• English
  • Login / Register

मारुति अर्टिगा बेस्ड टोयोटा रूमियन एमपीवी से उठा पर्दा, फेस्टिव सीजन में होगी लॉन्च

प्रकाशित: अगस्त 10, 2023 02:14 pm । सोनूटोयोटा रुमियन

  • 2.3K Views
  • Write a कमेंट

यह मारुति अर्टिगा पर बेस्ड है लेकिन इसका डिजाइन इससे थोड़ा अलग होगा और इसके साथ बेहतर स्टैंडर्ड वारंटी मिलेगी

Toyota Rumion

  • टोयोटा रूमियन की प्राइस का खुलासा फेस्टिव सीजन तक होगा।
  • इसकी फ्रंट प्रोफाइल अर्टिगा से अलग है और राइडिंग के लिए इसमें नए 15-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं।
  • इसका केबिन अर्टिगा जैसा ही है।
  • इसमें 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, चार एयरबैग, ईएसपी और रियर कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।
  • इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस, और सीएनजी का ऑप्शन भी दिया गया है।

टोयोटा रूमियन से भारत में पर्दा उठ गया है। इस एमपीवी कार को फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया जाएगा। यह भारत में मारुति-टोयोटा पार्टनरशिप की चौथी कार होगी। इससे पहले इस पार्टनरशिप के तहत यहां पर बलेनो-ग्लैंजा, ब्रेजा-अर्ब्रन क्रूजर, ग्रैंड विटारा-हाइराइडर, और इनोवा हाईक्रॉस-इनविक्टो को लॉन्च किया जा सकता है। टोयोटा रूमियन की बुकिंग जल्द ही शुरू हो सकती है।

वेरिएंट

वेरिएंट

मैनुअल

एटी

सीएनजी

एस

☑️

☑️

☑️

जी

☑️

-

-

वी

☑️

☑️

-

रूमियन तीन वेरिएंट्सः एस, जी और वी में उपलब्ध है। इसमें बेस वेरिएंट में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा, जबकि मिड वेरिएंट में इस ट्रांसमिशन का अभाव रहेगा। इसमें सीएनजी ऑप्शन केवल एंट्री लेवल एस वेरिएंट में दिया है। इसमें मैनुअल गियरबॉक्स सभी वेरिएंट्स के साथ स्टैंडर्ड रखा गया है।

इनोवा इंस्पायर्ड फ्रंट प्रोफाइल

टोयोटा रूमियन अर्टिगा पर बेस्ड है लेकिन यह इससे थोड़ी अलग दिखती है। कुछ यही चीजें मारुति-टोयोटा की दूसरी कारों में भी नजर आई है। इसकी फ्रंट प्रोफाइल नई है जिसमें इनोवा हाईक्रॉस से इंस्पायर्ड ग्रिल दी गई है। इसका बंपर, फॉग लैंप हाउसिंग और लोअर एयरडैम भी मारुति अर्टिगा से अलग है।

साइड प्रोफाइल का लुक अर्टिगा जैसा ही है, लेकिन राइडिंग के लिए इसमें नई डिजाइन के 15-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ टोयोटा बैजिंग दी गई है।

यह पांच कलर ऑप्शनः स्पंकी ब्लू, रूस्टिक ब्राउन, आईकॉनिक ग्रे, कैफे व्हाइट, और इनटिचिंग सिल्वर में उपलब्ध है।

इंटीरियर में मामूली अपग्रेड

रूमियन का केबिन अर्टिगा जैसा ही है, इसमें डैशबोर्ड पर टीक वुड एप्लिक के साथ ड्यूल-टोन थीम दी गई है। सीटों पर ड्यूल-टोन फेब्रिक शेड दिया गया है, जबकि अर्टिगा में सिंगल-टोन बैज सीटें मिलती है। अन्य बदलाव के तौर पर इसमें स्टीयरिंग व्हील पर टोयोटा बैजिंग दी गई है।

फीचर लिस्ट

इसमें अर्टिगा वाले फीचर दिए गए हैं। टोयोटा रूमियन में हेलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, इंजन पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, ऑटोमेटिक एसी, रूफ माउंटेड एसी वेंट्स, क्रूज कंट्रोल, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, और वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/एपल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर दिए गए हैं।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें चार एयरबैग, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, और सेंसर के साथ रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

इंजन ऑप्शन

इंजन

1.5-लीटर पेट्रोल

1.5-लीटर पेट्रोल-सएनजी

पावर

103 पीएस

88 पीएस

टॉर्क

136.8 एनएम

121.5 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी / 6-स्पीड एटी

5-स्पीड एमटी

माइलेज

20.51 किलोमीटर प्रति लीटर

26.11 किलोमीटर प्रति किलोग्राम

रूमियन कार में अर्टिगा वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी दिया जाएगा, जिसका सर्टिफाइड माइलेज 26.11 किलोमीटर प्रति किलोग्राम होगा।

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

टोयोटा रूमियन के साथ 3 साल या एक लाख किलोमीटर (जो पहले हो) की स्टैंडर्ड वारंटी मिलेगी। इसकी प्राइस मारुति अर्टिगा के बराबर रखी जा सकती है। अर्टिगा की कीमत 8.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसके मुकाबले में फिलहाल सीधे तौर पर कोई कार मौजूद नहीं है, हालांकि इसे टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, किया कैरेंस और महिंद्रा मराजो के विकल्प के तौर पर चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः मारुति अर्टिगा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टोयोटा रुमियन पर अपना कमेंट लिखें

3 कमेंट्स
1
G
gkshinde
Aug 12, 2023, 12:23:48 PM

Also, the car will be excellent with tires size 215/55 R18 and 215/60 R17 and a panoramic sun and moon roof.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    G
    gb muthu
    Aug 10, 2023, 7:56:20 PM

    If this car will be powered by Toyota's 1.5 litre 3 cylinder full hybrid engine then that will be a game changer.

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      V
      vineet
      Aug 10, 2023, 7:52:26 PM

      Osm vehical

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply
        Read Full News

        कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

        नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

        कार न्यूज़

        ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience