पिछले सप्ताह क्या रहा ऑटो सेक्टर में खास, पढ़िए टॉप 6 कार न्यूज
महिंद्रा थार एएक्स बेस मॉडल: महिंद्रा जल्द ही अपनी आईकोनिक थार का न्यू जनरेशन मॉडल लॉन्च करने वाली है। हाल ही में नई थार का बेस मॉडल कैमरे में कैद हुआ है। एएक्स वेरिएंट में केवल डीजल इंजन दिया गया है। इस वेरिएंट में एडवेंचर राइडिंग के लिए ऑल-व्हील-ड्राइव की सुविधा भी दी गई है।
फोर्ड एंडेवर स्पेशल एडिशन: फोर्ड ने इसी सप्ताह एंडेवर स्पोर्ट को लॉन्च किया है। यह एंडेवर का एक स्पेशल एडिशन वेरिएंट है, जिसे टोयोटा फॉर्च्यूनर टीआरडी एडिशन की टक्कर में पेश किया गया है। फोर्ड एंडेवर स्पोर्ट को टॉप मॉडल टाइटेनियम प्लस एटी 4x4 पर तैयार किया गया है, इसमें कुछ कॉस्मैटिक अपडेट भी हुए हैं।
एमजी ग्लॉस्टर बुकिंग: एमजी ने अपनी फुल साइज एसयूवी कार ग्लॉस्टर की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है, इच्छुक ग्राहक इस कार को एक लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। कंपनी ने हाल ही में इसके प्रोडक्शन मॉडल से भी पर्दा उठाया है।
टोयोटा अर्बन क्रूजर: टोयोटा ने मारुति विटारा ब्रेजा पर बेस्ड अर्बन क्रूजर को लॉन्च कर दिया है। इसे टोयोटा-मारुति पार्टनरशिप के तहत लॉन्च किया गया है और यह इस पार्टनरशिप का दूसरा प्रोडक्ट है। इसके फ्रंट डिजाइन को छोड़कर यह हूबहू विटारा ब्रेजा जैसी है।
टाटा अल्ट्रोज टर्बो वेरिएंट: टाटा ने इस साल जनवरी में अपनी पहली प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रोज को लॉन्च किया था। अभी यह कार नैचुरली एस्पेरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती है लेकिन जल्द ही कंपनी इसमें पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी शामिल करने वाली है। यहां देखिए टाटा अल्ट्रोज टर्बो की वेरिएंट लिस्ट और इसके लिए स्टैंडर्ड वेरिएंट से कितने रूपये देने होंगे ज्यादा।
किया सोनेट जीटी लाइन ऑटोमैटिक प्राइस: किया सोनेट को बीते सप्ताह भारत में लॉन्च किया गया था। उस दौरान कंपनी ने इसके टॉप रेंज मॉडल जीटी लाइन ऑटोमैटिक को छोड़कर सभी वेरिएंट की प्राइस का खुलासा कर दिया था। हाल ही में कंपनी ने इसके टॉप मॉडल जीटीएक्स प्लस ऑटोमैटिक की कीमत की जानकारी भी साझा की है।