• English
  • Login / Register

होंडा अमेज vs मारुति डिजायर : कौनसी सब-4 मीटर सेडान देती है ज्यादा बेहतर परफॉरमेंस, जानिए यहां

प्रकाशित: दिसंबर 27, 2024 01:39 pm । स्तुतिहोंडा अमेज

  • 1.5K Views
  • Write a कमेंट

नई होंडा अमेज कार में 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जबकि मारुति डिजायर में नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर इंजन मिलता है

Maruti Dzire vs Honda Amaze: Real World Performance Compared

न्यू जनरेशन होंडा अमेज और मारुति डिजायर भारत में लॉन्च हो चुकी है। इन दोनों कारों ने सब-4 मीटर सेडान सेगमेंट में कम्पटीशन को बढ़ा दिया है।  इन सेडान कारों को शानदार ड्राइविंग एक्सपीरिएंस देने के लिए जाना जाता है। इनमें से कौनसी सब-4 मीटर सेडान कार को खरीदना होगी बेहतर चॉइस, जानेंगे इसके बारे में आगे :-  

हाल ही में हमनें नई अमेज और डिजायर को चलाकर देखा। इनमें से कौनसी कार देती है ज्यादा बेहतर परफॉरमेंस, यह जानने से पहले नजर डालते हैं इन दोनों कारों के इंजन स्पेसिफिकेशन पर :- 

होंडा अमेज vs मारुति डिजायर : इंजन ऑप्शन 

Honda Amaze 1.2-litre engine

 

2024 होंडा अमेज 

2024 मारुति डिजायर 

इंजन 

1.2-लीटर 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 

1.2-लीटर 3-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 

1.2- लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल + सीएनजी  

पावर 

90 पीएस 

82 पीएस 

70 पीएस 

टॉर्क 

110 एनएम 

112  एनएम 

102 एनएम 

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी, 7-स्टेप सीवीटी*

5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी^

5-स्पीड एमटी 

माइलेज 

18.65 किमी/लीटर (एमटी) / 19.46 (सीवीटी)

24.79 किमी/लीटर (एमटी)/ 25.71 किमी/लीटर (एटी)

33.75 किमी/किलोग्राम

*सीवीटी - कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन

^एएमटी = ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन  

New Maruti Dzire new 1.2-litre 3-cylinder naturally aspirated petrol engine

नई होंडा अमेज और मारुति डिजायर कार में एक जैसे पेट्रोल इंजन दिए गए हैं, लेकिन इनके सिलेंडर का कॉन्फिगरेशन अलग है। डिजायर में 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जबकि अमेज में 4-सिलेंडर यूनिट मिलती है।  

मारुति डिजायर में पेट्रोल + सीएनजी ऑप्शन भी दिया गया है जो अमेज कार के साथ नहीं मिलता है। अमेज के मुकाबले नई डिजायर कार मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 6.75 किमी/लीटर ज्यादा और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ 3.75 किमी/लीटर ज्यादा का माइलेज देती है। 

होंडा अमेज vs मारुति डिजायर : रियल वर्ल्ड परफॉरमेंस टेस्ट  

Honda Amaze

रियल-वर्ल्ड परफॉरमेंस की बात करें तो होंडा अमेज कार अपने स्मूद और रिफाइंड 4-सिलेंडर इंजन के साथ ऑन-रोड काफी इम्प्रेस करती है। यह गाड़ी उन लोगों के लिए अच्छी है जो रिलैक्स ड्राइविंग पसंद करते हैं। सिटी ड्राइविंग के दौरान इस गाड़ी के साथ पावर की कमी बिलकुल महसूस नहीं होती। हालांकि, हाइवे पर हमें यह गाड़ी थोड़ी स्लो लगती है। मैनुअल वेरिएंट के मुकाबले इसका स्मूद सीवीटी ऑप्शन सिटी और हाइवे ड्राइव के लिए ज्यादा बेहतर साबित होता है। 

New Maruti Dzire

जबकि, मारुति डिजायर कार में नया 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो सिटी ड्राइविंग के दौरान काफी रेस्पॉन्सिव लगता है।  हालांकि, हाइवे पर ओवरटेकिंग के दौरान हमें इसके साथ थोड़ी मेहनत करने की जरूरत पड़ी और इसके इंजन का रिफाइनमेंट लेवल भी कम लगा। डिजायर के मैनुअल वेरिएंट में लगा क्लच काफी हल्का है जिससे ट्रैफिक में ड्राइव करना आसान रहता है। यह गाड़ी अच्छी माइलेज भी देती है। जबकि, इसका एएमटी वेरिएंट थोड़ा कम एंगेजिंग लगता है।   

यह भी पढ़ें : 2013 से लेकर अब तक कितनी महंगी हुई है होंडा अमेज कार, जानिए यहां 

यह दोनों सेडान कारें अलग-अलग राइड कंफर्ट देती हैं। अमेज के सस्पेंशन काफी सॉफ्ट हैं जिससे यह कम स्पीड पर स्पीड ब्रेकर और गड्ढों के झटकों को आसानी से एब्जॉर्ब कर लेती है। हालांकि, तेज स्पीड पर केबिन के अंदर बैठे पैसेंजर को वर्टिकल मूवमेंट काफी महसूस होता है। इसका स्टीयरिंग व्हील थोड़ा भारी है जिससे यह गाड़ी हाइवे पर स्टेबल लगती है, लेकिन टाइट स्पेस में इसे इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल लगता है।

New Maruti Dzire

जबकि, डिज़ायर का सस्पेंशन सेटअप काफी बेलेंस्ड है। यह गाड़ी स्मूद और टूटी-फूटी सड़कों दोनों पर स्टेबल लगती है। डिजायर की हैंडलिंग क्वालिटी भी काफी अच्छी है, ऐसे में इसके साथ टर्न आसानी से लिया जा सकता है।  यह गाड़ी उन लोगों के लिए अच्छी है जो फन-टू ड्राइव कार चाहते हैं और जिनके लिए कंफर्ट के साथ-साथ अच्छी माइलेज ज्यादा महत्व रखती है।  

निष्कर्ष 

अमेज कार अपने स्मूद इंजन और कंफर्टेबल सस्पेंशन सेटअप के साथ रिलैक्स ड्राइविंग एक्सपीरिएंस देती है। जबकि, डिजायर उन लोगों के लिए अच्छी है जो फन-टू ड्राइव कार चाहते हैं और जिनके लिए कंफर्ट के साथ-साथ अच्छी माइलेज ज्यादा महत्व रखती है।  

प्राइस व कंपेरिजन 

होंडा अमेज की कीमत 8 लाख रुपए से 10.90 लाख रुपए के बीच है, जबकि मारुति डिजायर की प्राइस 6.79 लाख रुपए से शुरू होकर 10.14 लाख रुपए तक (सभी कीमतें एक्स-शोरूम पैन इंडिया) जाती है। इन दोनों सबकॉम्पेक्ट सेडान कार का मुकाबला हुंडई ऑरा और टाटा टिगॉर से है।

 

was this article helpful ?

होंडा अमेज पर अपना कमेंट लिखें

3 कमेंट्स
1
S
shankaregowda
Dec 29, 2024, 4:13:38 PM

Compering Amege.best

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    Y
    y s a n murthy
    Dec 28, 2024, 5:52:21 PM

    Always it should be kept in mind while comparing the middle class cars is mileage. Other things are secondary so many middle class customers prefer swift dezire. Moreover the availablity of workshops

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      J
      jahangir lone
      Dec 27, 2024, 7:46:03 PM

      Amaze is my favourite car but unfortunately I don't have money to buy a Honda Amaze car. Always my dream to have a Honda Amaze car

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply

        explore similar कारें

        कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

        नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

        ट्रेंडिंग सेडान कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience