• English
  • Login / Register

2024 होंडा अमेज : सेडान कार का कौनसा वेरिएंट है सबसे बेस्ट? जानिए यहां

प्रकाशित: दिसंबर 26, 2024 12:13 pm । स्तुतिहोंडा अमेज

  • 534 Views
  • Write a कमेंट

तीसरी जनरेशन अमेज तीन वेरिएंट : वी, वीएक्स और जेडएक्स में उपलब्ध है

2024 होंडा अमेज भारत में लॉन्च हो चुकी है। इस सबकॉम्पेक्ट सेडान की डिज़ाइन पहले से एकदम नई है और इसमें कई प्रीमियम फीचर भी दिए गए हैं। नई होंडा अमेज कार तीन वेरिएंट : वी, वीएक्स और जेडएक्स में उपलब्ध है। होंडा अमेज न्यू मॉडल के कौनसे वेरिएंट को खरीदना है फायदे का सौदा? जानेंगे यहां :- 

हमारा एनालिसिस

  • वी : यह इसका एंट्री लेवल वेरिएंट है, लेकिन इसमें टचस्क्रीन, मैनुअल एसी, चार पावर विंडो और 6 एयरबैग्स जैसे जरूरी फीचर दिए गए हैं। इसमें सभी पावरट्रेन कॉम्बिनेशन मिलते हैं। 

  • वीएक्स : यह 2024 होंडा अमेज कार का सबसे बेस्ट वेरिएंट है क्योंकि इसमें टॉप वेरिएंट वाले सभी फीचर दिए गए हैं। इसमें केवल एडीएएस फीचर का अभाव है।  

  • जेडएक्स : यदि आपको एडीएएस सेफ्टी फीचर चाहिए तो इसे चुनें।  

2024 होंडा अमेज वीएक्स : क्या यह है इसका बेस्ट वेरिएंट?

हमारे एनालिसिस के अनुसार, नई अमेज कार का मिड-वेरिएंट वीएक्स सबसे अच्छा वैल्यू फॉर मनी वेरिएंट है। इसकी कीमत 9.10 लाख रुपए से 10 लाख रुपए (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इस वेरिएंट में ना केवल 8-इंच टचस्क्रीन और ऑटो एसी जैसे फीचर दिए गए हैं, बल्कि इसमें लेनवॉच कैमरा, रियरव्यू कैमरा, रियर डिफॉगर और ऑटो हेडलाइट जैसे फीचर भी मिलते हैं।  इसमें होंडा की कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमेटिक्स) और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम भी दिया गया है। हालांकि, इस वेरिएंट में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) का अभाव है।  

इंजन स्पेसिफिकेशन  

होंडा अमेज वीएक्स वेरिएंट के साथ मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन दिए गए हैं। इसके इंजन स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैं :-  

इंजन 

1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल 

पावर 

90 पीएस 

टॉर्क 

110 एनएम 

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी, सीवीटी 

सर्टिफाइड माइलेज 

18.65 किमी/लीटर (एमटी), 19.46 किमी/लीटर (सीवीटी) 

2024 होंडा अमेज वीएक्स : फीचर हाइलाइट   

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

कंफर्ट 

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 

फॉलो-मी-होम और लीड-मी-टू-कार फंक्शन के साथ ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट

एलईडी प्रोजेक्टर फॉग लाइट

एलईडी डीआरएल्स

एलईडी टेललाइट

शार्क-फिन एंटीना

कवर के साथ 15-इंच के सिल्वर अलॉय व्हील

बॉडी कलर्ड ओआरवीएम

ओआरवीएम-माउंटेड एलईडी टर्न इंडिकेटर्स

बॉडी कलर्ड डोर हैंडल

डुअल-टोन ब्लैक और बेज केबिन थीम

फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री 

कपहोल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

सभी सीटों के लिए हेडरेस्ट

इनसाइड डोर हैंडल के लिए मेटेलिक फिनिश

बूट लैंप


7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

कीलेस एंट्री

पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप

रियर वेंट के साथ ऑटो एसी

पीएम2.5 एयर फिल्टर

ऑल फोर पावर विंडो

हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

वायरलेस फोन चार्जर

पावर-फोल्डिंग ओवीआरएम्स

स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल

डे/नाइट आईआरवीएम

टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

पैडल शिफ्टर्स (केवल सीवीटी)

रिमोट इंजन स्टार्ट (सीवीटी)


8-इंच की टचस्क्रीन

कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमैटिक्स)

एलेक्सा कनेक्टिविटी

वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

6-स्पीकर साउंड सिस्टम


6 एयरबैग

ईबीडी के साथ एबीएस

इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

ट्रेक्शन कंट्रोल

हिल स्टार्ट असिस्ट

रियर पार्किंग सेंसर

लेनवॉच कैमरा

रियर व्यू कैमरा

रियर डीफॉगर

बर्गलर अलार्म

सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट

जैसा की आप टेबल में देख सकते हैं, 2024 होंडा अमेज कार के मिड-वेरिएंट वीएक्स में सभी महत्वपूर्ण एक्सटीरियर व इंटीरियर फीचर दिए गए हैं जिनमें ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, एलईडी प्रोजेक्टर फॉग लाइट, 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी शामिल हैं। इसके अलावा इसमें वायरलेस फोन चार्जर और 6-स्पीकर साउंड सिस्टम भी दिया गया है। सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, लेनवॉच कैमरा, रियर पार्किंग कैमरा और रियर डिफॉगर जैसे फीचर दिए गए हैं। 

निष्कर्ष 

होंडा अमेज के मिड-वेरिएंट वीएक्स की कीमत 9.10 लाख रुपए से 10 लाख रुपए के बीच है। इस प्राइस पॉइंट पर इसमें टॉप वेरिएंट जेडएक्स जैसे फीचर मिल पाते हैं। फर्क केवल इतना है कि इसमें टॉप वेरिएंट के मुकाबले 15-इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स, प्रीमियम क्रोम फिनिश्ड डोर हैंडल्स और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे फीचर नहीं दिए गए हैं। यदि आपके लिए गाड़ी में एडीएएस फीचर मायने नहीं रखता है तो नई अमेज के वीएक्स वेरिएंट को चुनना बेस्ट रहेगा।  

यह भी पढ़ें : होंडा अमेज ऑन रोड प्राइस 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

होंडा अमेज पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience