• English
  • Login / Register

2025 होंडा सिटी से ब्राजील में उठा पर्दा: इंडियन वर्जन से कितना अलग है इसका ये नया मॉडल,जानिए यहां

प्रकाशित: नवंबर 04, 2024 02:09 pm । भानुहोंडा सिटी

  • 248 Views
  • Write a कमेंट

2025 Honda City facelift unveiled in Brazil

  • 2025 होंडा सिटी फे​सलिफ्ट से ब्राजील में उठा पर्दा 
  • हॉरिजॉन्टल डिजाइन एलिमेंट्स के साथ अपडेटेड ग्रिल दी गई है इसमें 
  • व्हाइट और ब्लैक इंटीरियर थीम दी गई है सिटी के 2025 मॉडल में 
  • ड्युअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे नए फीचर्स मिलेंगे इसमें 
  • पहले की तरह 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का मिलेगा ऑप्शन

भारत में होंडा सिटी का मौजूदा मॉडल 2023 से बिक्री के लिए उपलब्ध है। हाल ही में इस कॉम्पैक्ट सेडान के अपडेटेड वर्जन से ब्राजील में पर्दा उठाया गया है जो कि भारत में 2025 तक लॉन्च की जा सकती है। इसमें हल्के फुल्के बदलाव किए गए हैं जिनमें नई ग्रिल और ऑटोमैटिक एसी और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे नए फीचर्स शामिल है। 2025 होंडा सिटी के मौजूदा मॉडल और 2025 मॉडल में कितना है अंतर,जानिए आगे:

ग्रिल हुई अपडेट,डिजाइन पहले जैसा

2025 Honda City will have a new grille design
2025 Honda City will have the same rear profile as the current-spec model

होंडा सिटी का अपडेटेड ब्राजीलियन मॉडल और इंडियन वर्जन का डिजाइन समान है मगर इनमें कुछ फर्क भी है। इसके ब्राजीलियन मॉडल में हॉरिजॉन्टल लाइन वाली ग्रिल दी गई है जबकि इसके इंडियन वर्जन में डायमंड शेप डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं। दोनों मॉडल्स में एक जैसी क्रोम बार दी गई है जो कि एलईडी हेडलाइट्स के साथ फ्रंट बंपर और फॉग लैंप हाउसिंग को कनेक्ट कर रही है। इसमें एक जैसे 16 इंच के ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स,एलईडी टेललाइट्स और स्लीक रियर बंपर भी दिया गया है।   

इंटीरियर थीम है अलग 

2025 Brazil-spec Honda City has a dual-tone white and black cabin theme

होंडा सिटी के मौजूदा इंडियन मॉडल में बैज और ब्लैक इंटीरियर थीम दी गई है जबकि इसके ब्राजीलियन मॉडल में व्हाइट और ब्लैक केबिन थीम दी गई है। इसके अलावा सिटी के ब्राजीलियन मॉडल में सीट्स के लिए व्हाइट लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है जबकि इंडियन मॉडल में बैज लैदरेट सीट्स दी गई है। 

नए फीचर्स और सेफ्टी 

2025 Brazil-spec Honda City will have an electronic parking brake

होंडा सिटी 2025 मॉडल में ड्युअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड फीचर दिया गया है। इसमें वायरलेस चार्जिंग पैड को अब गियर लिवर के पीछे रख दिया गया है और इसमें पहले जैसी ही 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। हालांकि, इसके वॉल्यूम कंट्रोल डायल और टच सेंसिटिव बटन इंडियन वर्जन से अलग है। इसके अलावा इन दोनों में सेमी डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर,रियर एसी वेंट्स,8 स्पीकर साउंड सिस्टम और सिंगल पेन सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

एक जैसे पावरट्रेन

इन दोनों मॉडल्स के पावरट्रेन ऑप्शन में कोई अंतर नहीं है। 2025 होंडा सिटी में पहले की तरह 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसका स्पेसिफिकेशल इस प्रकार से है:

स्पेसिफिकेशन 

1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 

पावर 

121 पीएस 

टॉर्क 

145 एनएम 

ट्रांसमिशन 

6-स्पीड एमटी, सीवीटी 

होंडा सिटी के इंडियन मॉडल में हाइब्रिड पावरट्रेन ऑप्शन भी दिया गया है जिसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ट्विन इलेक्ट्रिक मोटर का कंबाइंड आउटपुट 127 पीएस और 253 एनएम है। ये हाइब्रिड ऑप्शन होंडा सिटी के हाल ही में शोकेस किए गए ब्राजीलियन मॉडल में नहीं दिया गया है। हालांकि 2025 होंडा सिटी के इंडियन वर्जन में हाइब्रिड पावरट्रेन मिल सकता है। 

संभावित कीमत और मुकाबला

2025 Honda City

होंडा सिटी के ब्राजीलियन मॉडल को भारत में 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है जिसकी कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है। भारत में होंडा सिटी कार की कीमत 11.82 लाख रुपये से लेकर 16.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम,पैन-इंडिया) के बीच है। इसका मुकाबला  मारुति सुजुकी सियाज, हुंडई वरना, स्कोडा स्लाविया और फोक्सवैगन वर्टस से है।

यह भी देखेंः होंडा सिटी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा सिटी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience