• English
  • Login / Register

2013 से लेकर अब तक कितनी महंगी हुई है होंडा अमेज कार, जानिए यहां

प्रकाशित: दिसंबर 26, 2024 04:16 pm । स्तुतिहोंडा अमेज

  • 897 Views
  • Write a कमेंट

होंडा अमेज सेडान को 2013 से लेकर अब तक दो जनरेशन अपडेट मिल चुके हैं

Here’s How The Prices Of The Honda Amaze Have Gone Up Over The Years Since 2013

होंडा अमेज को नया जनरेशन अपडेट हाल ही में मिला है। इस गाड़ी का एक्सटीरियर व इंटीरियर पहले से एकदम नया है और इसमें एडवांस सेफ्टी सिस्टम समेत कई नए फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। भारत में होंडा अमेज कार को सबसे पहले 2013 में लॉन्च किया गया था, यह गाड़ी फिलहाल तीसरे जनरेशन अवतार में मौजूद है। नए अपडेट के साथ इसकी कीमतें भी पिछले कुछ सालों में बढ़ गई हैं। यह गाड़ी पहले से कितनी महंगी हुई है, डालेंगे इस पर एक नज़र :- 

2013 से लेकर अब तक की कीमतें  

मॉडल ईयर 

प्राइस 

फर्स्ट-जनरेशन होंडा अमेज 2013

4.99 लाख रुपए से 7.60 लाख रुपए 

फर्स्ट-जनरेशन होंडा अमेज फेसलिफ्ट 2016

5.30 लाख रुपए से 8.20 लाख रुपए 

सेकंड जनरेशन होंडा अमेज 2018

5.60 लाख रुपए से 9 लाख रुपए 

सेकंड जनरेशन होंडा अमेज फेसलिफ्ट 2021

6.32 लाख रुपए से 11.15 लाख रुपए 

थर्ड जनरेशन होंडा अमेज 2024 

8 लाख रुपए से 10.90 लाख रुपए 

सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार हैं 

पिछले कुछ सालों में होंडा अमेज की एंट्री-लेवल प्राइस 3 लाख रुपए बढ़ी है, जबकि 2021 में सेकंड जनरेशन अमेज फेसलिफ्ट की लॉन्चिंग के साथ इसके टॉप डीजल सीवीटी वेरिएंट की कीमत बढ़कर 11.15 लाख रुपए पहुंच गई थी। वहीं, 2024 होंडा अमेज के टॉप वेरिएंट की प्राइस 25,000 रुपए कम हुई है क्योंकि यह गाड़ी अब केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है। होंडा अमेज कार में 1.5-लीटर आई-डीटेक डीजल इंजन भी दिया गया था जो कि इसमें 2013 से उपलब्ध था, लेकिन 2023 में कड़े बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के चलते इसे बंद कर दिया गया था। 

यह भी पढ़ें : 2024 होंडा अमेज : सेडान कार का कौनसा वेरिएंट है सबसे बेस्ट? जानिए यहां

2024 होंडा अमेज फीचर

नई होंडा अमेज कार में बड़ी 8 इंच टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर और रियर वेंट के साथ ऑटो एसी जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें 6-स्पीकर साउंड सिस्टम, कीलेस एंट्री और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर भी मिलते हैं। होंडा नई अमेज कार में सिंगल-पेन सनरूफ फीचर भी दे सकती थी, जो कि इसके मुकाबले में मौजूद 2024 मारुति डिजायर में मिलता है।

सुरक्षा के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), रियर पार्किंग कैमरा और लेनवॉच कैमरा (होंडा सिटी जैसा) जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर मिलते हैं। 

2024 होंडा अमेज इंजन ऑप्शन

होंडा अमेज न्यू मॉडल में पुराना वाला 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं :-  

इंजन 

1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड 4-सिलेंडर 

पावर 

90 पीएस 

टॉर्क 

110 एनएम 

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी, 7-स्टेप सीवीटी 

सर्टिफाइड माइलेज 

18.65 किमी/लीटर (एमटी) / 19.46 किमी/लीटर (सीवीटी) 

सीवीटी - कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन 

कंपेरिजन  

तीसरी जनरेशन होंडा अमेज का मुकाबला हुंडई ऑरा, 2024 मारुति डिजायर और टाटा टिगॉर से है।  

was this article helpful ?

होंडा अमेज पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience