• English
  • Login / Register

2025 में भारत में लॉन्च हो सकती हैं ये कार, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: दिसंबर 31, 2024 02:58 pm । सोनूमारुति ई vitara

  • 469 Views
  • Write a कमेंट

मास मार्केट आईसीई और ईवी से लेकर कई प्रीमियम कार 2025 में लॉन्च हो सकती है, जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है

भारत के कार बाजार में 2024 में कई नई गाड़ियां लॉन्च हुई, जिससे यह साल ना केवल कार कंपनी बल्कि ग्राहकों के लिए भी काफी खास रहा। हमारा मानना है कि 2025 में भी नई फोर व्हीलर गाड़ी के लॉन्च होने का सिलसिला जारी रहेगा, और 2025 में यहां मास-मार्केट व प्रीमियम कार कंपनी कई सेगमेंट में अपने नए प्रोडक्ट उतारेंगी। यहां देखिए 2025 में भारत में कौन कौनसी कार लॉन्च हो सकती है:

मारुति ई विटारा

Maruti e Vitara

संभावित लॉन्च: 17 जनवरी 2025

संभावित कीमत:  22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

मारुति ई विटारा को सबसे पहले इटली में शोकेस किया गया और हाल ही में कंपनी ने भारत में इसका टीजर जारी किया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में 17 जनवरी से 22 जनवरी 2025 के बीच आयोजित होने वाले भारत मोबिजिटी ग्लोबल एक्सपो के दौरान शोकेस किया जाएगा। इसके ग्लोबल मॉडल में 49 केडब्ल्यूएच और 61 केडब्ल्यूएच के बैटरी पैक के ऑप्शन दिए गए हैं जिसकी सर्टिफाइड रेंज 550 किलोमीटर है। इसके इंडियन मॉडल का स्पेसिफिकेशन भी कुछ ऐसा ही हो सकता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.1-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक वायरलेस फोन चार्जर, एक फिक्स्ड पैनोरमिक ग्लास रूफ, 6 एयरबैग, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), एक 360-डिग्री कैमरा और लेवल -2 एडीएएस जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

मारुति बलेनो फेसलिफ्ट

Maruti Baleno Side View (Left)

संभावित लॉन्च: मार्च  2025

संभावित कीमत: 6.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

मारुति बलेनो अभी अपने सेकंड जनरेशन अवतार में उपलब्ध है और इसे आखिरी बार 2022 में फेसलिफ्ट अपडेट मिला था। दो साल के बाद मारुति मार्च 2025 तक बलेनो फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा अगर कुछ खबरों की मानें तो बलेनो में इस बार हाइब्रिड पावरट्रेन सेटअप भी दिया जा सकता है जिसपर कंपनी 2024 की शुरूआत से काम कर रही है। फीचर्स की बात करें तो बलेनो 2025 मॉडल में बड़ी टचस्क्रीन, एक पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक सिंगल-पेन सनरूफ, एक वायरलेस फोन चार्जर, एक टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और छह एयरबैग (स्टैंडर्ड) दिए जा सकते हैं।

7-सीटर मारु​ति ग्रैंड विटारा

Maruti Grand Vitara Rear Left View

संभावित लॉन्च: जून 2025

संभावित प्राइस: 14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

मारुति ग्रैंड विटारा के 3 रो वर्जन को हाल ही में भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, जिससे ये इशारा मिल रहा है कि ये कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में 2025 के दौरान लॉन्च की जा सकती है। ना केवल इसका सीटिंग लेआउट बल्कि हेडलाइटस, टेललाइट्स, बंपर और डैशबोर्ड समेत इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन 5 सीटर ग्रैंड विटारा से अलग नजर आया था और ये ई विटारा से भी इंस्पायर्ड लग रहा है। हालांकि इस अपकमिंग 7 सीटर एसयूवी को लेकर ऑफिशियल कंफर्मेशन आना अभी बाकी है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 सीटर वर्जन की तरह 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट

Maruti Brezza Front Left Side

संभावित लॉन्च: अगस्त 2025

संभावित कीमत: 8.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम

बलेनो की ही तरह मारुति ब्रेजा को भी 2022 में फेसलिफ्ट अपडेट दिया गया है जिसके बाद से इसे कोई अपडेट नहीं मिला है। चूंकि अब स्कोडा कायलाक औ किआ सिरोस जैसी नई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों ने कॉम्पिटशन बढ़ा दिया है,इसलिए इनका मुकाबला करने के लिए ब्रेजा में ज्यादा फीचर्स देकर इसे अपडेट किया जा सकता है। नई ब्रेजा में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स और 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) दिए जा सकते हैं। मारुति इसमें महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ,टाटा नेक्सन और किआ सिरोस की तरह पैनोरमिक सनरूफ का फीचर भी दे सकती है।

हुंडई क्रेटा ईवी

लॉन्च: 17 जनवरी 2025

संभावित प्राइस: 20 लाख रुपये

जनवरी 2025 में हुंडई की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च होगा। इसे अब तक कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, जिनके अनुसार क्रेटा ईवी का डिजाइन आईसीई वर्जन से इंस्पायर्ड होगा। हालांकि इलेक्ट्रिक क्रेटा को रेगुलर मॉडल से अलग दिखाने के लिए इसमें कुछ ईवी स्पेसिफिक अपडेट दिए जाएंगे। इसका केबिन एक्सपीरियंस भी आईसीई पावर्ड क्रेटा जैसा हो सकता है। हुंडई क्रेटा ईवी में कई पावरट्रेन ऑप्शन मिल सकते हैं और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज करीब 400 किलोमीटर हो सकती है।

हुंडई वेन्यू ईवी

Hyundai Venue EV

संभावित लॉन्च: अप्रैल 2025

संभावित प्राइस: 12 लाख रुपये

हमारा मानना है कि दूसरी हुंडई इलेक्ट्रिक कार के तौर पर वेन्यू ईवी को पेश किया जा सकता है। अगर यह कार लॉन्च होती है तो ये भारत में हुंडई की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी। हुंडई वेन्यू ईवी की ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है, हालांकि हमारा अनुमान है कि इसका डिजाइन आईसीई पावर्ड वेन्यू से इंस्पायर्ड हो सकता है। इसमें कई बैटरी पैक ऑप्शन मिल सकते हैं और इसकी फुल चार्ज में रेंज 300-350 किलोमीटर हो सकती है। हमारा मानना है कि वेन्यू ईवी के केबिन में कुछ नए फीचर दिए जा सकते हैं जो आईसीई पावर्ड हुंडई वेन्यू में नहीं दिए गए हैं, जिनमें पावर्ड हाइट सीट एडजस्टमेंट आदि शामिल है।

हुंडई ट्यूसॉन फेसलिफ्ट

Hyundai Tucson 2024 Front Left Side

संभावित लॉन्च: अगस्त 2025

संभावित प्राइस: 30 लाख रुपये

फेसलिफ्ट हुंडई ट्यूसॉन से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्दा उठ चुका है और भारत में इसे 2025 में पेश किया जा सकता है। भारत आने वाली नई ट्यूसॉन में अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध मॉडल वाले डिजाइन अपडेट मिल सकते हैं, जिनमें नई ग्रिल और नई एलईडी लाइटिंग शामिल है। भारतीय ट्यूसॉन में बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, और एडवांस्ड सेफ्टी टेक्नोलॉजी भी दी जा सकती है। 2025 हुंडई ट्यूसॉन में मौजूदा मॉडल वाले पावरट्रेन ऑप्शन दिए जा सकते हैं।

हुंडई आयनिक 6

Hyundai Tucson 2024

संभावित लॉन्च: दिसंबर 2025

संभावित प्राइस: 65 लाख रुपये

हुंडई आयनिक 6 भारत में कंपनी की प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार होगी। इसके अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध मॉडल में दो बैटरी पैक दिए गए हैं। इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 5.1 सेकंड लगते हैं, और इसकी फुल चार्ज में रेंज 600 किलोमीटर से ज्यादा है। इसके केबिन में अंतरराष्ट्रीय मॉडल की तरह हेड्स-अप डिस्प्ले के साथ ड्यूल-डिजिटल डिस्प्ले सेटअप दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: मारुति ई विटारा फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जनवरी 2025 में होगी शोकेसयह भी पढ़ें: मारुति ई विटारा फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जनवरी 2025 में होगी शोकेस

एक्सयूवी 4एक्सओ ईवी / एक्सईवी 4ई

संभावित लॉन्च : मार्च 2025 

संभावित कीमत : 16 लाख रुपये 

एक्सयूवी 3एक्सओ के इलेक्ट्रिक वर्जन को अक्टूबर में टेस्ट करते देखा गया था। अनुमान है कि इसे एक्सयूवी 4एक्सओ ईवी या फिर एक्सईवी 4ई नाम दिया जा सकता है। इसमें एक्सयूवी 3एक्सओ वाले फीचर मिलेंगे और इसकी स्टाइलिंग भी इसके जैसी होगी। अनुमान है कि इसमें मौजूदा एक्सयूवी400 ईवी वाले बैटरी पैक ऑप्शन 34.5 केडब्ल्यूएच और 39.5 केडब्ल्यूएच दिए जा सकते हैं। महिंद्रा अपनी एक्सयूवी 4एक्सओ ईवी कार को 2025 की पहली तिमाही में लॉन्च कर सकती है। इसकी कीमत मौजूदा एक्सयूवी400 ईवी  के मुकाबले थोड़ी ज्यादा रखी जा सकती है।

एक्सईवी 7ई

Mahindra XUV700

संभावित लॉन्च : मार्च 2025

संभावित कीमत : 21 लाख रुपये

महिंद्रा एक्सयूवी700 ईवी (एक्सईवी 7ई) प्रोडक्शन वर्जन के एक्सटीरियर और इंटीरियर की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं। एक्सयूवी700 इलेक्ट्रिक वर्जन की स्टाइलिंग और केबिन लेआउट एक्सईवी 9ई से मिलता जुलता होगा। अनुमान है कि इसमें ट्रिपल-स्क्रीन लेआउट, मल्टी-जोन एसी और प्रीमियम साउंड सिस्टम और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें एक्सईवी 9ई कार वाले पावरट्रेन ऑप्शन दिए जा सकते हैं जिनमें 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक शामिल हैं। यह गाड़ी 650 किलोमीटर तक की रेंज तय कर सकती है।

महिंद्रा थार फेसलिफ्ट

Mahindra Thar

संभावित लॉन्च : अप्रैल 2025

संभावित लॉन्च : 12 लाख रुपये 

महिंद्रा ने 5-डोर थार रॉक्स में नई 6-स्लेट ग्रिल, सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल्स और नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। अनुमान है कि कंपनी 3-डोर थार फेसलिफ्ट में भी यह सभी अपडेट दे सकती है और इसमें अपमार्केट केबिन भी दिया जा सकता है। इस अपकमिंग कार में 1.5-लीटर डीजल इंजन, 2.2-लीटर डीजल और 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिल सकता है।

महिंद्रा बीई 07 प्रोडक्शन वर्जन

Mahindra BE 07 Front Left Side

संभावित लॉन्च : 15 अगस्त, 2025

संभावित कीमत : 30 लाख रुपये

अनुमान है कि महिंद्रा 2025 में अपने बीई 07 प्रोडक्शन मॉडल की लॉन्चिंग के साथ अपनी 'बॉर्न इलेक्ट्रिक' रेंज का विस्तार कर सकती है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी 5-सीटर लेआउट में उपलब्ध हो सकती है। इसकी डिजाइन बीई 07 कॉन्सेप्ट मॉडल से मिलती जुलती हो सकती है। इस गाड़ी के पावरट्रेन ऑप्शंस और फीचर एक्सईवी 9ई से मिलते जुलते हो सकते हैं।

2025 महिंद्रा स्कॉर्पियो एन

Mahindra Scorpio N Exterior Image

संभावित लॉन्च : घोषणा होनी बाकी

महिंद्रा अपनी पॉपुलर एसयूवी स्कॉर्पियो एन को नया मॉडल ईयर अपडेट दे सकती है। 2025 स्कॉर्पियो एन एसयूवी में नए फीचर्स (अनुमानित एडीएएस समेत) दिए जा सकते हैं। इसमें मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शंस 2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलना जारी रह सकते हैं। वर्तमान में स्कॉर्पियो एन की कीमत 13.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर 24.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

2025 महिंद्रा एक्सयूवी700

Mahindra XUV700 Front Left Side

संभावित लॉन्च : घोषणा होनी बाकी

महिंद्रा एक्सयूवी700 को भी 2025 में नए अपडेट दिए जा सकते हैं। अनुमान है कि इसके एक्सटीरियर व इंटीरियर में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए जा सकते हैं, साथ ही इसमें कई नए फीचर भी जोड़े जा सकते हैं। नया अपडेट मिलने के चलते इसकी प्राइस में इज़ाफा देखने को मिल सकता है। वर्तमान में एक्सयूवी700 की कीमत 14 लाख रुपये से 25.64 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह गाड़ी 5-सीटर, 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट में उपलब्ध है। महिंद्रा एक्सयूवी700 कार के साथ दो इंजन 2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिलती है।

टाटा सिएरा (आईसीई + ईवी)

Tata Sierra Front Left Side

संभावित लॉन्च: 17 जनवरी, 2025

संभावित कीमत:  11 लाख रुपये (आईसीई) और 20 लाख रुपये (ईवी)

टाटा सिएरा को कॉन्सेप्ट फॉर्म में सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था और इसके बाद इसके एक और वर्जन को ऑटो एक्सपो 2023  में शोकेस किया गया और अब 2025 में भी इसका डेब्यू हो सकता है। टाटा मोटर्स भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में सिएरा के प्रोडक्शन वर्जन को शोकेस करने की प्लानिंग कर रही है जहां इसके इंटरनल कंब्सशन इंजन और इलेक्ट्रिक वर्जन दोनों को पेश किया जाएगा। इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में 60 से 80 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के ऑप्शंस दिए जा सकते हैं जिसकी क्लेम्ड रेंज 500 किलोमीटर तक हो सकती है। इसमें सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी जा सकती है जिसका आउटपुट वेरिएंट्स के अनुसार अलग अलग हो सकता है। इसके आईसीई वर्जन में नया 1.5 लीटर,4 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जिसका पावर और टॉर्क आउटपुट क्रमश: 170 पीएस और 280 एनएम तक होगा। इस इंजन को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया था। टाटा इस कार में 2 लीटर डीजल इंजन का भी ऑप्शन दे सकती है जो हैरियर और सफारी में भी दिया गया है।

टाटा हैरियर ईवी

Tata Harrier EV Front Left Side

संभावित लॉन्च: 17 जनवरी, 2025

संभावित कीमत:  25 लाख रुपये

टाटा मोटर्स ने हाल ही में कंफर्म किया है कि हैरियर ईवी को  2024-2025 फाइनेंशियल ईयर के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है। हो सकता है कि हैरियर ईवी के प्रोडक्शन वर्जन भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 के दौरान शोकेस भी कर दिया जाए। टाटा ने इसमेें दी जाने वाली इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक स्पेसिफिकेशन की जानकारी से पर्दा नहीं उठाया है और इसकी दावाकृत रेंज 550 किलोमीटर तक हो सकती है। इस नई टाटा इलेक्ट्रिक कार में ऑल व्हील ड्राइव ड्युअल मोटर सेटअप दिया जा सकता है। माना ये भी जा रहा है कि हैरियर ईवी में कर्व ईवी और नेक्सन ईवी से बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है।

टाटा सफारी ईवी

Tata Safari EV

संभावित लॉन्च: फरवरी 2025

संभावित कीमत:  32 लाख रुपये

हैरियर ईवी के बड़े वर्जन टाटा सफारी ईवी का डेब्यू भी 2025 में हो सकता है। हैरियर ईवी की ही तरह सफारी ईवी को भी भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 तक शोकेस किया जा सकता है। इसमें हैरियर ईवी वाला ही बैटरी पैक दिया जा सकता है।

टाटा पंच फेसलिफ्ट

Tata Punch

संभावित लॉन्च: सितंबर 2025

संभावित कीमत:  6 लाख रुपये

कुछ समय पहले टाटा पंच फेसलिफ्ट की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थी जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। टाटा पंच फेसलिफ्ट की स्टाइलिंग पंच ईवी जैसी हो सकती है जिसका बाहर और अंदर से डिजाइन काफी फ्रैश होगा। इसके फ्रंट को अपडेट दिए जाने के साथ केबिन को भी अपडेट किया जाएगा और इसमें कुछ नए फीचर्स भी दिए जाएंगे। नई टाटा पंच में पहले की तरह 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन के ऑप्शंस दिए जाएंगे।

टाटा हैरियर पेट्रोल

Tata Harrier

संभावित लॉन्च: जून 2025

संभावित कीमत:  14 लाख रुपये

ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किए गए 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का डेब्यू टाटा हैरियर के साथ हो सकता है। हमारा मानना है कि इस मिड साइज एसयूवी को टाटा सिएरा में इस इंजन के पेश किए जाने के बाद अपडेट भी किया जा सकता ​है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलने से हैरियर की शुरूआती कीमत कम हो सकती है जिससे मौजूदा मॉडल के एंट्री लेवल वेरिएंट के मुकाबले ये ज्यादा अफोर्डेबल होगी।

टाटा टियागो और टिगॉर फेसलिफ्ट

Tata Tigor Front Left Side

संभावित लॉन्च: दिसंबर 2025

संभावित कीमत:  5.2 लाख रुपये (टियागो) और  6.2 लाख रुपये (टिगॉर)

टाटा टियागो और टिगॉर को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था जो कि इनके फे​सलिफ्ट मॉडल्स हो सकते हैं। चार साल से टाटा की इन एंट्री लेवल कारों को एक बड़े अपडेट की दरकार है और अब 2025 में इन्हें अपडेट मिल सकता है। फेसलिफ्ट अपडेट मिलने के साथ इनके एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव नजर आ सकते है और इनमें नए फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। हालांकि,इनके पावरट्रेन में बदलाव होने की संभावना कम ही है। टियागो और टिगॉर के बाद इनके इलेक्ट्रिक वर्जन को भी अपडेट किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: होंडा अमेज vs मारुति डिजायर : कौनसी सब-4 मीटर सेडान देती है ज्यादा बेहतर परफॉरमेंस, जानिए यहां

टोयोटा अर्बन क्रूज़र ईवी

Toyota Urban Cruiser EV Front Left Side

संभावित लॉन्च - मई 2025

संभावित कीमत - 23 लाख रुपये

टोयोटा अर्बन क्रूज़र ईवी से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पर्दा उठ चुका है। यह गाड़ी मारुति सुजुकी ई विटारा पर बेस्ड है। टोयोटा अर्बन क्रूजर ईवी का फ्रंट लुक मारुती सुजुकी ई-विटारा से एकदम अलग है, साथ ही इसमें नई केबिन थीम भी दी गई है। हालांकि, इसमें दिए गए फीचर्स और पावरट्रेन ई-विटारा जैसे हैं। यह इलेक्ट्रिक कार दो बैटरी पैक्स के साथ आएगी। अनुमान है कि इसकी रेंज 550 किलोमीटर हो सकती है।

टोयोटा हाइराइडर बेस्ड 3-रो एसयूवी

Toyota Urban Cruiser Hyryder Exterior Image

संभावित लॉन्च - अगस्त 2025 

संभावित कीमत - 14 लाख रुपये 

मारुति ग्रैंड विटारा का 3-रो वर्जन 2025 में लॉन्च कर सकती है। हमारा मानना है कि टोयोटा भी अपनी हाइराइडर एसयूवी का 3-रो वर्जन उतार सकती है। अनुमान है कि इस कार में 7 सीटर मारुति ग्रैंड विटारा वाले फीचर दिए जा सकते हैं, लेकिन एक्सटीरियर पर इसमें कई हल्के फुल्के बदलाव जरूर देखने को मिल सकते हैं जिससे इस एसयूवी कार को एक नई पहचान मिलेगी। मारुति ग्रैंड विटारा 7 सीटर वर्जन में मिलने वाले पावरट्रेन ऑप्शन की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि इसमें 5-सीटर वर्जन वाले इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं। टोयोटा की 3-रो एसयूवी कार में भी यही इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं।

2025 टोयोटा फॉर्च्यूनर

Toyota Fortuner

संभावित लॉन्च - घोषणा होनी बाकी

संभावित कीमत - 37 लाख रुपये 

साउथ अफ्रीका में टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी कार में माइल्ड हाइब्रिड ऑप्शन 2024 की पहली तिमाही में शामिल किया गया था जिससे इसकी माइलेज में सुधार देखने को मिला था। यही अपडेट 2025 में भारत आने वाली फॉर्च्यूनर कार में भी दिया जा सकता है। साउथ अफ्रीकन हाइब्रिड फॉर्च्यूनर का फ्रंट लुक भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध फॉर्च्यूनर लेजेंडर से मिलता जुलता लगता है। अफ्रीकन वर्जन में भारतीय मॉडल के मुकाबले कई सेफ्टी फीचर भी दिए गए हैं जिसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और लेन कीप असिस्ट शामिल हैं।

टोयोटा लैंड क्रूजर 250 (प्राडो)

Toyota Land Cruiser 250 Front Left Side

संभावित लॉन्च - घोषणा होनी बाकी

संभावित कीमत - 1 करोड़ रुपये 

नई टोयोटा लैंड क्रूजर 250 से अंतरराष्ट्रीय बाजार में पर्दा उठ चुका है। भारत में इस गाड़ी को 2025 में लैंड क्रूजर प्राडो नाम से लॉन्च किया जा सकता है। अनुमान है कि भारत आने वाली नई लैंड क्रूजर 250 का एक्सटीरियर अंतरराष्ट्रीय मॉडल से मिलता जुलता हो सकता है। नई टोयोटा लैंड क्रूजर 250 भारतीय वर्जन में टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी वाला 2.8-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है। कंपनी इस बात की जानकारी भी दे चुकी है कि लैंड क्रूजर 250 यूरोपियन वर्जन में जल्द माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम शामिल किया जाएगा। ऐसा ही इसके भारतीय वर्जन में भी देखने को मिल सकता है। नई टोयोटा लैंड क्रूजर 250 कार को फ्लैगशिप लैंड क्रूजर 300 के नीचे पोजिशन किया जाएगा।

टोयोटा इटियोस (री-बैज्ड डिजायर)

संभावित लॉन्च - घोषणा होनी बाकी

संभावित कीमत : 7 लाख रुपये

कमर्शियल सेक्टर की सबसे पॉपुलर कार टोयोटा इटियोस और उसके पूरे लाइनअप को बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के बाद 2020 में बंद कर दिया गया था। अब कंपनी नई इटिओस के साथ फिर से अफोर्डेबल सेडान सेगमेंट में एंट्री ले सकती है। यह गाड़ी नई डिजायर पर बेस्ड हो सकती है। अनुमान है कि न्यू जनरेशन इटिओस को नया लुक देने के लिए इसके एक्सटीरियर व इंटीरियर में कई बदलाव किए जा सकते हैं। इसमें डिजायर वाली पावरट्रेन दी जा सकती है। उम्मीद यह भी है कि कंपनी इसका सीएनजी वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है।

किआ सिरोस

Kia Syros Front Left Side

संभावित लॉन्च: 17 जनवरी , 2025 

संभावित कीमत:  9.7 लाख रुपये

किआ सिरोस का डेब्यू इस महीने की शुरूआत में हुआ था और ये सब 4 मीटर एसयूवी कारों का एक प्रीमियम विकल्प है। ​सिरोस का बॉक्सी डिजाइन फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवी9 से इंस्पायर्ड है। किआ सिरोस में फ्रंट और रियर वेंटिलेटेड सीट्स और डिजिटल कंट्रोल पैनल जैसे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। किआ सिरोस में दो इंजन: 120 पीएस पावरफुल 1 लीटर टर्बो पेट्रोल और 116 पीएस पावरफुल 1.5 लीटर डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं।

किआ कैरेंस ईवी

Kia EV

संभावित कीमत: अप्रैल 2025

संभावित कीमत:  16 लाख रुपये

किआ अपनी कार्निवल एमपीवी के ऑल इलेक्ट्रिक वर्जन कैरेंस ईवी को अप्रैल 2025 तक लॉन्च कर सकती है। हालांकि इसे रेगुलर वर्जन से अलग दिखाने के लिए इलेक्ट्रिक वर्जन को अलग सा डिजाइन दिया जा सकता है।  कंपनी ने फिलहाल अपकमिंग कैरेंस ईवी की पावरट्रेन डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि यह गाड़ी सिंगल मोटर सेटअप के साथ 400 से 500 किलोमीटर के आसपास की रेंज तय कर सकती है। यह अपकमिंग कार डीसी फ़ास्ट चार्जिंग और व्हीकल-2-लोड फंक्शन को सपोर्ट कर सकती है। इस इलेक्ट्रिक एमपीवी कार में स्टैंडर्ड कैरेंस वाले कई फीचर्स दिए जा सकते हैं जिनमें ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले (इन्फोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए 10.25 इंच), वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और सनरूफ शामिल हो सकते हैं।

किआ कैरेंस फेसलिफ्ट

Kia Carens facelift

संभावित लॉन्च: जून 2025

संभावित कीमत:  11 लाख रुपये

किआ कैरेंस को 2025 में एक बड़ा अपडेट दिया जा सकता है। इस साल इसे टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चुका है और इसके एक्सटीरियर में कुछ बदलाव भी देखे गए हैं जहां अपडेटेड फ्रंट प्रोफाइल और नए डिजाइन का टेललैंप नजर आए थे। केबिन की बात करें तो इसमें 10.25 ड्युअल इंच डिजिटल डिस्प्ले नजर आ सकती है। किआ इसमें एडीएएस का फीचर भी दे सकती है जो कंपनी की अभी एकमात्र ऐसी कार है जिसमें ये फीचर नहीं दिया गया है। इसके मौजूदा मॉडल में तीन इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं और इसके फेसलिफ्ट मॉडल में भी यही इंजन के ऑप्शंस दिए जा सकते हैं।

किआ ईवी6 फेसलिफ्ट

Kia EV6

संभावित डेब्यू: अक्टूबर 2025

संभावित कीमत:  63 लाख रुपये

ईवी6 किआ की भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार है और इसे 2025 में अपडेट दिया जा सकता है। ​ईवी6 फेसलिफ्ट को इंटरनेशनल मार्केट में पेश किया जा चुका है जिसके फ्रंट में मामूली बदलाव किए गए हैं। इसके केबिन में इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए नई हाउसिंंग और अपडेटेड 12 इंच हेड्स अप डिस्प्ले दी गई है। इसके पावरट्रेन में सबसे बड़ा बदलाव हुआ है जिसमें 84 केडब्ल्यूएच का बड़ा बैटरी पैक दिया गया जिसकी दावाकृत रेंज 494 किलोमीटर ​है। इसके इंडियन वर्जन में भी यही फीचर दिए जा सकते हैं।

2025 रेनो डस्टर

Renault Duster 2025 Front Left Side

संभावित लॉन्च: जून 2025

संभावित प्राइस: 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

मार्च 2024 में रेनो ने अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी कार का टीजर जारी किया था, जिससे संकेत मिले कि डस्टर कार फिर से भारत में वापसी कर सकती है। यह कुछ अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ‘डासिया’ बैजिंग के साथ पहले से उपलब्ध है, जो रेनो की सहायक कंपनी है। अपकमिंग रेनो डस्टर को नए डजाइन, नए केबिन, और नए हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। भारत में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा से रहेगा।

रेनो बिगस्टर

Dacia Bigster

संभावित लॉन्च: जून 2025

संभावित प्राइस: 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 7 सीटर डस्टर डासिया बिगस्टर नाम से उपलब्ध है। इसका साइज डस्टर से बड़ा है, हालांकि इसका डिजाइन, केबिन, और पावरट्रेन अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध मॉडल वाले ही हैं। भारत में रेनो बिगस्टर को यहां पेश किया जा सकता है, और यहां पर इसे 5 सीटर डस्टर के लॉन्च करने के कुछ समय बाद पेश किया जा सकता है।

रेनो कार मॉडल ईयर अपडेट

Renault Kiger

संभावित लॉन्च: घोषणा होनी बाकी

क्विड प्राइस (संभावित): 4.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

काइगर प्राइस (संभावित): 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

ट्राइबर प्राइस (संभावित): 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

फ्रेंच कार कंपनी अपनी मौजूदा लाइनअप: क्विड, काइगर, और ट्राइबर को 2025 में मॉडल ईयर अपडेट दे सकती है। इन्हें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट और नए फीचर के साथ पेश किया जा सकता है, जबकि इनमें मौजूदा मॉडल वाले इंजन ऑप्शन मिलना जारी रहेंगे। क्विड और ट्राइबर में 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, हालांकि इनका पावर आउटपुट अलग-अलग है। क्विड का 1-लीटर पेट्रोल इंजन 68 पीएस की पावर और 91 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। वहीं ट्राइबर का इंजन 72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। ट्राइबर कार में इंजन के साथ क्विड वाले ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए हैं। काइगर एसयूवी में 100 पीएस 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 72 पीएस 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, वहीं नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड एएमटी और टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी दी गई है।

नई निसान टेरानो

संभावित लॉन्च: जून 2025

संभावित प्राइस: 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

रेनो के अलावा निसान ने भी अपनी अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी कार का टीजर जारी किया, जिससे संकेत मिले हैं कि भारत में टेरानो ब्रांड की फिर से वापसी हो सकती है। कुछ एक्सटीरियर और इंटीरियर को छोड़कर टेरानो का ओवरऑल डिजाइन और केबिन लेआउट अपकमिंग डस्टर जैसा हो सकता है। इसमें डस्टर वाले इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं।

निसान टेरानो 7 सीटर

संभावित लॉन्च: जून 2025

संभावित प्राइस: 12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

चूंकि रेनो बिगस्टर को भारत में पेश किए जाने की संभावना है, ऐसे में हमें उम्मीद है कि टेरानो का 3-रो वर्जन भी यहां उतारा जा सकता है। इसका डिजाइन और केबिन 5 सीटर मॉडल जैसा होगा, और इसमें 5 सीटर टेरानो वाले इंजन ऑप्शन दिए जाएंगे। लॉन्च के बाद रेनो बिगस्टर और टेरानो 7 सीटर का मुकाबला हुंडई अल्कजार, टाटा सफारी, और महिंद्रा एक्सयूवी 700 से रहेगा।

निसान पेट्रोल

Nissan Patrol Front Left Side

संभावित लॉन्च: अक्टूबर 2025

संभावित प्राइस: 2 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)

निसान अपनी सबसे महंगी एसयूवी कार पेट्रोल को भारत में लॉन्च कर सकती है। इसे भारत में इंपोर्ट करके बेचा जा सकता है और इसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में निसान पेट्रोल 3.5-लीटर और 3.8-लीटर वी6 पेट्रोल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, हालांकि भारत में इसे किस इंजन ऑप्शन में पेश किया जाएगा इसकी घोषणा होनी अभी बाकी है।

निसान मैग्नाइट मॉडल ईयर अपडेट

Nissan Magnite

संभावित लॉन्च: घोषणा होनी बाकी

संभावित प्राइस: 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

हाल ही में मैग्नाइट को फेसलिफ्ट अपडेट मिला है, और उम्मीद है कि 2025 में इसे हल्के-फुल्के अपडेट दिए जा सकते हैं। इसके एक्सटीरियर में कुछ स्टाइल अपडेट किए जा सकते हैं, जबकि केबिन में नई ब्लैक और ऑरेंज थीम दी जा सकती है, हालांकि इसका ओवरऑल लेआउट पहले जैसा ही होगा। 2025 निसान मैग्नाइट में पहले की तरह 72 पीएस 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 100 पीएस टबोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलना जारी रहेगा।

स्कोडा ऑक्टाविया आरएस

Skoda Octavia RS iV

संभावित डेब्यू: 17 जनवरी 2025

संभावित प्राइस: 45 लाख रुपये

स्कोडा ऑक्टाविया दो दशक से अधिक समय तक भारतीय कार बाजार का हिस्सा थी और इसे बीएस6 फेज2 नॉर्म्स लागू होने के बाद बंद कर दिया गया। ऑक्टाविया आरएस अंतरराष्ट्रीय मार्केट में अभी भी उपलब्ध है और वहां पर इसे 2024 के मध्य में फेसलिफ्ट अपडेट मिला, और यहां इस मॉडल को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ऑक्टाविया आरएस को अपडेट एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ पेश किया गया है, जिसमें 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 265 पीएस की पावर और 370 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

2025 स्कोडा कोडिएक

Skoda Kodiaq 2024 Front Left Side

संभावित लॉन्च: मार्च 2025

संभावित प्राइस: 40 लाख रुपये

2023 में स्कोडा कोडिएक के न्यू जनरेशन मॉडल से पर्दा उठा और 2024 में इसे कई बार भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया। हालांकि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कोडिएक कई इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें माइल्ड और प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम शामिल है। हमारा मानना है कि भारत में नई स्कोडा कोडिएक में मौजूदा मॉडल वाला 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (190 पीएस/320 एनएम) दिया जा सकता है।

2025 स्कोडा सुपर्ब

Skoda Superb 2024 Front Left Side

संभावित लॉन्च: अगस्त 2025

संभावित प्राइस: 50 लाख रुपये

नई जनरेशन स्कोडा सुपर्ब को 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। इसे नए लुक और नए फीचर के साथ पेश किया गया है, जिसमें लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी शामिल है। अंतररष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध सुपर्ब सेडान में कई इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, हालांकि हमारा मानना है कि इसके भारतीय मॉडल में मौजूदा सुपर्ब वाला 190 पीएस 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।

स्कोडा एन्याक

Skoda Enyaq iV Front Left Side

लॉन्च: घोषणा होनी बाकी

संभावित प्राइस: 65 लाख रुपये

एन्याक स्कोडा की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है जिसे कुछ साल पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेश किया गया था, और भारत में इसे 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। स्कोडा एन्याक इलेक्ट्रिक कार में मार्केट के हिसाब से कई बैटरी पैक का ऑप्शन मिल सकता है और इसकी फुल चार्ज में रेंज 510 किलोमीटर तक हो सकती है। स्कोडा ने कुछ समय पहले न्यू जनरेशन एन्याक के स्केच जारी किए थे, हालांकि हमें अब यह देखना होगा कि कंपनी भारत में इसका फेसलिफ्ट वर्जन उतारती है या फिर न्यू जनरेशन मॉडल को यहां पेश किया जाएगा।

स्कोडा एलरोक

Skoda Elroq

लॉन्च: घोषणा होनी बाकी

संभावित प्राइस: 35 लाख रुपये

एलरोक स्कोडा की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक एसयूवी कार है। भारत में इसे 2025 में लॉन्च किया जा सकता है और इसे एन्याक के नीचे पोजिशन किया जा सकता है। इसके एक्सटीरियर को स्कोडा की नई डिजाइन थीम पर तैयार किया गया है जिसे मॉडर्न सॉलिड नाम दिया गया है, जबकि केबिन सुपर्ब कार से इंस्पायर्ड है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसमें 55 केडब्ल्यूएच, 63 केडब्ल्यूएच और 82 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का ऑप्शन मिलता है, और इसकी फुल चार्ज में अधिकतम रेंज 560 किलोमीटर है।

स्कोडा कुशाक और स्लाविया मॉडल ईयर अपडेट

skoda slavia review

संभावित लॉन्च: घोषणा होनी बाकी

कुशाक प्राइस (संभावित): 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

स्लाविया प्राइस (संभावित): 10.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

स्कोडा कुशाक और स्लाविया को मॉडल ईयर अपडेट दे सकती है, जिसके तहत इनमें कुछ कॉस्मेटिक और फीचर अपडेट किए जा सकते हैं। हालांकि दोनों स्कोडा कार में पहले वाले इंजन ऑप्शन मिलना जारी रहेंगे, जिनमें 115 पीएस 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 150 पीएस 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल होगा। वर्तमान में स्कोडा कुशाक की कीमत 10.89 लाख रुपये से 18.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है, जबकि स्लाविया कार की प्राइस 10.69 लाख रुपये से 18.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

2025 फोक्सवैगन टिग्वान

Volkswagen Tiguan 2025

संभावित लॉन्च: सितंबर 2025

संभावित प्राइस: 40 लाख रुपये

टिग्वान के न्यू जनरेशन मॉडल से 2023 के आखिर में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्दा उठा, जिसमें फॉक्सवैगन की इलेक्ट्रिक कार से इंस्पायर्ड नई डिजाइन दी गई है। भारत में इसे सितंबर 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। इसके केबिन में भी अपग्रेड नजर आए, जिनमें नया 15-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल था। न्यू जनरेशन टिग्वान में पहले की तरह 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलना जारी रह सकता है, जिसका पावर आउटपुट स्कोडा सुपर्ब के समान होगा।

फोक्सवैगन वर्टस और टाइगन मॉडल ईयर अपडेट

volkswagen virtus

लॉन्च: घोषणा होनी बाकी

टाइगन प्राइस (संभावित): 11.70 लाख रुपये

वर्टस प्राइस (संभावित): 11.60 लाख रुपये

फोक्सवैगन टाइगन और वर्टस को क्रमश: 2024 और 2022 में पेश किया गया था, और अनुमान है कि 2025 में इन्हें मॉडल ईयर अपडेट मिल सकता है। इन दोनों मॉडल को कुछ हल्के-फुल्के अपडेट, और कुछ नए फीचर के साथ पेश किया जा सकता है। इन दोनों कार में पहले की तरह 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल (115 पीएस/178 एनएम), और 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (150 पीएस/250 एनएम) मिलना जारी रह सकता है।

2025 होंडा सिटी

2025 Honda City will have a new grille design

लॉन्च: घोषणा होनी बाकी

संभावित प्राइस: 11.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

ब्राजील में होंडा ने 2025 सिटी फेसलिफ्ट को अपडेट एक्सटीरियर व इंटीरिययर के साथ पेश किया है, जो 2025 में भारतीय मॉडल में भी मिलने की उम्मीद है। इसके डिजाइन अपडेट की बात करें तो इसमें नई ग्रिल दी गई है, जबकि केबिन में हुए बदलावों में ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक एसी, और एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक शामिल है। इसके इंजन में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं है। इसमें पहले की तरह 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलना जारी रह सकता है।

यह भी पढ़ें: 2013 से लेकर अब तक कितनी महंगी हुई है होंडा अमेज कार, जानिए यहां

एमजी साइबरस्टर

MG Cyberster EV

संभावित लॉन्च: 17 जनवरी 2025

संभावित प्राइस: 80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

एमजी मोटर्स भारत में साइबरस्टर के लॉन्च के साथ अपने इलेक्ट्रिक कार लाइनअप को बढ़ाने जा रही है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसमें 77 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ 510 पीएस ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। एमजी साइबरस्टर को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 3.2 सेकंड लगते हैं। इसमें 340 पीएस सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर पावरट्रेन भी दिया गया है, हालांकि भारत में इसमें कौनसे पावरट्रेन ऑप्शन मिलेंगे इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

एमजी ग्लोस्टर फेसलिफ्ट

MG Gloster

संभावित लॉन्च: 17 जनवरी 2025

संभावित प्राइस: 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

एमजी ग्लोस्टर को 2025 में फेसलिफ्ट अपडेट मिल सकता है और इसके एक्सटीरियर व इंटीरियर में बदलाव किए जा सकते हैं। डिजाइन अपडेट में नया स्प्लिट हेडलाइट सेटअप, ज्यादा मस्क्यूलर क्लेडिंग, और नई कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट शामिल की जाएगी। इसमें पहले की तरह 161 पीएस/373.5 एनएम 2-लीटर डीजल और 215 पीएस/478.5 एनएम 2-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का ऑप्शन मिलना जारी रह सकता है।

एमजी मीफा 9 एमपीवी

संभावित लॉन्च: अगस्त 2025

संभावित प्राइस: 1 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)

एमजी मीफा 9 इलेक्ट्रिक एमपीवी कार को पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया था और इसे भारत में 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय माकेट में इसमें 90 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है, जिसकी फुल चार्ज में डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 595 किलोमीटर है। इसमें लेवल-2 एडीएएस, पावर्ड फ्रंट और सेकंड रो सीटें, ऑटो एसी, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर शामिल है।

एएमजी 4 ईवी

MG 4 EV Front Left Side

संभावित लॉन्च: दिसंबर 2025

संभावित प्राइस: 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

भारत में एमजी 4 ईवी को 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। मीफा 9 की तरह इसे भी ऑटो एक्सपो 2023 में पहली बार शोकेस किया गया था। एमजी 4 ईवी में 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस फोन चार्जिंग, और वी2एल (व्हीकल-टू-लोड) फंक्शनैलिटी दी गई है। इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं और इसकी फुल चार्ज में रेंज 450 किलोमीटर तक है।

एमजी एचएस एसयूवी

संभावित लॉन्च: घोषणा होनी बाकी

संभावित प्राइस: 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

एमजी मोटर्स 2025 में भारत में एचएस एसयूवी को भी लॉन्च कर सकती है, जो प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ मिलेगी। इसमें 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 162 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, और इसकी प्योर ईवी मोड में रेंज 52 किलोमीटर है। इसमें 10.1-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, मल्टी-स्पीकर साउंड सिस्टम, और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं।

एमजी एस्टर हाइब्रिड

MG Astor 2025

लॉन्च: घोषणा होनी बाकी

संभावित प्राइस: 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

एमजी एस्टर को 2025 में हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लॉन्च किया जा सकता है, हालांकि नए इंजन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी अभी सामने आनी बाकी है। वर्तमान में एमजी एस्टर कार में दो पेट्रोल इंजन: 140 पीएस 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 110 पीएस 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल का ऑप्शन दिया गया है। इसमें 10.1-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, वायरलेस फोन चार्जर, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।

2025 जीप कंपास

Jeep Compass

संभावित लॉन्च: घोषणा होनी बाकी

संभावित प्राइस: 19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

2025 में जीप कंपास एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर को नया अपडेट मिल सकता है। इसके इंजन में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं है, और अपडेट कंपास 172 पीएस/350 एनएम 2-लीटर डीजल इंजन में मिलेगी, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है, वर्तमान में इसकी प्राइस 18.99 लाख रुपये से 32.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

बीवाईडी एटो 2

संभावित लॉन्च: 17 जनवरी 2025

संभावित प्राइस: 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

चाइनीज कार कंपनी बीवाईडी एटो 2 एसयूवी को भारत में लॉन्च कर सकती है। इसका ग्लोबल डेब्यू 2025 की शुरूआत में होगा। भारत में एटो 2 को एटो 3 के नीचे पोजिशन किया जाएगा। इसमें 42.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जा सकता है और इसकी फुल चार्ज में डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 312 किलोमीटर होगी। इसमें 12.8-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, हीटेड और पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीटें, और लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर शामिल होंगे।

बीवाईडी सिलियन एसयूवी

संभावित लॉन्च: घोषणा होनी बाकी

संभावित प्राइस: 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

बीवाईडी 2025 में भारत में सिलियन इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को लॉन्च कर सकती है। इसमें सील सेडान वाले डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं और अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसका मुकाबला टेस्ला मॉडल वाय से है। सिलियन में 82.5 केडब्ल्यूएच और 91.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का विकल्प दिया गया है, और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 566 किलोमीटर तक है। इसमें 15.6-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और पावर्ड वेंटिलेटेड सीट जैसे फीचर दिए गए हैं।

वेव मोबिलिटी ईवा

Vayve Mobility EVA Front Left Side

संभावित लॉन्च: 17 जनवरी 2025

संभावित प्राइस: 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

भारत की पहली सोलर से चलने वाली इलेक्ट्रिक कार वेव ईवा 2025 में लॉन्च होगी। इसे जनवरी में आयोजित होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो में शोकेस किया जाएगा, और इसकी बुकिंग अगले महीने से शुरू होगी। वेव ईवा एक 2 सीटर क्वाडरसाइकिल है, जिसमें 14 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ 8.15 पीएस/40 एनएम पावर आउटपुट वाली एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इसकी फुल चार्ज में रेंज 250 किलोमीटर और टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटे है।

ऑडी क्यू6 ई-ट्रोन

Audi Q6 e-tron Front Left Side

संभावित लॉन्च: मार्च 2025

संभावित प्राइस: 1 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)

ऑडी 2025 की पहली तिमाही में क्यू6 ई-ट्रोन एसयूवी को भारत में लॉन्च कर सकती है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ये कार तीन वेरिएंट में उपलब्ध है और सभी वेरिएंट में 94.9 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। टॉप वेरिएंट में 515 पीएस पावर आउटपुट वाली ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जबकि बेस रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट में 326 पीएस पावर आउटपुट वाला सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दिया गया है। ऑडी क्यू6 ई-ट्रॉन 270 किलोवॉट की डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और इसकी फुल चार्ज में रेंज 641 किलोमीटर तक है।

ऑडी ए5

Audi A5 Front Left Side

संभावित लॉन्च: अगस्त 2025

संभावित प्राइस: 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में ऑडी ने ए4 लाइनअप को नई ए5 रेंज से रिप्लेस किया है, जिसे भारत में 2025 में सेडान अवतार में पेश किया जा सकता है। ए5 को कंपनी की नई डिजाइन थीम पर तैयार किया गया है और इसका केबिन पूरी तरह से नया है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसमें 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। डीजल इंजन के साथ एक माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है, और दोनों इंजन के साथ फ्रंट-व्हील-ड्राइव व ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन दिया गया है।

2025 बीएमडब्ल्यू एक्स3

BMW X3 2025 Front Left Side

संभावित लॉन्च: जनवरी 2025

संभावित प्राइस: 70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

बीएमडब्ल्यू 2025 की शुरूआत में चौथी जनरेशन एक्स3 एसयूवी को भारत में लॉन्च कर सकती है। इसमें पहली बार प्लग-इन हाइब्रिड इंजन, और अपडेट केबिन के साथ नई डिजाइन दी गई है। इसमें 14.9-इंच टचस्क्रीन, 3-जोन ऑटो एसी, और एडीएएस जैसे फीचर दिए गए हैं। इंजन की बात करें तो इसमें 2-लीटर पेट्रोल और 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड दी गई है।

बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज फेसलिफ्ट

BMW 2 Series 2025

संभावित लॉन्च: अप्रैल 2025

संभावित प्राइस: 46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

अंतरराष्ट्रीय मार्केट में बीएमडब्ल्यू ने 2025 2 सीरीज ग्रां कूपे से अक्टूबर 2024 में पर्दा उठाया था, और भारत में इसे 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। नई 2 सीरीज को कंपनी की नई डिजाइन थीम पर तैयार किया जाएगा, और इसमें नई किडनी ग्रिल मिलेगी। इसकी फीचर लिस्ट में वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक ग्लास रूफ, ड्यूल-जोन ऑटो एसी, और मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर शामिल होंगे। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इसमें कई इंजन ऑप्शन दिए गए हैं, हालांकि इसके भारतीय मॉडल के पावरट्रेन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

मर्सिडीज-बेंज ईक्यूई सेडान

संभावित लॉन्च: घोषणा होनी बाकी

संभावित प्राइस: 1 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)

मर्सिडीज-बेंज 2025 में भारत में ईक्यूई सेडान को लॉन्च कर सकती है। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह तीन वेरिएंट: ईक्यूई 350, ईक्यूई 350 4मैटिक, और ईक्यूई 500 4मैटिक में उपलब्ध है। पहले दो वेरिएंट में 288 पीएस इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जबकि ईक्यूई 500 में 402 पीएस ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इसमें एआर बेस्ड नेविगेशन सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जर, बर्मस्टर साउंड सिस्टम, और 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं।

हमें नीचे कमेंट में बताए आप इनमें से कौनसी कार का बेशब्री से इंतजार कर रहे हैं।

was this article helpful ?

मारुति ई vitara पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience