फ्रोन्क्स कार वाले पेट्रोल, टर्बो-पेट्रोल और सीएनजी इंजन ऑप्शन दिए जाएंगे।
    • इसकी कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

    हाल ही में हमने एक खबर में यह बताया कि था टोयोटा मारुति फ्रॉन्क्स के रीबैज वर्जन को 2024 में उतार सकती है। अब ट्रेडमार्क फाइल से संकेत मिले हैं कि इसे टोयोटा अर्बन क्रूजर टेजर नाम दिया जा सकता है।

    क्यों लगा रहे हैं हम ऐसा अनुमान?

    Maruti Fronx side

    टोयोटा ने जब से 2022 के आखिर में अर्बन क्रूजर को बंद किया है उसके बाद से कंपनी के पोर्टफोलियो में एक भी सब-4 मीटर एसयूवी उपलब्ध नहीं है। ऐसे में हमें लगता है कि कंपनी मारुति फ्रॉन्क्स के रीबैज वर्जन के साथ सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के ग्राहकों को अपनी ओर खींचने की कोशिश जरूर करना चाहेगी। इससे टोयोटा 10 लाख रुपये से कम बजट वाले एसयूवी स्पेस में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकती है।

    Toyota Urban Cruiser Hyryder

    नई टोयोटा एसयूवी को ये नाम देने का दूसरा कारण यह है कि कंपनी 2022 के आखिर में ‘टेजर’ नाम का ट्रेडमार्क पहले ही ले चुकी है। कंपनी ने अर्बन क्रूजर हाइराइडर को लॉन्च करने से पहले केवल ‘हाइराइडर’ नाम का ट्रेडमार्क लिया था, ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी टेजर नाम के साथ भी अर्बन क्रूजर शब्द का उपयोग कर सकती है।

    टोयोटा की फ्रॉन्क्स में क्या मिलेगा खास

    मारुति फ्रॉन्क्स बेस्ड टोयोटा क्रॉसओवर एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए जा सकते हैं। कुछ ऐसा ही दूसरे शेयर्ड मॉडल मारुति अर्टिगा-टोयोटा रूमियन और टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस-मारुति इनविक्टो में भी देखा गया है।

    Maruti Fronx interior

    इसमें करीब-करीब फ्रोंक्स कार वाले ही फीचर मिलेंगे, जिनमें 9-इंच टचस्क्रीन, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, हेड्स-अप डिस्प्ले और क्रूज कंट्रोल शामिल है। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, 360 डिग्री कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: मारुति अर्टिगा बेस्ड टोयोटा रूमियन एमपीवी से उठा पर्दा, फेस्टिव सीजन में होगी लॉन्च

    मारुति फ्रॉन्क्स वाले इंजन की मिलेगी चॉइस

    टोयोटा एसयूवी में मारुति फ्रॉन्क्स वाले इंजन-गियरबॉक्स ऑप्शन दिए जा सकते हैं, जिनकी डिटेल्स कुछ इस प्रकार हैः

    स्पेसिफिकेशन

    1.2-लीटर पेट्रोल

    1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    1.2लीटर पेट्रोल+सीएनजी

    पावर

    90पीएस

    100पीएस

    77.5पीएस

    टॉर्क

    113एनएम

    148एनएम

    98.5एनएम

    गियरबॉक्स

    5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी

    5-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

    5-स्पीड एमटी

    मारुति फ्रॉन्क्स में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है। टोयोटा सीएनजी वेरिएंट्स को बाद में उतार सकती है।

    यह भी पढ़ें: क्या कभी वेन्यू-सोनेट जैसी किसी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में दिया जाएगा पैनोरमिक सनरूफ का फीचर? पढ़िये ये रिपोर्ट

    प्राइस और कंपेरिजन

    Maruti Fronx rear

    हमारा मानना है कि फ्रॉन्क्स बेस्ड टोयोटा एसयूवी की कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला मारुति फ्रॉन्क्स, सिट्रोएन सी3, किया सोनेट, टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा, निसान मैग्नाइट, महिंद्रा एक्सयूवी300, रेनो काइगर और हुंडई वेन्यू जैसी कारों से रहेगा।

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience